iQOO ने भारत में 16 फरवरी को Neo 7 लॉन्च किया था और यह Nothing Phone 1 से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है जो कि जुलाई 2022 में लॉन्च हुआ था। iQOO Neo 7 और Nothing Phone 1 दोनों का वजन काफी हद तक समान है और ये तुलनात्मक फ्रंट कैमरा, एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों फोंस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज से शुरू होते हैं और इनकी शुरुआती कीमतें भी आस-पास की रेंज में हैं। लेकिन जैसा कि टाइटल सुझाव देता है, इनमें कुछ अंतर भी हैं। तो चलिए आपको इनमें से कौन-सा फोन बेहतर लगता है यह जानने के लिए इन दोनों फोंस के स्पेक्स की तुलना करते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Meet यूजर्स को मोबाइल पर मिलेगा ये खास अपडेट, हो जाएगी बल्ले बल्ले
जबकि iQOO में एक प्लास्टिक बैक है जो अधिक ध्यान आकर्षित नहीं करता, वहीं Nothing Phone 1 का रियर ग्लास बैक अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है। इसके ग्लिफ इंटरफेस में अलग-अलग जगह पर लाइट जलती है, यह अलग-अलग यूज केस ऑफर करता है जो इसे कुछ खास फीचर्स में से एक बनाता है।
Nothing Phone 1 का ग्लास फ्रंट, ग्लास बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम की iQOO Neo 7 के प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक फ्रेम से प्रीमियम तुलना की गई है।
जबकि दोनों फोंस 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD+ रिजॉल्यूशन, AOD सपोर्ट और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करते हैं, वहीं Neo 7 1300 निट्स की हाई पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। Nothing गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करता है जो कि iQOO में नहीं मिलता।
हालांकि Nothing Phone 1 एंड्रॉइड 12 पर बूट होता है, लेकिन इसे एंड्रॉइड 13 पर आधारित नथिंग OS 1.5.2 पर अपग्रेड किया जा सकता है। iQOO Neo 7 एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 पर चलता है। तो अगर आप एक मिनिमल सॉफ्टवेयर को पसंद करते हैं, तो आप नथिंग एक साथ जा सकते हैं और अगर आप अधिक फीचर्स और कस्टमाइजेशंस चाहते हैं, तो iQOO Neo 7 आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp से होगी आँखों की जांच, रिसर्चर्स ने खोज निकाली ये गजब की तकनीक
iQOO Neo 7 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC के साथ आता है जबकि Nothing Phone 1 में 6nm स्नैप्ड्रैगन 778G+ चिपसेट है। बैटरी की बात करें तो, Nothing Phone 1 में आपको एक 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4500mAh की बैटरी मिलती है जबकि iQOO, Neo 7 को एक 5000mAh बैटरी के साथ लाता है जो 120 वॉट की हाई-स्पीड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nothing Phone 1 वाई-फाई ac, ब्लूटूथ 5.3, USB-C 2.0, NFC, 5G, और इन्फ्रारेड ऑफर करता है, वहीं iQOO Neo 7 लेटेस्ट वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 ऑफर करता है। इसमें एक USB-C पोर्ट और NFC भी है लेकिन यह इन्फ्रारेड ऑफर नहीं करता।
iQOO Neo 7 अमेज़न पर इन वेरिएंट्स में उपलब्ध है:
वहीं Nothing Phone 1 फ्लिपकार्ट पर इन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: