iQOO इस समय Quest Days Sale Event का आयोजन कर रहा है। इस दौरान ग्राहकों को बेस्ट ऑफर दिया जा रहा है, इस सेल में ऐसा ऑफर मिल रहा है कि आप iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 और iQOO Z7 Pro 5G जैसे फोन्स को खरीदने दौड़ जाएंगे। इन फोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर आदि के बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।
अगर आप iQOO 12 5G को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप इस फोन का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 57,999 रुपये में मिलने वाला है। दोनों ही फोन्स पर इस समय आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank Card या ICICI Bank Credit Cards पर मिल रहा है।
यहाँ हम आपको iQOO 12 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स से भी रूबरू कराने वाले हैं। यह फोन लघग एक साल पहले लॉन्च हुआ था, इस फोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED FHD+ 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।
इस फोन में 50MP का Primary Camera OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 3X Optical Zoom के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी है।
iQOO 12 की तरह ही iQOO Neo 9 Pro पर भी लगभग 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर ग्राहकों को HDFC Bank और ICICI Bank Cards पर दिया जा रहा है। इस फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है, यहाँ हम आपको सभी की प्राइस भी बताने वाले हैं। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 36,999 रुपये कर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 38,999 रुपये पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
यहाँ हम आपको iQOO 12 की तरह ही iQOO Neo 9 Pro 5G के स्पेक्स आदि के बारे में भी बताने वाले हैं। इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इस फोन में भी 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5160mAh की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होकर आपको फोन में मिल रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, ऐसा ही कैमरा iQOO 12 5G में भी था। इस फोन में एक 50MP का Sony IMX920 सेन्सर मिलता है, यह कैमरा OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर भी पेश किया गया है।
अगर आप iQOO Z7 Pro 5G को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि इसका लॉन्च 23,999 रुपये में हुआ था। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन पर अन्य डिवाइसेज की तरह ही 2000 रुपये का ICICI Bank Card और HDFC Bank Cards डिस्काउंट भी भी इस फोन पर दिया जा रहा है। इसी ऑफर का लाभ 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल पर भी लिया जा सकता है।
iQOO Z7 Pro की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है, इसके अलावा यह फोन MediaTek Dimensity 7200 चिप से लैस है। इस फोन में आपको VC Liquid Cooling System भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित FuntouchOS 13 पर लॉन्च किया गया है।
फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 64MP का OIS कैमरा मिलता है, इसके अलावा इसमें एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की wired charging क्षमता से आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।