iQOO Z9s Series में अभी तक iQOO Z9, iQOO Z9 Lite और iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन्स शामिल थे। हालांकि अब इस फोन सीरीज में Vivo के सब-ब्रांड iQOO की ओ से दो नए फोन्स को जोड़ दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी ने भारत में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन्स में काफी समानता है इसके अलावा दोनों ही फोन्स में काफी अंतर भी नजर आते हैं। आइए 10 Points में जानते है कि इन फोन्स में आपको क्या क्या मिलता है।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की खासियत 10 पॉइंट्स में जानें!
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स में 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 6.7-इंच की स्क्रीन है। दोनों ही फोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
इसके अलावा iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, वहीं iQOO Z9s में 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
iQOO Z9s स्मार्टफोन में एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसके अलावा इसमें Aura Light LED भी मिलती है, ऐसा कुछ Vivo V40 Series में भी देखने को मिला था।
इसके अलावा iQOO Z9s Pro संरतफोन में एक squircle island मिलता है जिसे पहले भी iQOO 12 में देखा जा चुका है।
दोनों ही फोन्स सेगमेंट में सबसे स्लिम फोन्स के तौर पर लॉन्च हुए हैं जो Curved Screen से लैस है। iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स केवल और केवल 0.749mm के ही हैं। यह वाकई पतले हैं।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन्स में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा में 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है जो OIS सपोर्ट से लैस है।
iQOO Z9s में 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है और iQOO Z9s Pro में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में AI Erase, AI Photo Enhance Feature और 4K video क्षमता भी मिलती है।
iQOO Z9s स्मार्टफोन में DImensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
फोन्स में VC Liquid Cooling System भी मिलता है। इसके लव 5500mAh की बैटरी मिलती है। iQOO Z9s में यह बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग और Z9s Pro में यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
दोनों फोन्स FuntouchOS पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश हुए हैं, और इनमें 2 साल का OS अपडेट मिलता है।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro का इंडिया प्राइस
iQOO Z9s स्मार्टफोन को Onyx Green और Titanium Matte कलर में पेश किया गया है, हालांकि iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन को Flamboyant Orange और Luxe Marble Shades में पेश किया गया है। iQOO Z9s स्मार्टफोन का प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लाइ 19,999 रुपये है। इसक फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 21,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 23,999 रुपये में मिलता है।
iQOO Z9s Pro का इंडिया प्राइस
iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। iQOO Z9s Pro का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 26,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन का एक 16GB रैम मॉडल भी है जो 256GB स्टॉरिज मॉडल में 28,999 रुपये में मिलता है।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की सेल डिटेल्स और बैंक ऑफर
दोनों ही स्मार्टफोन्स को आप Amazon India से खरीद पाएंगे। iQOO Z9s स्मार्टफोन को 29 अगस्त को खरीदने के लिए लाया जाने वाला है, इसके अलावा iQOO Z9s Pro संरफोन को 23 अगस्त से ही खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। फोन्स पर HDFC Bank की ओर से 3000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है। अगर आप इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं।