iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 और iQOO Z7 Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर, खरीद लें बेहद सस्ते में

iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 और iQOO Z7 Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर, खरीद लें बेहद सस्ते में

iQOO इस समय Quest Days Sale Event का आयोजन कर रहा है। इस दौरान ग्राहकों को बेस्ट ऑफर दिया जा रहा है, इस सेल में ऐसा ऑफर मिल रहा है कि आप iQOO Neo 9 Pro, iQOO 12 और iQOO Z7 Pro 5G जैसे फोन्स को खरीदने दौड़ जाएंगे। इन फोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर आदि के बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

iQOO 12 5G पर धमाका ऑफर

  • इस समय iQOO 12 5G स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

अगर आप iQOO 12 5G को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप इस फोन का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 57,999 रुपये में मिलने वाला है। दोनों ही फोन्स पर इस समय आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank Card या ICICI Bank Credit Cards पर मिल रहा है।

  • iQOO 12 5G का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 52,999 रुपये
  • iQOO 12 5G का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 57,999 रुपये
  • ICICI Bank और HDFC Bank Cards पर 2000 रुपये का डिस्काउंट

iQOO 12 5G के स्पेक्स और फीचर

यहाँ हम आपको iQOO 12 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स से भी रूबरू कराने वाले हैं। यह फोन लघग एक साल पहले लॉन्च हुआ था, इस फोन में एक 6.78-इंच की LTPO AMOLED FHD+ 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 का सपोर्ट मिलता है।

iQOO 12 5G Specifications

iQOO 12 5G Specifications

Feature Specification
Display 6.78-inch LTPO AMOLED FHD+, 144Hz refresh rate, HDR10+, 3000 nits peak brightness
Processor Snapdragon 8 Gen 3
Operating System Android 14 based FuntouchOS 14
Rear Cameras 50MP Primary Camera with OIS, 50MP Ultra-Wide Lens, 64MP Telephoto Lens with 3X Optical Zoom
Front Camera 16MP Selfie Camera
Battery 5000mAh, 120W Fast Charging
Additional Features In-display Fingerprint Sensor


इस फोन में 50MP का Primary Camera OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 3X Optical Zoom के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी है।

iQOO Neo 9 Pro 5G पर भी बेस्ट डील

  • Amazon India पर iQOO 12 के साथ साथ इस समय iQOO Neo 9 Pro 5G को भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

iQOO 12 की तरह ही iQOO Neo 9 Pro पर भी लगभग 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर ग्राहकों को HDFC Bank और ICICI Bank Cards पर दिया जा रहा है। इस फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है, यहाँ हम आपको सभी की प्राइस भी बताने वाले हैं। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 36,999 रुपये कर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 38,999 रुपये पर 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

  • iQOO Neo 9 Pro 5G का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 34,999 रुपये पर 2000 रुपये का डिस्काउंट
  • iQOO Neo 9 Pro 5G का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 36,999 रुपये पर 2000 रुपये का डिस्काउंट
  • iQOO Neo 9 Pro 5G का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 38,999 रुपये पर 2000 रुपये का डिस्काउंट
  • ICICI Bank Cards के अलावा HDFC Bank Cards पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

iQOO Neo 9 Pro 5G के स्पेक्स

यहाँ हम आपको iQOO 12 की तरह ही iQOO Neo 9 Pro 5G के स्पेक्स आदि के बारे में भी बताने वाले हैं। इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इस फोन में भी 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5160mAh की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होकर आपको फोन में मिल रही है।

iQOO Neo 9 Pro 5G Specifications

iQOO Neo 9 Pro 5G Specifications

Feature Specification
Display 6.78-inch AMOLED, 1.5K resolution, 144Hz refresh rate
Processor Snapdragon 8 Gen 2
Battery 5160mAh, 120W Fast Charging
Front Camera 16MP Selfie Camera
Rear Cameras 50MP Sony IMX920 sensor with OIS, 8MP Ultra-Wide Angle Camera
Operating System Android 14 based FuntouchOS 14


फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, ऐसा ही कैमरा iQOO 12 5G में भी था। इस फोन में एक 50MP का Sony IMX920 सेन्सर मिलता है, यह कैमरा OIS के साथ आता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर भी पेश किया गया है।

  • इस फोन में डुअल स्पीकर मिलते हैं।
  • यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर से लैस है।
  • इस फोन में X-Axis Linear Motor भी है।
  • यह फोन IR Blaster के साथ आता है।
  • मोबाइल में 6K VC Liquid Cooled 3D Heat Dissipation system से लैस है।

iQOO Z7 Pro 5G पर भी मिल रही धमाका डील

  • इस समय यह फोन भी आपको बेहद ही कम दाम में मिलता है, यहाँ आप इस फोन पर बेस्ट डील का लाभ ले सकते हैं।

अगर आप iQOO Z7 Pro 5G को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि इसका लॉन्च 23,999 रुपये में हुआ था। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन पर अन्य डिवाइसेज की तरह ही 2000 रुपये का ICICI Bank Card और HDFC Bank Cards डिस्काउंट भी भी इस फोन पर दिया जा रहा है। इसी ऑफर का लाभ 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल पर भी लिया जा सकता है।

  • iQOO Z7 Pro 5G का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 23,999 रुपये।
  • 2000 रुपये का ICICI Bank और HDFC Bank Cards डिस्काउंट।
  • 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल पर भी समान डिस्काउंट लागू।

iQOO Z7 Pro 5G के स्पेक्स

iQOO Z7 Pro की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.78-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है, इसके अलावा यह फोन MediaTek Dimensity 7200 चिप से लैस है। इस फोन में आपको VC Liquid Cooling System भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर आधारित FuntouchOS 13 पर लॉन्च किया गया है।

iQOO Z7 Pro Specifications

iQOO Z7 Pro Specifications

Feature Specification
Display 6.78-inch Curved AMOLED, 120Hz refresh rate
Processor MediaTek Dimensity 7200
Cooling System VC Liquid Cooling System
Operating System Android 13 based FuntouchOS 13
Rear Cameras 64MP OIS Camera, 2MP Depth Sensor
Front Camera 16MP Selfie Camera
Battery 4600mAh, 66W Wired Charging
Fingerprint Sensor In-Display Fingerprint Sensor


फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 64MP का OIS कैमरा मिलता है, इसके अलावा इसमें एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की wired charging क्षमता से आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo