लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 5G हुआ लॉन्च, कांटे की टक्कर देते हैं ये एक से बढ़कर एक ऑल्टरनेटिव, देखें लिस्ट

Updated on 12-Mar-2024
HIGHLIGHTS

iQOO ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z9 5G को लॉन्च कर दिया है।

यह हाल ही में लॉन्च हुए Realme 12+ 5G, Nothing Phone 2a और अन्य को तगड़ी टक्कर देता है।

चलिए इस नए नवेले फोन के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन्स को देखते हैं।

iQOO ने भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z9 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट, 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, IP54 रेटिंग, 256GB तक स्टोरेज, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 16MP फ्रन्ट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सुपोर्ट के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में यह हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 13 5G, Realme 12+ 5G, Nothing Phone 2a और अन्य को तगड़ी टक्कर देता है। तो चलिए इस नए नवेले फोन के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन्स को देखते हैं ताकि यह पता चल सके कि iQOO का यह गेमिंग फोन बेस्ट है या फिर बाकियों से थोड़ा पीछे रहता है।

iQOO Z9 5G Top 5 Alternatives

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G

रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन iQOO Z9 को कांटे की टक्कर दे रहा है। यह फोन एक स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है और इसमें भी 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर से लैस है जो 6nm प्रोसेस पर बना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आखिर में यह डिवाइस एक लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर काम करता है।

Poco X6 5G

POCO X6 5G

Poco X6 5G में सेगमेंट फर्स्ट 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 68.7B कलर्स ऑफर करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट भी किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर चलता है। कैमरा डिपार्टमेंट में 64MP OIS मेन और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसके अलावा यह डिवाइस एक 5100mAh बैटरी पर चलता है जो 67W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटेड भी है।

Moto G84 5G

Moto G84 5G

इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत नए iQOO फोन की तुलना में कम है, लेकिन फिर भी स्पेक्स के मामले में ये दोनों एक-दूसरे को आमने-सामने का मुकाबला देते हैं। यह मोटोरोला हैंडसेट 6.55-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले और एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑफर करता है जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसकी 256GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पनी की अपनी My UX लेयर पर चलता है। इस फोन को भी iQOO की तरह IP54 रेटिंग मिली हुई है। इसमें 5000mAh बैटरी लगी हुई है जो 30W चार्जिंग को सुपोर्ट करती है।

Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G इस कम्पनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो 20000 रुपए के प्राइस रेंज में आया है। यह ड्यूल-नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित realme UI 5.0 स्किन पर काम करता है। कम्पनी ने इसके साथ तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। इसमें भी आपको 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। अब बात करें कैमरा की तो यह हैंडसेट 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर ऑफर करता है।

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a

नथिंग ने अपने इस किफायती स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 14-आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है। कम्पनी ने इस फोन में तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। इसकी 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसी बीच आगे की तरफ 16MP सेल्फी कैमरा शामिल है। इसके अलावा डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और NFC सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा यह हैंडसेट एक खास ग्लिफ इंटरफ़ेस पेश करता है जिसमें यूजर्स लाइटिंग इफेक्ट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और एक एन्हांस्ड यूजर अनुभव का आनंद उठा सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :