आईकू 13 बनाम Vivo X200: कौन से फोन में ज्यादा दम, देखें लें दोनों की तुलना

Updated on 03-Dec-2024
HIGHLIGHTS

iQOO 13 को आज ही इंडिया लॉन्च किया गया है।

Vivo X200 को इंडिया में 12 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है।

यहाँ आइकू और विवो फोन्स की तुलना देखी जा सकती है।

iQOO 13 को इंडिया के बाजार में आज ही एंट्री मिली है। यह एक दमदार फोन है जो सभी बेहतरीन स्पेक्स और फीचर आदि के साथ पेश किया गया है। इस फोन में आपको नए नए फीचर के अलावा स्नैपड्रैगन 8 Elite भी मिलता है। फोन की सेल 11 दिसम्बर को होने जा रही है। आज हम इसकी तुलना 12 दिसम्बर को लॉन्च होने वाले Vivo X200 से करने जा रहे हैं। यहाँ आप देखने वाले हैं कि आखिर इन दोनों नहीं फोन्स में क्या अंतर है। इसके अलावा आप यह भी जानने वाले हैं कि दोनों ही फोन्स कैसे एक दूसरे से मेल खाते हैं। आइए जानते है कि आईकू 13 और विवो एक्स200 में क्या अंतर है।

आईकू 13 बनाम Vivo X200: डिजाइन और डिस्प्ले

iQOO 13 के साथ साथ Vivo X200 स्मार्टफोन दोनों ही प्रीमियम बिल्ड और ग्लास फ्रन्ट के साथ आते हैं, इसके अलावा दोनों में ही एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम भी मिलने वाला है। हालांकि, iQOO 13 स्मार्टफोन आपको ज्यादा बेहतर लग सकता है, असल में इसमें RGB LED light इसके बैक पर आपको मिल जाती हैं। गेमर्स को यह फोन बड़े पैमाने पर आकर्षित कर सकता है। इसके अलावा दोनों नहीं फोन्स में IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।

iQOO 13 को अगर देखते हैं तो इस फोन में एक 6.82-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Vivo X200 को अगर देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। iQOO के फोन में डिस्प्ले पर 4500 निट्स ब्राइटनेस मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 VS Oppo F27: देखें नए नवेले विवो फोन की तुलना ओपो फोन से, किस फोन का पलड़ा भारी पता करें इस कंपैरिजन से

आईकू 13 बनाम Vivo X200: परफॉरमेंस की तुलना

iQOO 13 में कंपनी ने 3nm प्रोसेस पर निर्मित Snapdragon 8 Elite को इस्तेमाल किया है। इसके अलावा विवो एक्स200 स्मार्टफोन में आपको Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलने वाला है, यह भी 3nm प्रोसेस पर निर्मित है। दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है। iQOO 13 में 6000mAh की बैटरी है, इसके अलावा Vivo X200 को देखते हैं तो इस फोन में एक 5800mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 90W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। iQOO 13 में आपको 120W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

आईकू 13 बनाम Vivo X200: कैमरा की तुलना

दोनों ही iQOO और Vivo Phones में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। iQOO Phone में 50MP के तीन कैमरा हैं। इसमें एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी है। इसके अलावा Vivo X200 स्मार्टफोन में भी आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा है। दोनों नहीं फोन्स के साथ आप बेहतरीन फोटो और वीडियो क्लिक कर सकते हैं। iQOO Phone में आप 8K Recording कर सकते हैं, इसके अलावा Vivo Phone में 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

आईकू 13 बनाम Vivo X200: प्राइस की तुलना

जहां अभी Vivo X200 Series को लॉन्च किया जाने वाला है, तो इसके असली प्राइस के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, iQOO 13 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में इसका प्राइस भी सामने आ चुका है।

iQOO 13 को इंडिया में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि, फोन का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें: 32GB रैम, 6000mAh बैटरी और तीन 50MP कैमरा के साथ iQOO 13 लॉन्च, सेल से पहले ही देख डालें 5 ऑल्टरनेटिव, सभी के सभी एक से बढ़कर एक

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :