इस फोन पर मिल रही तोडू डील, खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन

इस फोन पर मिल रही तोडू डील, खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन

iQOO ने हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने नए iQOO Z9s Pro 5G को पेश किया था। यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और अभी इस पर अच्छी-खासी डील चल रही है। इसमें आपको 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाएंगे। इसके अलावा बड़ी बैटरी से लेकर दमदार परफ़ॉर्मेंस तक किसी भी मामले में यह कम नहीं है। अगर आप इस गेमिंग फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी आप इसे काफी सस्ते में अपना बना सकते हैं। वो कैसे? आइए मैं बताती हूँ।

iQOO Z9s Pro 5G Amazon Offer

वैसे तो अमेज़न पर इस हैंडसेट की शुरुआती MRP 29,999 रुपए है, लेकिन अभी यह 17 प्रतिशत छूट के साथ 24,999 रुपए में लिस्टेड है। इतना ही नहीं, चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर आप 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत भी कंपनी 23,500 रुपए तक की भारी बचत करने का मौका दे रही है। इस डिवाइस को Flamboyant Orange और Luxe Marble के दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। यहाँ से खरीदें!

iQOO Z9s Pro Specifications

iQOO Z9s Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5500mAh की बैटरी लगाई गई है जो 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। यह फनटच ओएस 14 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। आखिर में फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony AI कैमरा मिलता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि बाजार में ऐसे कई दूसरे फोन्स मौजूद हैं जो iQOO से कम या बराबर कीमत में स्पेक्स और फीचर्स के मामले में इसे कांटे की टक्कर देते हैं। इसलिए आपको Z9s Pro को खरीदने से पहले इसके कुछ ऑल्टरनेटिव फोन्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

iQOO Z9s Pro 5G Top 5 Alternatives

realme NARZO 70 Pro 5G

यह स्मार्टफोन 6.7-इंच की अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन एक डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है। इस प्रोसेसर को 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Realme NARZO 70 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी केवल 19 मिनट में 1-50% तक चार्ज हो सकती है।

एयर जेस्चर्स फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल फोन के सभी आवश्यक काम डिवाइस को छूए बिना ही कर सकते हैं। शॉर्ट वीडियोज़, फ़ोटो एल्बम, सोशल मीडिया और अन्य को स्वाइप करना – यह सबकुछ केवल आपके हाथ के इशारे से ही हो जाएगा।

Samsung Galaxy M35 5G

यह स्मार्टफोन एक 6.2-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह डिस्प्ले 1000 निट्स तक ब्राइट हो सकती है। हैंडसेट एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर से लैस है जो 5nm प्रोसेस पर बना है। इमेजिंग के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और एक 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 6000mAh की बैटरी लगाई गई है जो सैमसंग के अनुसार पूरे दिन चल सकती है। यह स्मार्टफोन सैमसंग वॉलेट के Tap & Pay फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Poco X6 Pro 5G

इसके बाद आता है Poco X6 Pro, जो 25000 रुपए के अंदर बेस्ट गेमिंग फोन्स में से एक है। इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं। यह फन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है जो गेमिंग के लिए शानदार है। यह एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑप्टिक्स के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64MP OIS लेंस शामिल है। यह कई सारी लाइटिंग कंडीशंस में बढ़िया तस्वीरें लेता है।

Poco X6 Pro 5G

OnePlus Nord CE 4

इस वनप्लस फोन को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। अब बात करें कैमरा विभाग की तो यह फोन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। यह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix GT 20 Pro

लिस्ट का आखिरी फोन इनफिनिक्स की ओर से है जो 6.78-इंच फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टिमेट चिपसेट पर चलता है जिसे Mali G610-MC6 चिपसेट के साथ पेयर किया गया है। यह लेटेस्ट हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन इनफिनिक्स के अपने XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। कम्पनी इस फोन के साथ 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और एक अतिरिक्त साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo