iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को भारत के बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। जहां एक ओर इस फोन की सीधी टक्कर OnePlus 12R से हैं, वहीं अगर iQOO Neo 7 Pro को देखा जाए तो सही प्रकार से पता चलता है कि आखिर iQOO Neo 9 Pro में क्या क्या नया और अलग है।
इसी कारण आज हम आपके लिए iQOO Neo 9 Pro के साथ iQOO Neo 7 Pro की तुलना करने वाले हैं। इस तुलना के बाद आप भली प्रकार से जान जाने वाले है कि आखिर आपके लिए 40000 रुपये की कीमत के अंदर iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन क्यूँ और कैसे बेहतर है। आइए जानते हैं और इन दोनों फोन्स के बीच अंतर और अपग्रेड्स को देखते हैं।
जहां हम जानते है कि iQOO के यह दोनों ही फोन्स अच्छे खासे डिजाइन से लैस हैं। दोनों ही स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन ऑफर करते हैं। हालांकि इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro में ग्राहकों को कुछ अंतर देखने को मिल सकते हैं, यानि दोनों ही फोन्स का डिजाइन कुछ न कुछ अलग अलग है। iQOO Neo 9 Pro में एक फ्लैट डिजाइन मिलता है, इसके अलावा इसके कैमरा कट भी क्लीन और बढ़िया हैं। फोन में फ़ौक्स लेदर फिनिश मिलती है। जिसके माध्यम से फोन पर बेहतरीन ग्रिप मिलती है। हालांकि लुक्स के मामले में iQOO Neo 9 Pro ज्यादा बेहतर है।
यहाँ आपको बता देते है कि iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन में क्वलकॉम का उस समय का लेटेस्ट प्रोसेसर यानि Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर था, हालांकि iQOO Neo 9 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में कुछ ही समय पुराना Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। अगर आपने iQOO 12 को देखा है तो आपको पता होगा कि इसमें एक कूलिंग सिस्टम है, इसी कूलिंग सिस्टम यानि 6K VC Cooling System को iQOO Neo 9 Pro में भी देखा जा सकता है। इस फोन के माध्यम से बेहतरीन मल्टी-टासकिंग की जा सकती है। फोन में फास्टर ऐप लोडिंग भी ग्राहकों को मिलती है। आइए अब जानते है कि आखिर दोनों ही फोन्स में कैमरा कैसा है।
हालांकि, दोनों ही फोन्स में बेहतरीन कैमरा सिस्टम मिलता है। लेकिन कहीं न कहीं iQOO Neo 9 Pro में एक अच्छा कैमरा सेटअप ग्राहकों को मिल जाता है। इस फोन में एक 50MP का Primary Camera है, यह एक Sony IMX920 सेन्सर है। इस कैमरा को हम iQOO 12 और Vivo X100 सीरीज में भी देख चुके हैं। इस फोन के माध्यम से लो-लाइट में अच्छी खासी फोटोग्राफी की जा सकती है।
दोनों ही फोन्स में AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि iQOO Neo 9 Pro में एक 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में जो डिस्प्ले आपको मिल रही है, उसके माध्यम से आपको किसी भी प्रकार से निराशा नहीं होने वाली है। आपको इस फोन की डिस्प्ले को इस्तेमाल करते हुए आनंद आने वाला है।
यहाँ इस क्षेत्र में भी दोनों ही फोन्स में एक ही जैसी बैटरी लाइफ है। हालांकि लेटेस्ट प्रोसेसर के कारण iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में हेवी लोडस में भी शानदार पावर कंजंपशन मिलता है। हालांकि अगर आप इन दोनों ही फोन्स यानि iQOO Neo 7 Pro और iQOO Neo 9 Pro को नॉर्मल इस्तेमाल करते हैं तो दोनों एक ही जैसी बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। दोनों ही फोन्स में 120W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है, इसी कारण अगर फोन की बैटरी जल्दी से खत्म होती है तो फोन्स को जल्दी से चार्ज भी किया जा सकता है।
अब अंत में आपको बता देते है कि अगर आप कुछ ज्यादा कीमत पर अच्छे खासे फीचर और डिजाइन वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप iQOO Neo 9 Pro के साथ जा सकते हैं, हालांकि अगर आप कुछ कम कीमत में डिसेन्ट फोन के साथ ही रहना चाहते हैं तो आप iQOO Neo 7 Pro के साथ भी रह सकते हैं। इस फोन को खरीदने से आपके कुछ पैसे जरूर बच जाने वाले हैं। अब आपको ही यह तय करना है कि आखिर आप किस फोन के साथ जाते हैं।