iQOO 13 बनाम Vivo X200: कहीं आईकू तो कहीं विवो मार रहा बाज़ी, देखें स्पेक्स और फीचर्स की तुलना में किसका पलड़ा भारी
iQOO 13 भारत में 55000 रुपए के अंदर की किफायती कीमत पर हाई-एंड हार्डवेयर लेकर आता है। हालांकि, यह डिवाइस केवल टॉप-एंड परफॉर्मेंस ही ऑफर नहीं करता, बल्कि इसने ऑप्टिक्स और सॉफ्टवेयर अनुभव के मामले में भी महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। यह इसे हाल ही में रिलीज हुए Vivo X200 से काफी हद तक मिलता-जुलता बनाता है, जो 65,999 रुपए में आता है।
ये दोनों फोन्स पहले की तुलना में और भी ज्यादा मेल खाते हैं, लेकिन दोनों के अपने आलग फायदे हैं। तो क्या Vivo X200 अपने आकर्षक कैमरों के साथ iQOO 13 से करीबन 10000 रुपए ज्यादा देने के लायक है? इस आर्टिकल में हम इन दोनों फोन्स की तुलना करेंगे और प्राथमिकताओं के आधार पर आप फैसला ले सकते हैं की आपके लिए कौन सा बेस्ट है।
iQOO 13 vs Vivo X200: डिस्प्ले और डिजाइन
विवो X200 में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1260 x 2800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर iQOO 13 थोड़ी बड़ी 6.82-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
जहां तक डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात है, दोनों फोन्स ग्लास और एलुमिनियम के बने हैं। विवो फोन का वज़न 197 ग्राम है और यह IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। आईकू 13 भी IP68 और IP69 रेटेड है लेकिन इसका वज़न 207 ग्राम के साथ थोड़ा ज्यादा है।
iQOO 13 vs Vivo X200: प्रोसेसर और बैटरी
इन फोन्स की परफॉर्मेंस ही है जिसमें सबसे बड़ा अंतर है, क्योंकि जहां एक स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप के साथ आता है वहीं दूसरा मीडियाटेक फ्लैगशिप से लैस है। यहाँ आईकू स्मार्टफोन में नया स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट है, जो एक 3nm फ्लैगशिप चिपसेट है और इस समय बाजार में सबसे ताकतवर विकल्पों में से एक है। इसकी तुलना में विवो X200 को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 SoC पॉवर देता है, जो एक 3nm चिपसेट है और यह काफी हद तक स्नैपड्रैगन 8 इलीट से मेल खाता है। दोनों फोन्स 16GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Poco का धमाका! दो-दो सस्ते 5G फोन लॉन्च, कीमत बस 7,999 रुपये से शुरू
इसके बाद बात करें बैटरी की तो आईकू 13 भारत में एक 6000mAh बैटरी से लैस है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि विवो X200 में 5800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO 13 vs Vivo X200: कैमरा
इस बात में कोई शक नहीं है कि कैमरा किसी भी स्मार्टफोन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता है, और यहाँ विवो फोन अपने Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आईकू से आगे है। इस फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन वाइड कैमरा, 50MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा है।
इसकी तुलना में iQOO 13 भी एक 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP वाइड कैमरा, 50MP टेलीफ़ोटो 2x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड शूटर मिलता है। इसका सेल्फ़ी कैमरा एक 32MP यूनिट है। भले ही इन दोनों के कैमरा सिस्टम काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन फिर भी विवो को इसके शार्प पोर्ट्रेट्स और हाईब्रिड ज़ूम के लिए जाना जाता है, जो Zeiss के साथ इसके सहयोग के कारण संभव हो पाया है।
iQOO 13 vs Vivo X200: सॉफ्टवेयर और बायोमेट्रिक्स
आईकू 13 स्मार्टफोन फनटच ओएस 15 पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसमें कंपनी ने 4 बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स देने का वादा किया है। इसमें एक अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है, जो पिछले फोन आईकू 12 के ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर से बेहतर है।
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ 24 दिसंबर को आ रहा नया दमदार Oppo Phone, जानें क्या कुछ होगा खास
विवो X200 भी फनटच ओएस 15 के साथ एंड्रॉइड 15 पर काम करता है और यह 4 बड़े एंड्रॉइड अपडेट्स को सपोर्ट करता है। हालांकि, यह डिवाइस एक ऑप्टिकल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल करता है, जो तकनीकी रूप से आईकू 13 के अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से कमतर है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile