iQOO Neo 9 Pro को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप ऑल्टरनेटिव

Updated on 23-Feb-2024
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है।

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

iQOO Neo 9 Pro के ऑल्टरनेटिव स्मार्टफोन्स में OnePlus 12R, Realme 12 Pro+, Nothing Phone 2, और Redmi Note 13 Pro आदि फोन्स आते हैं।

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में कई धमाकेदार फीचर मिलते हैं। आपको बता देते हैं कि iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नहीं, iQOO के लेटेस्ट फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा iQOO Phone को 5160mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम के सतह 256GB तक के स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। हालांकि iQOO के नए फोन में कई धमाकेदार स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। लेकिन इसके बाद भी इस फोन को खरीदने से पहले आपको इसके कुछ ऑल्टरनेटिव देख लेने चाहिए। iQOO Neo 9 Pro को खरीदने से पहले इन टॉप ऑल्टरनेटिव्स पर एक नजर जरूर डाल लें।

OnePlus 12R


अगर iQOO Neo 9 Pro के पहले Alternative Smartphone की बात करें तो यह OnePlus 12R होगा। आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus 12R में आपको क्या मिलता है। OnePlus 12R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम मिलती है। इस फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में एक 6.78-इंच की ProXDR डिस्प्ले मिलती है, फोन की डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। फोन में 50MP का Hasselblad कैमरा और 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Realme 12 Pro+


दूसरा Alternative Smartphone Realme 12 Pro+ के तौर पर देखा जा सकता है। यह भी एक प्रीमियम फोन है। इसमें Realme की ओर से स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम है। इतना ही नहीं, Realme के इस फोन में 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। Realme 12 Pro+ संरतफोन में एक 6.7-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसमें एक 50MP का पेरिस्कोप पोर्ट्रेट कैमरा और एक 5000mAh की बैटरी भी है। फोन में मौजूद यह बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Redmi Note 13 Pro


iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन के तीसरे ऑल्टरनेटिव के तौर पर Redmi Note 13 Pro को देखा जा सकता है। इस फोन में भी Realme 12 Pro+ की तरह ही स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है। इतना ही नहीं, इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा Redmi के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है।

Nothing Phone 2


Nothing Phone 2 एक यूनीक डिजाइन वाला फोन है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। Nothing Phone 2 में एक 6.7-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है। Nothing Phone 2 में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 45W की 4700mAh की बैटरी मिलती है।

POCO X6 Pro


POCO X6 Pro स्मार्टफोन भी iQOO Neo 9 Pro का ही एक Alternative Smartphone है। POCO के इस फोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। POCO के इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। POCO स्मार्टफोन में एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :