iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, एक-दूसरे को देते हैं सीधी टक्कर, देखें तुलना

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, एक-दूसरे को देते हैं सीधी टक्कर, देखें तुलना

iQOO Z9s 5G को हाल ही में कर्व्ड डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC के साथ भारत में 25000 रुपए के सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Moto G85 5G को सीधी टक्कर देता है, जो एक कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। अब इन दोनों में से कौन बेहतर है, यह जानने के लिए और अपने लिए उचित विकल्प चुनने में आपकी मदद करने के लिए हम इन दोनों डिवाइसेज की तुलना कर रहे हैं।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: डिजाइन

iQOO डिवाइस को टाइटेनियम मैट (7.5mm मोटाई और 180 ग्राम वज़न) और ऑनिक्स ग्रीन (7.49mm मोटाई और 182 ग्राम वज़न) में खरीदा जा सकता है। इसके रियर पैनल पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे वर्टिकल रखा गया है। यह फोन धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64-रेटेड है।

वहीं दूसरी ओर Moto G85 कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसकी मोटाई 7.91mm और वज़न 185 ग्राम है। मोटोरोला ने इस डिवाइस को थोड़े उठे हुए वर्टिकली अलाइन्ड कैमरों से लैस किया है। फोन के बैक पर वीगन लेदर फिनिश और IP52 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ पानी से सुरक्षा करने वाला डिजाइन दिया गया है।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: डिस्प्ले

iQOO Z9s में 6.77-इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस डिस्प्ले में 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 387 PPI, 2160Hz PWM डिमिंग, 93.13 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ और वेट टच सपोर्ट भी मिलता है।

इसी बीच, Moto G85 एक 6.67-इंच 3D कर्व्ड 10-बिट pOLED डिस्प्ले से लैस है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट, SGS ब्लू लाइट, SGS लो मोशन ब्लर और डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित किया गया है।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: परफ़ॉर्मेंस

iQOO Z9s स्मार्टफोन 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 SoC से लैस है जिसे LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और वर्चुअल रैम (12GB तक) के साथ पेयर किया गया है। इस चिपसेट में चार कॉर्टेक्स ए78 कोर्स, चार कॉर्टेक्स ए55 कोर्स और Mali G615 MP2 GPU दिया गया है।

इसकी तुलना में Moto G85 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। यह चिपसेट 6nm प्रक्रिया पर बना है जिसे आईकू फोन की तरह LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और वर्चुअल रैम (12GB तक) के साथ पेयर किया गया है। क्वालकॉम ने अपने इस चिपसेट को दो कॉर्टेक्स ए78 कोर्स, छह कॉर्टेक्स ए55 कोर्स और Adreno 619 GPU से लैस किया है।

Moto G84 5G

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: सॉफ्टवेयर

आईकू हैंडसेट फनटच ओएस 14 के साथ आता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। इसे दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे। आईकू ने अपने स्मार्टफोन को ऐप रिटेनर, स्प्लिट स्क्रीन मिनी विंडो और अन्य से लैस किया है।

जबकि मोटोरोला फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित My UX पर चलता है। इसे दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स का सपोर्ट मिलता है। मोटोरोला ने भी अपने स्मार्टफोन में मोटो सिक्योर, मोटो जेस्चर्स, स्मार्ट कनेक्ट और अन्य जैसे फीचर्स दिए हैं।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Z9s 5G एक f/1.79 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ सेकंडरी 2MP बोकेह कैमरा और एक स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ आता है। सेल्फ़ी लेने के लिए आईकू ने इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP स्नैपर दिया है।

इसके अलावा, Moto G85 में f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ एक सेकंडरी 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। सेल्फ़ी के लिए इस डिवाइस में f/2.4 अपर्चर के साथ 32MP फ्रन्ट शॉटर मिलता है।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: बैटरी और चार्जिंग

iQOO Z9s को पॉवर देने वाली एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 44W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 30 मिनटों में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

वहीं दूसरी ओर, Moto G85 में थोड़ी छोटी 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQOO Z9s 5G

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: प्राइस

आईकू फोन की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपए है। जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 21,999 रुपए में और 12GB + 256GB मॉडल 23,999 रुपए में आता है। इस फोन को अमेज़न और आईकू इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।

इसके बाद, मोटोरोला डिवाइस को 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल 19,999 रुपए में आता है। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iQOO Z9s 5G vs Moto G85 5G: निष्कर्ष

iQOO Z9s 5G अपने नए मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ बेहतर परफ़ॉर्मेंस ऑफर करता है और यह गेमिंग-केंद्रित फीचर्स के साथ भी आता है। इसके फीचर्स में एक 4D गेम वाइब्रेशन, अल्ट्रा गेम मोड, मोशन कंट्रोल और अन्य शामिल हैं। इस स्मार्टफोन को एक पतला और हल्का डिजाइन (बड़ी बैटरी के बावजूद) दिया गया है और इसमें कई एआई सपोर्ट वाले कैमरा फीचर्स शामिल हैं।

इसकी तुलना में, Moto G85 5G को खरीदने की सलाह उन लोगों को दी जाती है जो एक अल्ट्रावाइड कैमरा, एक बड़ा सेल्फ़ी कैमरा और एक क्लीन यूआई अनुभव को प्राथमिकता देते हैं। इसे ज्यादा टिकाऊपन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है और यह आईकू की तुलना में थोड़ा सस्ता भी है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo