iQOO Z9s Pro 5G VS Realme 13 Pro 5G: कौन सा फोन काम प्राइस में बेस्ट, देखें डिटेल्स

Updated on 26-Aug-2024

अगर एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है। iQOO का किफायती iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन बाजार में आ चुका है। हालांकि इस फोन के साथ ही एक अन्य फोन भी बाजार में पहले से ही जो लगभग लगभग इसी कीमत और ऐसे ही स्पेक्स के साथ आता है, यहाँ मैं Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन की बात कर रहा हूँ, आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, यहाँ आपको दोनों फोन्स की कीमत स्पेक्स, कैमरा, परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना देखने को मिलने वाली है।

iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: डिस्प्ले और डिजाइन

iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन में वेगन लेदर डिजाइन मिलता है, इसके अलावा फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है। इसके अलावा Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में भी आपको वेगन लेदर और ग्लास पैनल दोनों नहीं मॉडल मिलते हैं। यह फोन IP65 रेटिंग से लैस है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा फोन में Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।

डिस्प्ले की बात करते हुए, आपको जानकारी दे देते है कि iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फोन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved ProXDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है।

iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो Sony IMX 882 सेन्सर है, यह OIS से लैस है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, इस फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है।

दूसरी ओर Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो Sony LYT 600 सेन्सर है, इसमें OIS सपोर्ट भी शामिल है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। iQOO फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा है, इसके अलावा Realme Phone में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में मल्टीटासकिंग और दमदार परफॉरमेंस के लिए क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा Realme 13 pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन परफॉरमेंस के मामले में कुछ कम है। दोनों ही फोन्स को अलग अलग UI पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।

बैटरी को देखते हैं तो iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर नजर आता है। इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करती है, इसके अलावा Realme 13 Pro स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: प्राइस की तुलना

iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये में मिलता है, इसके अलावा Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन को 26,999 रुपये में मिलता है।

iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: डिस्प्ले और डिजाइन
विशेषता iQOO Z9s Pro Realme 13 Pro 5G
डिजाइन वेगन लेदर, IP64 रेटिंग वेगन लेदर/ग्लास पैनल, IP65 रेटिंग, Gorilla Glass 7i
डिस्प्ले 6.77-इंच 3D Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस 6.7-इंच Curved ProXDR AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस
iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: कैमरा की तुलना
विशेषता iQOO Z9s Pro Realme 13 Pro 5G
रियर कैमरा 50MP (Sony IMX 882, OIS), 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ 50MP (Sony LYT 600, OIS), 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा 16MP 32MP
iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना
विशेषता iQOO Z9s Pro Realme 13 Pro 5G
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Snapdragon 7s Gen 2
बैटरी 5500mAh, 80W चार्जिंग 5200mAh, 45W चार्जिंग
iQOO Z9s Pro VS Realme 13 Pro 5G: प्राइस की तुलना
मॉडल कीमत
iQOO Z9s Pro ₹24,999
Realme 13 Pro 5G ₹26,999
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :