iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: किस फोन की ओर मुड़ रहे हैं ग्राहक

Updated on 13-Mar-2024
HIGHLIGHTS

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को एक मिड-रेंज फोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की कीमत 20000 रुपये के अंदर है।

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को Nothing Phone 2a और POCO X6 से कड़ी टक्कर मिल रही है।

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आने वाला फोन है, कंपनी इस फोन को लेकर ऐसा ही कह रही है। फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास है। फोन में एक 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है।

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को भारत के बाजार में लॉन्च के साथ ही कई प्रतिद्वंदी भी मिल गए हैं। यहाँ हम iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की तुलना Nothing Phone 2a और POCO X6 से करने वाले हैं। यहाँ आप इन तीनों ही फोन्स के स्पेक्स और कीमत के अलावा फीचर्स की तुलना देख सकते हैं।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: देखें क्या है तीनों ही फोन्स का दाम

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की कीमत भरट में 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस मॉडल को आप 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर POCO X6 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, हालांकि इस समय आप फोन के 256GB मॉडल को 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, फोन पर इस समय डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं।

iQOO-Z9 and other phones compare


इतना ही नहीं, अगर आप Nothing Phone 2a को खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि इस फोन पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद आप इसे 21,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: तीनों फोन्स का डिजाइन कैसा है?

तीनों ही फोन्स का लुक अपने आप में खास है। यह देखने में प्रीमियम और बेहतरीन नजर आते हैं। हालांकि अगर आप नॉर्मल लुक के साथ एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप POCO X6 या iQOO Z9 के साथ जा सकते हैं। हालांकि अगर आप एक यूनीक लुक वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Nothing Phone 2a को खरीद सकते हैं।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: तीनों फोन्स में कैसी डिस्प्ले है?

POCO X6 VS Nothing Phone 2a VS iQOO Z9


iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, इसमें एक 120Hz तक की रिफ्रेश रेट मिलती है। फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, फोन में ड्रैगनट्रेल Star2 Plus Glass प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED FHD+ स्क्रीन मिलती है।

इसके अलावा अगर हम POCO X6 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है। यह पैनल भी 30Hz-120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। हालांकि POCO Phone में एक बेहतरीन 12-बिट की स्क्रीन मिलती है, जो Gorila Glass Victus से सुरक्षित है। हालांकि आपको ज्यादातर फोन्स में केवल 10-बिट की स्क्रीन मिलती है या कभी कभी आपको 8-बिट की स्क्रीन भी मिलती है। हालांकि 12-बिट की स्क्रीन से आपके फोन के कॉन्टेन्ट खपत के अनुभव को एक नया ही आयाम मिलता है।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: Performance के मामले में तीनों फोन्स कैसे हैं?

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि Nothing Phone 2a को MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर पर पेश किया गया है। अब अगर POCO X6 की बात की जाए तो इस फोन में दोनों फोन्स के उलट एक क्वलकॉम प्रोसेसर मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इस चिप को हमने Redmi Note 13 Pro और Redmi 12 Pro+ में भी देखा है।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9 VS POCO X6


अगर AnTuTu बेंचमार्क की बात की जाए तो Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को 6,82,053 स्कोर मिलता है। इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को इस बेंचमार्क पर 6,42,904 स्कोर प्राप्त हुआ है। हालांकि अगर POCO X6 की बात की जाए तो इस फोन को 6,11,155 स्कोर मिला है।

इसके अलावा अगर Geekbench की बात करें तो इस टेस्ट में iQOO Z9 को सिंगल कोर में 1172 और मल्टीकोर में 2630 स्कोर मिला है। POCO X6 को लेकर देखा जाए तो इसे सिंगल कोर में 1017 और मल्टीकोर में 2897 स्कोर मिला है। Nothing Phone 2a की बात यहाँ करें तो इस फोन को सिंगल कोर में 1117 और मल्टीकोर में 2584 स्कोर मिला है।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: सॉफ्टवेयर अपडेट कितने साल तक मिलेगा?

Nothing और POCO फोन की बात करें तो इन दोनों ही फोन्स को तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी पैच मिलने वाला है। इसके अलावा iQOO फोन की बात करें तो इस फोन को 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।

iQOO-Z9 vs nothing phone 2a vs poco x6

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: कैमरा के मामले में तीनों फोन्स की तुलना देखें!

iQOO Z9 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर मिलता है, जो OIS के साथ आता है। इस फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।

Nothing Phone (2a) की बात करें तो इस फोन में भी आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है। फोन में एक 50MP का सेकन्डेरी कैमरा भी मिलता है, जो एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

POCO X6 की बात करें तो इस फोन में एक 64MP का OIS Primary Camera मिलता है। इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

iQOO Z9 5G VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: बैटरी के मामले में तीनों फोन्स कैसे हैं?

POCO X6 स्मार्टफोन में एक 5100mAh की बैटरी है, कंपनी की ओर से इस फोन को 67W की चार्जिंग क्षमता भी दी गई है। इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 44W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। हालांकि इन दोनों ही फोन्स में आपको फास्ट चार्जर साथ में मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2a में एक 45W की बैटरी क्षमता वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :