iQOO ने 23 मई को अपनी लेटेस्ट Neo सीरीज को लॉन्च किया था जिसमें iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro मॉडल्स शामिल हैं। Neo 8 Pro की कीमत के आधार पर इसके कई प्रतिस्पर्धी बाजार में पहले से मौजूद हैं जिनमें से एक Vivo V27 Pro है। इसलिए आज हम इन दोनों फोंस की आपस में तुलना करने जा रहे हैं। तो आइए देखें दोनों फोंस के टॉप 5 फीचर्स में कितना अंतर है और कौन बेस्ट साबित होता है।
iQOO Neo 8 Pro का फ्रन्ट ग्लास का बना हुआ है और इसमें प्लास्टिक फ्रेम दिया गया है। फोन का बैक पैनल ग्लास या लेदर का बना हुआ है। फोन का डायमेंशन 164.7 x 77 x 8.5 mm और वज़न 192 ग्राम है। वहीं Vivo V27 Pro का फ्रन्ट और बैक दोनों ग्लास के बने हुए हैं हालांकि इस फोन में भी प्लास्टिक फ्रेम मिल रहा है। इसका डायमेंशन 164.1 x 74.8 x 7.4 mm और वज़न 182 ग्राम है।
iQOO Neo 8 Pro को 1260 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर बात करें Vivo फोन की तो यह भी 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन ऑफर करता है, हालांकि यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट देती है।
iQOO का यह लेटेस्ट Neo फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट के साथ आया है जिसे 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। जबकि V27 Pro ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस है और इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिले हैं।
जहां तक ऑपरेटिंग सिस्टम की बात है iQOO Neo 8 Pro और Vivo V27 Pro दोनों ही लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।
अब कैमरा के मामले में iQOO Neo 8 Pro ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है जिसमें LED फ्लैश के साथ 50MP OIS और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं Vivo V27 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर किया गया है जो 50MP OIS, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आया है। साथ ही इसमें रिंग-LED फ्लैश भी दिया है।
अब बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो iQOO के नए फोन में 16MP का वाइड सेल्फी कैमरा और Vivo फोन में ड्यूल-LED फ्लैश के साथ 50MP वाइड लेंस दिया गया है।
Neo 8 Pro में एक 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है और फोन को केवल 9 मिनट में 50% चार्ज कर देती है। इसके अलावा दूसरा फोन V27 Pro 4600 mAh बैटरी ऑफर करता है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह 30 मिनट में फोन को 72% चार्ज करती है।