16GB RAM वाला iQOO Z9 5G भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर टॉप 5 फीचर्स तक, जानें सबकुछ
यह गेमिंग फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 5G का एक अपग्रेडेड मॉडल है।
यह फोन Redmi Note 13 Pro और Realme 12 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है जो भारत में हाल ही में लॉन्च हुए हैं।
इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल 14 मार्च, दोपहर 12 बजे से अमेज़न के जरिए शुरू होगी।
iQOO Z9 5G गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह गेमिंग फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 5G का एक अपग्रेडेड मॉडल है। कम्पनी ने इसके कई सारे हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसके अलावा यह इस सेगमेंट में Sony IMX882 कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इस डिवाइस में 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स भी शामिल हैं। यह फोन Redmi Note 13 5G और Realme 12 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है जो भारत में हाल ही में लॉन्च हुए हैं।
iQOO Z9 5G Price
यह 5G फोन भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएन्ट्स में आया है जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपए और 21,999 रुपए रखी गई है। दोनों वेरिएन्ट्स में रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
इस नए स्मार्टफोन की पहली सेल 14 मार्च, दोपहर 12 बजे से अमेज़न के जरिए शुरू होगी। प्राइम यूजर्स इस हैंडसेट को आधिकारिक सेल से एक दिन पहले यानि 13 मार्च, दोपहर 12 बजे से ही खरीद सकेंगे। ऑफर्स की बात करें तो ICICI और HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए इस फोन की खरीदारी करने पर आपको 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जाएगा। इस फोन को Brushed Green और Graphene Blue कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
Introducing the Segment's Fastest and Brightest Smartphone*, the #iQOOZ9 5G at an unbeatable price of ₹17,999*. Experience #FullyLoaded Performance with the Dimensity 7200 Processor, Sony IMX882 OIS Camera, and much more.
— iQOO India (@IqooInd) March 12, 2024
Know More – https://t.co/VbDgKo6fqM
*including bank… pic.twitter.com/JqWLnWJ3ZK
iQOO Z9 5G Top 5 Features
डिस्प्ले
iQOO का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.67-इंच अल्ट्रा-ब्राइट 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह शानदार एमोलेड डिस्प्ले बढ़िया आउटडोर विजिबिलिटी के लिए 1800 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है जो दिन की चमकदार रोशनी में व्यू को क्लियर रखती है और रात के लिए यह आई केयर डिस्प्ले के लिए SGS सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा यह स्क्रीन 1200Hz इन्स्टेन्ट टच सैम्पलिंग रेट, 91.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, DT-Star2+ और HDR को भी सपोर्ट करती है और इमर्सिव गेमिंग अनुभव देती है। इसी के साथ आपको बेहतरीन गेमिंग के लिए 4D गेम वाइब्रेशन और मोशन कंट्रोल जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं। मोशन कंट्रोल को 6 मोशन कंट्रोल ऑप्शन्स के साथ अल्ट्रा गेम मोड में शामिल किया गया है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर लगाया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसका AnTuTu स्कोर 734,924 है और यह 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इन खसियतों के साथ यह चिसपेट अल्टिमेट परफॉर्मेंस और पॉवर एफ़िशिएन्सी ऑफर करता है और इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपनी मल्टीटास्किंग जरूरतों के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहते। यह चिपसेट काफी शक्तिशाली और तेज है जिसके साथ आप पहले कभी न मिलने वाला नेक्स्ट-लेवल गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस का अनुभव ले सकते हैं।
इसके अलावा यह डिवाइस 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है जिसकी मदद से मल्टीटास्किंग के दौरान बैकग्राउन्ड में 27 ऐप्स एक साथ चल सकते हैं। वहीं स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आप 3MB की 87000 तक इमेजेस स्टोर कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में यह लेटेस्ट हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ एक 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा मिलता है जो दिन और रात दोनों में बिना किसी बाधा के शानदार कैमरा शॉट्स और वीडियोज़ ऑफर करता है। इसमें आपको OIS + EIS दोनों का सपोर्ट मिलता है जो भागते समय भी आसानी से स्थिर वीडियोज़ बनाने में मदद करता है। मेन कैमरा को f/2.4 अपर्चर वाले 2MP बोकेह कैमरा के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसका पोर्ट्रेट मोड भी दिन और रात दोनों में 2x ज़ूम के साथ भी बेस्ट क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर करता है। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियोज़ बनाने के लिए फोन के फ्रन्ट पर 16MP शूटर भी मिलता है।
बैटरी
iQOO Z9 स्मार्टफोन एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक चार्ज में पूरे दिन चल सकती है। चार साल के इस्तेमाल के बाद भी बैटरी क्षमता लगभग 80% रहेगी। यह बैटरी 67.78 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, 5.94 घंटों का गेमप्ले, 14.1 घंटों का सोशल मीडिया और 17.37 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।
कनेक्टिविटी और अन्य
कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C और GPS का सपोर्ट शामिल है। इसमें 8 5G बैंड्स मिलते हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग भी दी गई है। आखिर में इसका वज़न 188 ग्राम और डाइमेंशन 163.17 mm × 75.81 mm × 7.83 mm हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile