iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: दो आगामी फोन्स की बीच भीड़न्त, लॉन्च से पहले ही जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट
iQOO Z9 5G के अलावा बाजार में Nothing Phone 2a को मार्च के महीने में लॉन्च किया जाने वाला है।
Nothing Phone 2a को स्मार्टफोन बाजार में 5 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है।
इतना ही नहीं, दूसरे फोन यानि iQOO Z9 5G को 12 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Z9 5G के अलावा बाजार में Nothing Phone 2a को मार्च के महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। आज इन इन दोनों ही फोन्स के लॉन्च से पहले ही आपको एक विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी से आप इन फोन्स के लॉन्च के पहले ही जान सकते है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन अच्छा रहने वाले हैं। असल में Nothing Phone 2a को 5 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन को 12 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है।
आगे हम इन दोनों ही फोन्स के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं, हम iQOO Z9 5G और Nothing Phone 2a के स्पेक्स के साथ साथ इन दोनों ही फोन्स के प्राइस की भी तुलना करने वाले हैं। हालांकि आपको यह बात याद रखनी होगी कि इन दोनों ही फोन्स के बारे में सामने आए लीक और रेन्डर आदि से ही यह जानकारी ली गई है, जिसकी यहाँ तुलना की जा रही है।
हालांकि कंपनी की ओर से भी कुछ कुछ इन फोन्स के बारे में सामने आया है, आइए अब इन दोनों फोन की तुलना करने के बाद जानते है कि आखिर लॉन्च से पहले ही आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: प्राइस और लॉन्च डिटेल्स
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing Phone 2a को स्मार्टफोन बाजार में 5 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इस फोन की कीमत की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing Phone 2a को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, दूसरे फोन यानि iQOO Z9 5G को 12 मार्च, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
यहाँ आपको बता देते है कि iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि लॉन्च और कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसी कारण इस जानकारी को आधिकारिक जानकारी नहीं माना जाना चाहिए।
iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: Display के मामले में दोनों फोन्स कैसे होंगे?
iQOO Z9 5G संरतफोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले होने वाली है। Nothing Phone 2a में जहां एक AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, वहीं iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक IPS LCD स्क्रीन होने के आसार हैं। इतना ही नहीं, अगर डीटेल में बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO Z9 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले डेन्सिटी 445ppi हो सकती है।
Phone (2a) is home to a powerhouse: the custom-built MediaTek Dimensity 7200 Pro.
— Nothing India Bhai (@nothingindia) February 20, 2024
Exclusively co-engineered with Nothing to deliver a seamless performance with remarkable power efficiency.
Know more on https://t.co/gyPNZp2LCz #NothingPhone2a pic.twitter.com/Wz8mvydftD
इसके अलावा Nothing Phone 2a की डिस्प्ले 394ppi डेन्सिटी के साथ आ सकती है। iQOO Phone में डिस्प्ले पर screen-too-body-ratio की बात करें तो यह 90.16% तक हो सकता है, वहीं Nothing Phone 2a में यह 87.2% के आसपास हो सकता है। दोनों ही फोन्स में Aspect Ratio की बात करें तो यह 20:9 के आसपास होने की संभावना है।
iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में दोनों फोन्स कैसे होंगे?
नथिंग फोन 2ए में 8GB रैम होने वाली है, इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में भी 8GB रैम ही होने वाली है, दोनों ही फोन्स में 128GB स्टॉरिज भी होने के आसार हैं। इतना ही नहीं, प्रोसेसर के बारे में चर्चा करें तो इन दोनों ही फोन्स के प्रोसेसर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कीमत को देखें तो दोनों ही फोन्स को अच्छे खासे प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, फिर चाहे वह MediaTek का प्रोसेसर हो या Qualcomm का। दोनों ही फोन्स को Android 14 पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: कैमरा के मामले में कैसे होंगे दोनों फोन्स?
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 50MP+50MP का डुअल कैमरा होने वाला है, वहीं iQOO Z9 5G की अगर बात करें तो इस फोन में एक 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। हालांकि अगर आप एक बढ़िया सेल्फ़ी फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Nothing Phone 2a अच्छा हो सकता है, असल में इसमें आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है। इतना ही नहीं, iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में मात्र एक 16MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है।
iQOO Z9 5G VS Nothing Phone 2a: Battery Life के मामले में कैसे होंगे दोनों फोन्स
अगर बैटरी की बात करें तो Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी हो सकती है, अब आप जानते ही है कि 5000mAh की बैटरी कितना चल सकती है। इसके अलावा iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी हो सकती है, यह बैटरी nothing phone के मुकाबले कुछ बड़ी है। हालांकि ऐसा माना जा सकता है कि iQOO Z9 5G में आपको एक बढ़िया बैटरी मिल रही है।
यह दोनों ही फोन्स इस समय लॉन्च नहीं हुए हैं, इसका मतलब है कि इन्हें लेकर कुछ जानकारी सही हो सकती है और कुछ जानकारी सही नहीं भी हो सकती है। हालांकि जैसे जैसे इन दोनों ही फोन्स का लॉन्च करीब आएगा, इन्हें लेकर जानकारी आने का सिलसिला भी बढ़ जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile