digit zero1 awards

iQOO 13 बनाम Realm GT 7 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: देखें डिजाइन, कैमरा डिस्प्ले और बैटरी की तुलना

iQOO 13 बनाम Realm GT 7 Pro बनाम Oppo Find X8 Pro: देखें डिजाइन, कैमरा डिस्प्ले और बैटरी की तुलना
HIGHLIGHTS

सभी फोन्स LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं।

iQOO 13 और Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।

हालांकि Oppo Find X8 pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

2024 के आखिरी क्वार्टर में अब तक कई नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं, इसके अलावा कुछ फोन्स को आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, iQOO 13, Realme GT 7 Pro और Oppo Find X8 Pro पहले ही अपनी अपनी अलग अलग खसियतों के साथ इंडिया में एंट्री ले चुके हैं। Realme GT 7 Pro भारत का पहला Snapdragon 8 Elite स्मार्टफोन है, iQOO 13 Rs 60,000 की कीमत में आने वाले अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन कहा जा सकता है, इसके अलावा Oppo Find X8 Pro को अपने शानदार कैमरा के लिए प्रसिद्धि मिल रही है।

आज इस लेख में हम आपके लिए इन तीनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं, यहाँ आपको इन सभी फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना मिलने वाली है। इस तुलना को देखने के बाद आपको यह अंदाजा हो जाने वाला है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।

iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro

तीनों स्मार्टफोन्स में LTPO AMOLED डिस्प्ले है। Realme GT 7 Pro और Find X8 Pro में 6.78 इंच का पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं, iQOO 13 में 6.82 इंच का पैनल है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Nothing का एक और ट्रांसपेरेंट फोन इंडिया में लेने वाला है एंट्री, देखें लीक, भारत में कीमत और अन्य जरूरी जानकारी

परफॉरमेंस की बात करते हैं तो आपको पहले ही पता है कि iQOO 13 और GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है, जो दोनों स्मार्टफोनों में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Oppo Find X8 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। तीनों स्मार्टफोन्स Android 15 पर लॉन्च हुए हैं, हालांकि तीनों में ही अपनी अपनी कस्टम UI स्किन है।

फोटोग्राफी को देखते हैं तो पता चालता है कि iQOO 13 स्मार्टफोन में एक 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 2x टेलीफोटो सेंसर और एक अल्ट्रावाइड लेंस है। इसी को अगर Realme GT 7 Pro में देखते हैं तो आपको एक 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो सेंसर, और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा Oppo Find X8 Pro में कंपनी ने चार कैमरा दिए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50 मेगापिक्सल 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस है।

  • आइए अब इन तीनों ही फोन्स के कुछ अन्य स्पेक्स आदि पर भी नजर डाल लेते हैं!

बैटरी और चार्जिंग क्षमता को देखते हुए पता चलता है कि तीनों ही फोन्स में बड़ी बैटरी मिलती हैं, जो सभी की सभी अच्छी खासी चार्जिंग क्षमता से भी लैस हैं। आइए विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।

  • iQOO 13: 6000mAh बैटरी से लैस है।
  • Realme GT 7 Pro: 5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है।
  • Oppo Find X8 Pro: 5910mAh की बैटरी से लैस है।

iQOO 13 और Realme GT 7 Pro दोनों 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जबकि Oppo Find X8 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग है। हालांकि, Oppo Find X8 Pro में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जबकि iQOO 13 और Realme GT 7 Pro वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं। आइए अंत में अब आपको तीनों ही फोन्स के प्राइस आदि के बारे में भी बता देते हैं।

यहाँ आप इन तीनों ही फोन्स के प्राइस को देख सकते हैं, इनका प्राइस आपको देखने के बाद यह अंदाजा हो जाने वाला है कि आखिर तीनों फोन्स में से आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।

  • iQOO 13: ₹54,999 में भारत में लॉन्च हुआ है।
  • Realme GT 7 Pro: ₹59,999 की कीमत पर खरीदने के लिए मिलता है।
  • Oppo Find X8 Pro: ₹99,999 के प्राइस के साथ इंडिया के बाजार में अपने कैमरा के साथ धमाल मचा रहा है।

अब आपको इन तीनों में से किस फोन को खरीदना है यह आपके बजट पर निर्भर करता है। आप तीनों के स्पेक्स और फीचर के अलावा प्राइस को भी अब जानते हैं, ऐसे में आपको यह खुद से तय करना है कि आपको किस फोन को खरीदना है।

यह भी पढ़ें: Latest OTT Watch Today: चेक करें Netflix, Jio Cinema, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का नया कॉन्टेन्ट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo