भारत में अभी हाल ही में दो नए सस्ते फोन्स को अलग अलग ब्रांड की ओर से लॉन्च किया गया था, एक फोन iQOO का सस्ता फोन iQOO Z9 Lite है और एक अन्य फोन को HMD की ओर से HMD Crest के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह दोनों ही 5G Phone हैं और इन्हें कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि iQOO Z9 Lite VS HMD Crest के बीच कैमरा, प्राइस, स्पेक्स, बैटरी, कैमरा, परफॉरमेंस और डिजाइन के बीच क्या अंतर है। आइए जानते है कि दोनों फोन्स के बीच क्या अंतर है।
HMD Crest को 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 14,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि इस फोन को आप इस समय Amazon India पर 10000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन इस समय Great Freedom Festival Sale में सस्ते में सेल किया जा रहा है। इस फोन को अलग अलग तीन कलर ऑप्शन में आप खरीद सकते हैं। इसे Lush Lilac, Midnight Blue और Royal Pink कलर में पेश किया गया है।
इसके अलावा अगर iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 10,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, फोन के 6GB रैम मॉडल को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को इस समय Amazon India पर आप केवल 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी Great Freedom Festival Sale में सस्ते में मिल रहा है।
iQOO Z9 Lite को यहाँ से खरीदें!
HMD Crest Phone में एक 6.67-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, फोन की डिस्प्ले पर ग्राहकों को Gorilla Glass प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा अगर iQOO Z9 Lite की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, यह एक LCD पैनल है, इसके अलावा इस डिस्प्ले पर भी 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
HMD Crest स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में Android 14 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फोन में 2 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट भी मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस फोन में एक यूनीक फीचर को शामिल किया है, जिसके माध्यम से आप कंपोनेन्टस जैसे बैक पैनल, बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट को आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर iQOO Z9 Lite की बात की जाए तो इस फोन में 6nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको 128GB की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।
HMD Crest के फोन की बात करें तो इस फोन में AI क्षमता वाला एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
इस फोन में आपको कई जरूरी फीचर भी मिलते हैं, जैसे फोन में आपको हैंड-फ्री सेल्फ़ी मोड मिलता है, जो जेस्चर कंट्रोल के साथ आता है। इसके अलावा आपको इसमें एक फ्लैश शॉट फीचर भी मिलता है, जिससे मूविंग ऑब्जेक्ट को भी कैप्चर किया जा सकता है, इसके अलावा AI Super Portrait Mode भी आपको इस फोन में मिलता है।
iQOO Z9 Lite के कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। दोनों ही कैमरा क्रमश: f/1.8 और f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं। फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
HMD Crest की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। जो कंपनी की ओर से फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस की गई है। इसके अलावा अगर iQOO Z9 Lite फोन की बात करें तो इसमें आपको 15W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
विशेषता | iQOO Z9 Lite | HMD Crest |
---|---|---|
डिस्प्ले | 6.56-इंच HD+ LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट | 6.67-इंच FHD+ OLED, 90Hz रिफ्रेश रेट |
परफॉरमेंस | MediaTek Dimensity 6300, 6GB RAM, Android 14, FuntouchOS 14 | Unisoc T760, Android 14, 2 साल सिक्युरिटी अपडेट |
कैमरा (रियर) | 50MP वाइड, 2MP डेप्थ (f/1.8, f/2.0) | 50MP डुअल, AI फीचर्स (50MP सेल्फी कैमरा) |
कैमरा (फ्रंट) | 8MP | 50MP |
बैटरी | 5000 mAh, 15W फास्ट चार्जिंग | 5000 mAh, 33W फास्ट चार्जिंग |
वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस | IP64 | डस्ट/वाटर-रेसिस्टेंट |
फीचर्स | – | सहज रिप्लेसमेंट के लिए यूनीक फीचर (बैक पैनल, बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट) |
कलर ऑप्शंस | – | Lush Lilac, Midnight Blue, Royal Pink |
दोनों ही फोन्स की तुलना आप देख चुके हैं लेकिन आप भी मेरी ही तरह इस असमंजस में होंगे कि आखिर इस प्राइस में यानि 10000 रुपये के आसपास की कीमत में आपको कौन से फोन को खरीदना चाहिए। iQOO Z9 Lite में जाहिर तौर पर आपको अच्छे डिजाइन से लैस है। हालांकि इसमें अच्छे फीचर भी मिलते हैं।
इसपर HMD Crest को देखा जाए तो इस समय कम प्राइस में यह फोन बेहतरीन फोन की श्रेणी में आ रहा है। और इसमें डिस्प्ले से लेकर बैटरी और कैमरा तक सब अच्छे हैं, जो iQOO Z9 Lite को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में आपको HMD Crest के साथ चले जाना चाहिए।