iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: कौन सा है सबसे तगड़ा बजट 5G फोन

Updated on 11-Nov-2024
HIGHLIGHTS

अगर आप सस्ते में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं, तो इन दो फोन्स की तुलना देख लें।

Infinix Phone में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

वहीं, iQOO का फोन डुअल कैमरा से लैस है।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो देखने में खूबसूरत होने के साथ साथ धांसू स्पेक्स और फीचर के साथ आता हो? इसके अलावा अगर आप 30,000 रुपये के बजट में एक सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस समय एकदम सही जगह पर हैं। असल में आप हेडिंग देखकर समझ गए होंगे कि हम कौन से दो फोन्स की तुलना आज करने वाले हैं। यह दोनों ही सस्ते बजट में आने वाले बेस्ट 5G फोन हैं। इन दोनों ही फोन्स में यूनीक डिजाइन के साथ साथ पावरफुल स्पेक्स भी आपको दिए जा रहे हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि इन दोनों iQOO और Infinix Phones में से आपके लिए सस्ते में एक बेस्ट 5G Phone कौन सा होने वाला है। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते हैं, हालांकि आपको शुरुआत में ही बात देते हैं कि यह तुलना दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस के बीच होने वाली है।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: डिस्प्ले और डिजाइन की तुलना

दोनों ही फोन्स में आपको प्रीमियम डिजाइन मिलता है, और सस्ते में इस तरह के 5G Phone मिलना आजकल के प्रतिस्पर्धी बाजार में एक आसान काम हो सकता है लेकिन बढ़िया और प्रीमियम दिखने वाला डिजाइन और इसके साथ सुपर से ऊपर वाले स्पेक्स आपको कुछ ही फोन्स में मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo V40 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा खरीदने का ऐसा मौका

यहाँ आपको बताते चलें कि Infinix ZERO 40 5G स्मार्टफोन में Polycarbonate Back मिलती है, हालांकि, यह मैट जैसी नजर आती है लेकिन इसके बाद भी यह काफी ग्लॉसी है। iQOO Z9s Pro ओ देखते हैं तो यह बेहद ही शानदार डिजाइन से लैस है। इस फोन में आपको लेदर बैक के साथ Luxe Marble Shades मिलती हैं। आपको यहाँ बताते चलें कि iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में आपको IP64 रेटिंग मिलती है। वहीं Infinix का यह सस्ता फोन IP54 रेटिंग से लैस है।

डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि Infinix के फोन में एक 6.78-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसके अलावा इसमें 1300 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। वहीं दूसरी ओर iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन भी सस्ता फोन होने के साथ साथ 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिवाइस 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: कैमरा की तुलना

कैमरा की चर्चा आते ही सभी के मन खुशी से झूम उठते हैं, असल में इंडिया में लगभग सभी लोग एक बेस्ट कैमरा फोन को खरीदना चाहते हैं। ऐसे में यह दोनों फोन्स आपको कैसा कैमरा ऑफर करते हैं, आइए जानते है। Infinix ZERO 40 5G स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 108MP का Primary Camera है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर आपको दिया जा रहा है।

दूसरी ओर, iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का Primary Camera मिल रहा है, यह आपको 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा के सपोर्ट के साथ फोन में नजर आने वाला है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स के फ्रन्ट पर आपको क्रमश: 50MP और 16MP सेल्फ़ी कैमरा सेटअप मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e क्यों खरीदना चाहिए, इन 4 पॉइंट्स में समझें

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: बैटरी और परफॉरमेंस की तुलना

Infinix के फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 12GB तक रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है। दूसरी ओर iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को आप क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर पर खरीद सकते हैं। इस फोन में भी आपको 12GB की रैम और 256GB तक स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: प्राइस की तुलना

Infinix के फोन को आप सस्ते दाम में यानि 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 27,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में खरीद सकते हैं, इसके अलावा iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

iQOO Z9s Pro 5G और Infinix ZERO 40 5G दोनों ही प्रीमियम डिज़ाइन और दमदार स्पेक्स के साथ आते हैं। अगर आप शानदार डिज़ाइन और IP रेटिंग में थोड़ा और सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, तो iQOO Z9s Pro एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट में Infinix ZERO 40 5G थोड़ा आगे है, जो आपको 144Hz रिफ्रेश रेट और बेहतर ब्राइटनेस देता है।

iQOO Z9s Pro 5G Vs Infinix ZERO 40 5G: स्पेसिफिकेशन तुलना
स्पेसिफिकेशन iQOO Z9s Pro 5G Infinix ZERO 40 5G
डिज़ाइन लेदर बैक, Luxe Marble Shades, IP64 रेटिंग Polycarbonate Back, ग्लॉसी फिनिश, IP54 रेटिंग
डिस्प्ले 6.77-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स 6.78-इंच pOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स
प्राइमरी कैमरा 50MP + 8MP अल्ट्रावाइड 108MP + 50MP अल्ट्रावाइड + 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा 50MP 16MP
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 MediaTek Dimensity 8200 Ultimate
रैम 8GB / 12GB 12GB
स्टोरेज 128GB / 256GB 256GB / 512GB
बैटरी 5000mAh, 66W फास्ट चार्जिंग 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
कीमत ₹24,999 (8GB/128GB) ₹27,999 (12GB/256GB)

कैमरे की बात करें तो Infinix ZERO 40 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा है, जो बड़े फोटोग्राफी शौकिनों के लिए आकर्षक हो सकता है, जबकि iQOO Z9s Pro में 50MP कैमरा है, जो अच्छे फोटो क्वालिटी के साथ आता है। परफॉरमेंस को देखें तो दोनों फोन में काफी मजबूत प्रोसेसर हैं, लेकिन Infinix में Dimensity 8200 Ultimate और 12GB रैम के साथ थोड़ा अधिक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। अब आप अपने अनुसार, यानि अपनी जरूरत के हिसाब से देख सकते हैं कि प्राइस और स्पेक्स के मामले में आपको कौन सा फोन बेस्ट लगा।

यह भी पढ़ें: November 2024 में खरीदने के लिए 5 Best Redmi Phones, देखें प्राइस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :