कुछ ही मिनटों में शुरू हो रही नए नवेले iQOO Z9s की पहली सेल, ये फोन्स देते हैं कांटे की टक्कर

कुछ ही मिनटों में शुरू हो रही नए नवेले iQOO Z9s की पहली सेल, ये फोन्स देते हैं कांटे की टक्कर
HIGHLIGHTS

नया लॉन्च हुआ iQOO Z9s आज अपनी पहली सेल में जाने वाला है।

iQOO Z9s की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपए से शुरू होती है।

यह आईकू हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर चलता है।

iQOO ने पिछले हफ्ते अपनी Z9 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जिसमें iQOO Z9s और Z9s Pro मॉडल्स शामिल हैं। Z9s Pro पहले से भी खरीदने के लिए उपलब्ध है, और Z9s आज अपनी पहली सेल में जाने वाला है। यह स्मार्टफोन अपने स्टाइलिश डिजाइन और आकर्षक कैमरों के साथ तगड़ा मिड-रेंज प्रतिस्पर्धी है। इसी के साथ अपने परफ़ॉर्मेंस-केंद्रित डिवाइसेज के लिए जाना जाने वाला iQOO अपने Z9s के साथ भी प्रतिस्पर्धी कीमत पर प्रीमियम फीचर्स लेकर आया है। इसलिए यहाँ हम इसकी कीमत, सेल डिटेल्स और स्पेक्स के साथ-साथ टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स के बारे में भी बताने वाले हैं, ताकि आप अपनी पसंद और जरूरतों के अनुसार अपने लिए एक सही डिवाइस चुन सकें।

iQOO Z9s 5G Price, Sale Details

iQOO Z9s की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 256GB मॉडल 8GB रैम के साथ 21,999 रुपए में आता है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन को 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया और आईकू इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। यह Onyx Green और titanium Matte कलर ऑप्शंस में आता है।

बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो ICICI बैंक और HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ग्राहक 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही, कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए चुनिंदा बैंकों पर 6 महीनों तक के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी ऑफर कर रही है। ग्राहक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या 2000 रुपए के एक्सचेंज बोनस के बीच किसी भी एक को चुन सकते हैं।

iQOO Z9s 5G Specifications

Z9s 5G में एक कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है। डिस्प्ले का साइज़ 6.67 इंच है और यह FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह आईकू हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर चलता है। सॉफ्टवेयर के लिए iQOO Z9s एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट्स/बोकेह शॉट्स के लिए एक 2MP सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह एक 16MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। आखिर में डिवाइस एक 5500mAh की बैटरी ऑफर करता है और यह 44W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

iQOO Z9s 5G Top 5 Alternatives

Infinix GT 20 Pro

इनफिनिक्स का यह फोन 6.78-इंच फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्टिमेट चिपसेट पर चलता है। यह लेटेस्ट हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन इनफिनिक्स के अपने XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। कम्पनी इस फोन के साथ 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और एक अतिरिक्त साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है।

OnePlus Nord CE 4

Nord CE 4 को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। यह फोन फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। यह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G85 5G

Moto G85 एक 6.67-इंच 3D कर्व्ड 10-बिट pOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह फोन एक 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 SoC से लैस है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस My UX पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। तस्वीरें लेने के लिए इसमें 50MP OIS प्राइमरी रियर कैमरा और 32MP सेल्फ़ी स्नैपर दिया है। इसके अलावा यह एक 5000mAh बैटरी से लैस आता है जो 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto-G85-5G

iQOO Z9 5G

iQOO Z9 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट लगा हुआ है और यह भी एक 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस एक 50MP मेन रियर कैमरा और 16MP फ्रन्ट कैमरा से लैस है। आखिर में डिवाइस एक 5000mah बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जिसे 44W चार्जर के जरिए फास्ट चार्ज किया जा सकता है।

Poco X6 5G

लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Poco X6 5G भी एक 6.67-इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एक 64MP मेन रियर कैमरा और 16MP सेल्फ़ी शूटर के साथ आता है। इसके अलावा यह डिवाइस एक 5100mAh की बैटरी पर चलता है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo