iQOO 13 VS iQOO 12: लॉन्च कब है, फीचर कैसे होंगे, भारत में प्राइस और अन्य डिटेल्स, सब चेक करें

Updated on 03-Oct-2024

iQOO भारत में ही नहीं बल्कि चीन के साथ साथ दुनियाभर में एक बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। यह स्मार्टफोन अपने बहुत से फोन्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर चुका है, और करता ही रहता है। अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी आने वाले समय में अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। यह नई फोन सीरीज क्वलकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आने वाला है। इस प्रोसेसर को लेकर भी ऐसा कहा जा रहा है कि इसे इस महीने ही ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाने वाला है।

हम जानते है कि iQOO 13 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, केवल iQOO ही नहीं है, जो इस प्रोसेसर को अपने फोन में लाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13 और Xiaomi 15 में भी आपको यह देखने को मिलने वाला है। यह फोन्स भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। इन सभी फोन्स को इसी महीने लॉन्च किया जाने वाला है।

हम जानते है कि iQOO अपने फोन्स को बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फोन्स के तौर पर लॉन्च करता है। पिछले साल भी कंपनी ने अपने iQOO 12 को लॉन्च किया था। यह फोन भी एक दमदार कैमरा और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आता है। आइए जानते है कि आगामी iQOO 13 पिछले साल आए iQOO 12 के मुकाबले किन बदलावों के साथ आने वाला है। आइए जानते हैं।

iQOO 13 VS iQOO 12

यहाँ दोनों ही फोन्स की तुलना करते हुए, सबसे पहले प्रोसेसर की बात करते हैं, यानि परफॉरमेंस की बात करते हैं। असल में मनाए फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हलंकी iQOO 12 की बात करें तो इसफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा हम देख रहे है कि इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में AI है। हालांकि कंपनी ने यानि IQOO ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह अपने नए फोन में AI फीचर्स को जगह देने वाला है।

हालांकि, स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 के साथ iQOO 13 में आपको कुछ AI क्षमता मिल सकती हैं। इसके अलावा फोन के कैमरा और अन्य फीचर्स में भी AI फीचर्स को देखा जा सकता है। अब देखना होगा कि आखिर यह इतना सच होता है।

अभी कुछ समय पहले ही Smartprix की ओर से फोन के कुछ स्पेक्स से पर्दा उठा दिया गया था, इस फोन में अफवाहों के अनुसार आपको एक 6.7-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यहाँ आप देख सकते है कि iQOO 13 का डिस्प्ले इसकी ही पीढ़ी के पिछले फोन के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होने वाली है। इसके अलावा आपको BOE पैनल भी मिलने वाला है। इस समय इसे सबसे बेस्ट डिस्प्ले पैनल कहा जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो iQOO 13 में एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है। इस फोन में एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलने वाला है, फोन में एक टेलीफोटो सेन्सर भी मिलने वाला है जो 2x Optical Zoom के साथ आएगा। हालांकि, कैमरा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें पिछले फोन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

आखिर में, iQOO 13 की बात करें तो इसे अभी हाल ही में 3C लिस्टिंग में देखा गया है, इस फोन में इसके अनुसार 100W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में आपको एक 6150mAh की बैटरी मिल सकती है। बैटरी को लेकर यह बदलाव एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :