5000mAh बैटरी के साथ iQOO Z9 Lite 5G ने भारत में मारी धमाकेदार एंट्री, देखें प्राइस और टॉप 5 फीचर्स 

5000mAh बैटरी के साथ iQOO Z9 Lite 5G ने भारत में मारी धमाकेदार एंट्री, देखें प्राइस और टॉप 5 फीचर्स 
HIGHLIGHTS

iQOO ने आज भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है।

यह हैंडसेट भारत में 20 जुलाई, दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा।

iQOO ने आज भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस ने बजट फोन का नाम iQOO Z9 Lite 5G रखा गया है और यह अन्य कंपनी के लाइनअप में Z-सीरीज के स्मार्टफोन्स को जॉइन करता है, जिसमें iQoo Z9x 5G और iQoo Z9 5G पहले से ही शामिल हैं। नया लॉन्च हुआ iQOO Z9 Lite 5G भारत में Redmi 13C, Motorola G24 Power और Realme Narzo N53 जैसे बजट स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देने वाला है।

आइए इस स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू होने से पहले इसकी भारतीय कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G Price

iQOO Z9 Lite स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। जहां एक ओर 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है, वहीं दूसरी ओर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपए में आया है। यह हैंडसेट भारत में 20 जुलाई, दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया और आईकू इंडिया की वेबसाइट के जरिए सेल में जाएगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus के इस खूबसूरत फ्लैगशिप फोन पर चल रहा ताबड़तोड़ ऑफर, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें

लॉन्च ऑफर के तहत अमेज़न इंडिया HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रुपए का डिस्काउंट पेश कर रहा है। इसके अलावा कंपनी सभी ग्राहकों को 399 रुपए में Color Earphones ऑफर कर रही है।

iQOO Z9 Lite Top 5 Features

डिस्प्ले और डिजाइन: iQOO का यह नया नवेला स्मार्टफोन 6.56-इंच अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह दो डिजाइन और कलर वेरिएंट्स में आता है जिनमें एक्वा फ़्लो और मोचा ब्राउन शामिल हैं। इसके अलावा यह IP64 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट कोटिंग भी ऑफर करता है।

परफॉर्मेंस: iQOO Z9 Lite 5G एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस आता है जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज का साथ दिया गया है। यूजर्स इस स्टोरेज स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके बढ़ा भी सकते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम: सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन के साथ यूजर्स को दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को फिर मिला झटका! अब ये खास रिचार्ज प्लांस हुए महंगे, नई कीमत जान लें

कैमरा: अब बात करें कैमरा विभाग की तो Z9 Lite 5G में पीछे की तरफ एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर और 2MP का f/2.4 डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा इसका फ्रन्ट कैमरा एक 8MP का f/2.0 सेंसर है।

बैटरी और चार्जिंग: आखिर में बैटरी के मामले में यह डिवाइस एक 5000mAh यूनिट पर चलता है जो 9 घंटों का तक गेमिंग टाइम और OTT प्लेटफॉर्म्स पर शोज़ और फिल्में देखने के दौरान 23 घंटों तक का बैकअप दे सकती है। यह बैटरी 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo