iQOO 9 Pro को लॉन्च करने के बाद iQOO की ओर से भारत के बाजार में एक नए फोन को iQOO Z9 5G के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के अंदर है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को iQOO Z7 5G के ही सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि इतने पर ही इसके स्पेक्स और फीचर खत्म नहीं होते हैं।
आज हम iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की तुलना POCO X6 5G से करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर 20,000 रुपये की कीमत में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए जानते हैं POCO X6 5G और iQOO Z9 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना देखकर!
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इस स्क्रीन को DT-Star2 Plus Glass से सुरक्षित किया गया है।
हालांकि इसके अलावा दूसरे फोन यानि POCO X6 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में भी 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। हालांकि इस फोन में HDR10+ के साथ Gorilla Glass Victus की सुरक्षा भी मिलती है।
डिस्प्ले को लेकर अगर आप देखते हैं तो आपके मन में जो दूसरी चॉइस आने वाली है, वह POCO ही है क्योंकि इस फोन में आपको एक बेहतरीन स्क्रीन मिलती है। अगर आपको iQOO Z9 किसी भी रूप में पसंद नहीं आता है तो आप POCO फोन के साथ जा सकते हैं।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिलता है, इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की स्टॉरिज भी है। हालांकि इस स्टॉरिज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से ऐसा कर सकते हैं। स्मार्टफोन में FuntouchOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा POCO X6 5G की बात करें तो इस फोन में कवलकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन को MIUI 14 पर आधारित Android 13 पर लॉन्च किया गया है।
यहाँ आप देख सकते है कि POCO X6 संरतफोन में एक ज्यादा शक्तिशाली हार्डवेयर मिल रहा है। हालांकि iQOO Z9 में सॉफ्टवेयर का एकदम नया वर्जन मौजूद है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का Sony IMX882 प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है, जिसे आप पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
दूसरी ओर POCO X6 5G को देखते हैं तो इस फोन में एक Triple Camera सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 64MP का OIS मेन कैमरा भी मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
स्पेक्स को देखते हैं तो जाहिर दिख रहा है कि कैमरा के मामले में कहीं न कहीं POCO X6 5G स्मार्टफोन iQOO Z9 5G को पीछे छोड़ देता है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि POCO X6 5G स्मार्टफोन में आपको एक 5100mAh की बैटरी मिलती है जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। अब यहाँ भी आप देख सकते हैं कि POCO X6 5G स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी और ज्यादा बेहतर बैटरी मिलती है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 14 मार्च को Amazon India से खरीदा जा सकता है। आपको इस फोन पर 2000 रुपये का लॉन्च डिस्काउंट भी मिलने वाला है, जिसे आप HDFC और ICICI Card से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा POCO X6 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। हालांकि इस समय फोन को Flipkart से 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
आपने अगर पूरी तुलना को देखा है तो आपको इस कीमत में एक बेहतर स्मार्टफोन चुनने में दिक्कत नहीं आने वाली है। POCO X6 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है। अब अगर आप किसी फोन को मेरी राय में यहाँ खरीदना चाहते हैं तो मैं आपसे POCO X6 5G को खरीदने के लिए कहूँगा।