iQOO Z10’s में भी होगी 7300mAh की पावरहाउस बैटरी, क्या Vivo T4 से होगी टक्कर?

iQOO Z10’s में भी होगी 7300mAh की पावरहाउस बैटरी, क्या Vivo T4 से होगी टक्कर?

अभी इसी महीने की शुरुआत में iQOO ने अपने iQOO Neo 10R को इंडिया के बाहर में लॉन्च किया था। अब सामने आ रहा है कि कंपनी अपने आगामी फोन iQOO Z10 को 11 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में एक बड़ी बैटरी होने वाली है। आज इस फोन को लेकर एक नया पोस्टर आया है, जिसमें फोन की चार्जिंग क्षमता सामने आई है। आइए जानते है कि क्या यह फोन Vivo T4 से टक्कर ले सकता है।

iQOO Z10 में होने वाली है 90W की फास्ट चार्जिंग क्षमता

जैसा कि सामने आ रहा है कि iQOO Z10 में आपको एक बड़ी 7300mAh की पावरहाउस बैटरी होने वाली है। इस फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट यह है कि इसमें आपको 90W की FlashCharge क्षमता मिलने वाली है। इसके अलावा ऐसा सामने आ रहा है कि फोन को मात्र 33 मिनट के समय में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि बड़ी बैटरी होने के बाद भी इस फोन में एक स्लिम डिजाइन होने वाला है।

यह भी पढ़ें: न विंडो, न ही स्प्लीट! किरायेदारों के लिए बेस्ट होते हैं पोर्टेबल एसी, न तोड़नी पड़ती है दीवार, न ही करनी होती है ड्रिलिंग, देखें 3 बेस्ट पोर्टेबल एसी

iQOO Z10 को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फोन में एक Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन में आपको दो अलग अलग कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इस फोन को आप Glacier Silver और Stellar Black कलर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन के अन्य स्पेक्स के बारे में जानकारी नहीं आई है।

iQOO Z10 के AnTuTu Score कैसे हैं?

अगर Smartprix की एक रिपोर्ट को देखा जाए तो इसमें AnTuTu के स्कोर्स के स्क्रीनशॉट दिखाए गए हैं। इसमें फोन का मॉडल नंबर I2407 है। इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन के स्कोर देखें जाएँ तो यह 765,234 है।

इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि iQOO के इस फोन को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। आइए अब जानते है कि Vivo T4 के मुकाबले इस फोन में आपको क्या मिल रहा है, या Vivo T4 में आपको क्या मिलने वाला है।

Vivo T4 में क्या मिलने वाला है?

Vivo T4 को लेकर भी यह जानकारी सामने आई है कि इस फोन में भी एक 7300mAh की बैटरी मिल सकती है। इसकी जानकारी अब Flipkart से भी कन्फर्म हो चुकी है। Vivo T4 को लेकर Flipkart पर एक लाइन भी लिखी है कि यह देश का सबसे बड़ी बैटरी वाला पहला फोन होने वाला है। इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा फोन के एजेस राउन्ड होने वाले हैं।

इतना ही नहीं, Vivo T4 में कंपनी एक 6.67-इंच की बैटरी रख सकती है, साथ ही फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा और एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है। फोन को एंड्रॉयड 15 पर भी लॉन्च किए जाने की खबर मिल रही है। इस फोन के प्राइस को लेकर भी जानकारी मिल रही है कि यह 25000 रुपये के अंदर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

दोनों फोन्स में क्या अंतर

अगर आप बैटरी को देखते हैं तो दोनों ही फोन्स में एक 7300mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा फोन्स में आपको एक ही प्रोसेसर भी मिल सकता है। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स का प्राइस भी लगभग लगभग एक जैसा ही हो सकता है। ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि आखिर कौन सा फोन पहले लॉन्च किया जाने वाला है। हम जानते है कि iQOO के फोन को 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, Flipkart Listing के अनुसार Vivo T4 देश का पहला फोन होगा जो सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा। ऐसे में हो सकता है कि 11 अप्रैल से पहले ही Vivo T4 को लॉन्च कर दिया जाए, लेकिन इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अब देखना होगा कि आखिर कौन सा फोन पहले आता है जो भी फोन पहले आता है। वह 7300mAh की बैटरी के साथ आने वाला देश का पहला फोन बन जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 होगा देश का सबसे बड़ी बैटरी वाला पावरहाउस फोन, कन्फर्म हुई जानकारी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo