iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: कम प्राइस में कौन सा फोन है बेस्ट? देखें तुलना

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: कम प्राइस में कौन सा फोन है बेस्ट? देखें तुलना

बजट स्मार्टफोन बाजार में iQOO Z9 Lite और Realme C65 के लॉन्च के साथ गर्मी और बढ़ गई है। दोनों ही फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। दोनों में ही बेहतरीन प्रोसेसर, और आकर्षक फीचर मिलते हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन प्रतिस्पर्धी प्राइस में पेश किए गए हैं। हालांकि, इन दोनों ही फोन्स में कुछ अंतर हैं, जिन्हें आपको किसी भी फोन को खरीदने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। हम नीचे आपको iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G की तुलना करके बताने वाले है कि आखिर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है। यह तुलना हम स्पेक्स और प्राइस के आधार पर करने वाले हैं। इसे देखकर आप अपने अगले फोन को खरीदना का निर्णय ले सकते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: डिस्प्ले की तुलना

iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा अगर Realme C65 की बात करें तो इस 5G Phone में एक 6.67-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट अपने साथ लाती है।

हम देख रहे हैं कि आए दिन स्मार्टफोन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ब्रांडस स्मार्टफोन की स्क्रीन को ज बेहतर करते जा रहे हैं, ऐसे में Realme C65 में आपको एक बड़ी और स्मूद डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। यह गेमिंग के लिए अच्छी है, इसके अलावा इसमें आपको विसुअल अनुभव भी बेहतर मिलता हिय। हालांकि iQOO Z9 Lite की बात करें तो इसमें डिस्प्ले पर 840 निट्स की पीक ब्राइट्नेस मिलती है, यानि यह फोन डिस्प्ले के मामले में ज्यादा ब्राइट है। बता देते है कि Realme C65 में 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: डिजाइन और बनावट की तुलना

iQOO Z9 Lite 5G संरतफोन की बात करें तो यह फोन Aqua Flow और Mocha Brown कलर्स में आता है, इसका वजन 185 ग्राम है। हालांकि अगर Realme C65 5G की बात की जाए तो यह फोन Feather Green और Glowing Black कलर्स में आता है, इसका वजन 190 ग्राम है। दोनों में ही आपको साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है, इसके अलावा दोनों में ही 3.5mm का Audio Jack भी मिलता है।

iQOO Z9 Lite में आपको IP64 प्रमाणन मिलता है। इससे फोन डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बन जाता है, इसके अलावा Realme C65 5G में IP54 रेटिंग मिलती है जो लगभग लगभग iQOO Z9 Lite फोन में मौजूद IP64 के जैसा ही काम करती है। हालांकि, ऐसा कहा जा सकता है कि iQOO Z9 Lite में आपको ज्यादा बेहतर डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर की तुलना

दोनों ही फोन्स में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर के साथ रोजमर्रा के सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। फोन में 4GB रैम और 6GB रैम वाले ऑप्शन मिलते हैं।

ऑनऑन ही फोन्स में 6GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मल्टी है, इसके अलावा आपको मल्टीटास्किंग क्षमता भी मिलती है। स्टॉरिज की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G में 128GB की eMMC 5.1 स्टॉरिज मिलती है, हालांकि Realme C65 में 64GB या 128GB की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। यह UFS 2.2 स्टॉरिज है। यहाँ ऐसा भी कह सकते है कि eMMC के मुकाबले UFS स्टॉरिज ज्यादा फास्ट होती है। इसमें एप लोड टाइम कम हो जाता है,। उसके अलावा डेटा ट्रांसफर स्पीड भी बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि इस मामले में Realme C65 ज्यादा अच्छा कहा जा सकता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO Z9 Lite में Android 14 का सपोर्ट मिलता है, इस फोन में FuntouchOS 14 का ही सपोर्ट मिलता है, इस फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट कंपनी की ओर से दिया जाने वाला है। Realme C65 की बात करें तो इस फोन में भी एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, इतना ही नहीं, इसमें आपको Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलता है। दोनों नहीं UI का अपना अलग अलग अनुभव है।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: कैमरा की तुलना

iQOO Z8 Lite 5G के कैमरा को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मौजूद है। Realme C65 में इसके अलावा एक 50MP का सिंगल कैमरा सेटअप ही मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है जो बेहतरीन सेल्फ़ी और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बेहतर है।

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कैमरा में मेगापिक्सल काउन्ट से ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ता है, ऐसे में iQOO Z9 Lite का डेप्थ कैमरा कुछ पोर्ट्रेट शॉट लेने में भी सक्षम है। हालांकि, कैमरा की परफॉरमेंस पूरी तरह से सॉफ्टवेयर पर निर्भर करती है। इसी कारण दोनों ही फोन्स को कैमरा श्रेणी में एक जैसा ही कहा जा सकता है। दोनों ही फोन्स में बढ़िया फोटोग्राफी की जा सकती है, अगर आप बजट यूजर हैं तो आपको यह कैमरा अच्छा लग सकता है।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: बैटरी की तुलना

दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह आपके रोजमर्रा के कामों को आसानी से करने में सक्षम है। दोनों में ही स्क्रीन साइज़ लगभग लगभग एक जैसा है, प्रोसेसर एक ही है। इसी कारण फोन की बैटरी परफॉरमेंस के अलावा ओवरऑल परफॉरमेंस तुलना करने से परे है। दोनों ही फोन्स में 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, ऐसे में दोनों में ही चार्जिंग अनुभव भी एक जैसा ही है।

iQOO Z9 Lite 5G VS Realme C65 5G: प्राइस की तुलना

iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है। हालांकि फोन के 6GB रैम मॉडल को 11,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर Realme C65 की बात की जाए तो इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस भी 10,499 रुपये है। हालांकि, फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि Realme C65 के टॉप-एंड यानि 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको बात देते है कि iQOO Z9 Lite 5G का एक 6GB रैम मॉडल भी है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo