Comparison: iQOO Z9 VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: किस मिड-रेंज 5G फोन को खरीदेंगे आप
यहाँ हम आपको iQOO Z9 VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a के बारे में बताने वाले हैं।
इन तीनों ही फोन्स के प्राइस, डिजाइन और स्पेक्स में क्या अंतर हैं आप यहाँ जान सकते हैं।
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को एक यूनीक डिजाइन में पेश किया गया है।
अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जो 25000 रुपये की कीमत के अंदर आपकी सभी जरूरत को पूरा करता हो? अभी हाल ही में कुछ ऐसे फोन्स लॉन्च हुए हैं, जो इस कीमत में वाकई बेहतरीन हैं। असल में हम iQOO Z9 5G और Nothing Phone 2a की बात कर रहे हैं। हालांकि एक फोन पहले ही बाजार में मिलता है, जिसे हम POCO X6 5G के तौर पर जानते हैं।
आज हम आपको इन तीनों ही फोन्स के बीच के अंतर को बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a VS POC X6 5G स्मार्टफोन्स में से आपको कौन सा मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। हम आपको यहाँ इन तीनों फोन्स में से बेस्ट फोन को चुनने में मदद करने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आपके लिए 25000 रुपये बजट में कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
iQOO Z9 VS POC X6 5G VS Nothing Phone 2a: भारत में क्या है इन फोन्स की कीमत
इसके पहले कि हम आपको इन फोन्स के बारे में बताना शुरू करें, आइए आपको सबसे पहले इन सभी फोन्स के प्राइस से रूबरू करवा देते हैं। iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है, इस कीमत में फोन का 8GB रैम और 128GB मॉडल आता है। हालांकि अगर आप POCO X6 की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 21,999 रुपये केएक इमत में खरीदा जा सकता है।
फोन | वेरिएंट | मूल्य (INR) |
iQOO Z9 | 8 जीबी + 128 जीबी | 19,999 |
iQOO Z9 | 8 जीबी + 256 जीबी | 21,999 |
POCO X6 | 8 जीबी + 256 जीबी | 21,999 |
POCO X6 | 12 जीबी + 256 जीबी | 23,999 |
POCO X6 | 12 जीबी + 512 जीबी | 24,999 |
Nothing Phone 2a | 8 जीबी + 128 जीबी | 23,999 |
Nothing Phone 2a | 8 जीबी + 256 जीबी | 25,999 |
Nothing Phone 2a | 12 जीबी + 256 जीबी | 27,999 |
Nothing Phone 2a की इसके अलावा बात करें तो इस फोन की कीमत बात दो फोन्स से ज्यादा है, यानि इन तीन फोन्स में यह सबसे महंगा फोन है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि अगर आपको 512GB स्टॉरिज मॉडल चाहिए तो मात्र आपके पास एक ही चॉइस है, POCO X6 5G, इसके अलावा किसी भी स्मार्टफोन में यह सुविधा नहीं है।
iQOO Z9 VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: डिजाइन और बनावट के मामले में कैसे हैं फोन्स
तीन ही फोन्स में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है। फोन्स में प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक मौजूद है। हालांकि iQOO Z9 फोन में मैट फिनिश मिलती है, इसके अलावा POCO X6 और Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में आपको ग्लॉसी फिनिश मिलती है। इसके अलावा तीनों ही फोन्स में अलग अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं।
हालांकि सभी फोन्स में मात्र Nothing Phone 2a को ही एक यूनीक लुक और फ़ील के साथ पेश किया गया है। इस फोन के सेंटर बैक पर डुअल कैमरा सेटअप नजर आता है। इसके अलावा फोन में ट्रांसपेरेंट बैक मिलता है, जो LED लाइट्स से सुसज्जित है। बाकी दो फोन्स का डिजाइन अन्य सभी फोन्स के जैसा ही है।
iQOO Z9 VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: तीनों फोन्स की Display कैसी है?
हालांकि तीनों ही फोन्स का डिजाइन अलग अलग हैं, लेकिन कहीं न कहीं तीनों ही फोन्स की डिस्प्ले एक जैसी है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की मिलती है।
टाइप | iQOO Z9 | POCO X6 | Nothing Phone 2a |
डिज़ाइन और बिल्ड | प्लास्टिक बिल्ड, मैट फिनिश, DT-Star2 Plus ग्लास सुरक्षा | प्लास्टिक बिल्ड, चमकीला फिनिश, गोरिल्ला गोरिल्ला विक्टस | प्लास्टिक बिल्ड, 3 ग्लिफ एलईडी, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, गोरिल्ला ग्लास 5 |
डिस्प्ले | 6.67 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस | 6.67 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz तक समायोजित रिफ्रेश दर | 6.7 इंच 120Hz AMOLED, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, HBM में 1100 निट्स |
कैमरा | OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर | OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर | OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस |
परफॉरमेंस | मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7200, एंटूटू में स्कोर 734K | स्नैपड्रैगन 7s जेन 2, एंटूटू में स्कोर 600K | मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7200 प्रो, एंटूटू में स्कोर 700K |
बैटरी और चार्जिंग | 5000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग | 5160mAh, 67W फास्ट चार्जिंग | 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग (चार्जर शामिल नहीं है) |
सॉफ्टवेयर और अपडेट | फंटचोस 14 (एंड्रॉयड 14), 2 मेजर ओएस अपडेट, 3 साल की सुरक्षा अपडेट | MIUI 14 (एंड्रॉयड 13), 3 मेजर ओएस अपडेट, 4 साल की सुरक्षा अपडेट | NothingOS 2.5 (एंड्रॉयड 14), 3 मेजर ओएस अपडेट, 4 साल की सुरक्षा अपडेट |
इसके अलावा अगर हम, POCO X6 5G की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह भी एक 120Hz और 1800 निट्स के साथ आने वाली स्क्रीन है। वहीं इसके अलावा Nothing Phone 2a की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसका पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।
iQOO Z9 VS POCO X6 5G VS Nothing Phone 2a: कैमरा के मामले में कैसे हैं सभी फोन
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का IMX882 मेन सेन्सर OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। POCO X6 5G स्मार्टफोन में एक 64MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
हालांकि अगर Nothing Phone 2a के कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 50MP का ही Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। इसके अलावा आपको बता देते है कि POCO X6 में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 2a में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा है। हालांकि iQOO Z9 में भी एक 16MP का ही फ्रन्ट कैमरा है।
iQOO Z9 VS POCO X6 VS Nothing Phone 2a: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स
iQOO Z9 में एक MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा Nothing Phone 2a में इसी प्रोसेसर का प्रो वर्जन यानि Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स के AnTuTu Score को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इनमें कोई भी अंतर नहीं है।
हालांकि POCO X6 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि MediaTek के प्रोसेसर और इस प्रोसेसर में अंतर है। Dimensity Processor में ज्यादा बेहतर GPU Boast मिलता है, अच्छा मॉडम मिलता है। इसके अलावा यह 2nd Gen 4nm Process पर निर्मित है।
iQOO Z9 5G VS POCO X6 5G VS Nothing Phone 2a: बैटरी और चार्जिंग के मामले में कैसे हैं दोनों फोन
iQOO Z9 स्मार्टफोन में 44W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन के बॉक्स में चार्जर मिलता हैं। हालांकि दूसरी ओर POCO X6 स्मार्टफोन में एक बड़ी 5160mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। हालांकि इस फोन के बॉक्स में भी आपको चार्जर मिलता है।
इसके उलट अगर हम Nothing Phone 2a की बात करते हैं तो इस फोन में एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि फोन के बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile