23 मई को पेश की जाएगी iQOO Neo 8 सीरीज, पहले ही जान लें ये 4 धाकड़ फीचर्स

Updated on 12-May-2023
HIGHLIGHTS

iQOO Neo 8 सीरीज चीन में 23 मई को होगी लॉन्च

सीरीज में शामिल होंगे iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro मॉडल्स

मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस होगा iQOO Neo 8 Pro

कई लीक्स और अफवाहों के बाद अब iQOO ने चीन में Neo 8 series की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। आधिकारिक पोस्टर इमेज में फोन को एक ड्यूअल-टोन डिजाइन में देखा गया है जिसमें कैमरा आइलैंड को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। 

iQOO Neo 8 लॉन्च डेट

iQOO Neo 8 सीरीज चीन में 23 मई को 7 बजे (लोकल टाइम) लॉन्च होगी। लॉन्च इवेंट को iQOO चीन वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। iQOO Neo 8 सीरीज में दो मॉडल्स iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro शामिल होने की उम्मीद है। अफवाहों की मानें तो iQOO Pad tablet को भी उसी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। 

iQOO Neo 8 सीरीज टॉप 4 फीचर्स

डिस्प्ले

iQOO Neo 8 Pro में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आएगी। 

परफॉरमेंस

स्मार्टफोन को नए डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस किए जाने की संभावना है जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। अपकमिंग iQOO फोंस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ आ सकते हैं। 

कैमरा

iQOO Neo 8 में पीछे की तरफ 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। 

बैटरी

स्मार्टफोंस को 5,000mAh बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :