हालांकि, नवंबर 2024 में बहुत से फोन्स को लॉन्च किया गया है, ये फोन्स क्वलकॉम के नए नेवेले Snapdragon 8 Elite पर भी लॉन्च हुए हैं। नवंबर 2024 में केवल महंगे हाई-एंड फोन्स ही नहीं बल्कि सस्ते एंट्री लेवल और मिड-रेंज फोन्स के साथ अन्य बहुत से स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। Realme से लेकर Redmi और Vivo से लेकर Oppo के फोन्स को भी नवंबर महीने में बाजार में एंट्री मिली है। अब अगर आपको इन मोबाइल्स में से कोई फोन पसंद नहीं आया है तो आपको कुछ दिन के लिए रुककर सब्र कर लेना चाहिए, असल में December 2024 में भी बहुत से ऐसे फोन्स लॉन्च होने वाले हैं जो बेहद ही शानदार होंगे और इन फोन्स की एंट्री बाजार में कुछ धमाकेदार तौर पर होने वाली है। आइए जानते हैं कि दिसम्बर में कौन से फोन्स लॉन्च होंगे, यहाँ हमने आपके लिए दिसम्बर 2024 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग फोन्स (Upcoming Phones) की लिस्ट तैयार की है।
आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि दिसम्बर 2024 में नए आगामी फोन्स के तौर पर Redmi Note 14 Series को बाजार में एंट्री मिलने वाली है। इस सीरीज को 9 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके रेडमी की इस स्मार्टफोन सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ होने वाले हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज के प्राइस से भी पर्दा उठ चुका है।
आपको यह भी बताते चलते हैं कि October 2024 में चीन के बाजार में एंट्री ले चुके Vivo X200 Series के फोन सको इंडिया में December के बीच में एंट्री मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo X200 स्मार्टफोन को 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X200 Pro के इंडिया प्राइस को देखते हैं तो ऐसा हो सकता है कि यह स्मार्टफोन 70,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच में लॉन्च हो।
यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाले विवो फोन पर तोडू डिस्काउंट, देखें Vivo T2x 5G का नया प्राइस
आइकू भी अपने नए और आगामी iQOO 13 को इंडिया में लॉन्च कर सकता है। इंटरनेट पर जानकारी आ रही है कि इस फोन को 3 दिसम्बर को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में iQOO 12 स्मार्टफोन सीरीज की पीढ़ी का ही नया फोन होने वाला है। कई रिपोर्ट आदि से जानकारी मिल रही है कि iQOO 13 को इंडिया में 50,000 रुपये के आसपास की कीमत में सेल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक प्राइस या अन्य स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।
जहां Redmi Note 14 Series को लॉन्च किया जाने वाला है, वहीं चीन में लॉन्च हो चुके Xiaomi 15 Series को भी इंडिया लॉन्च होने की जानकारी मिल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इंडिया में दिसम्बर के बीच में लॉन्च हो सकता है। शाओमी की इस स्मार्टफोन सीरीज को BIS का सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। अब देखना होगा कि फोन को इंडिया में कब और किस प्राइस में लॉन्च किया जाता है।
वनप्लस 13 को लेकर जानकारी आ रही है कि OnePlus के इस फोन को 2025 की जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, केवल OnePlus 13 को लॉन्च नहीं किया जाने वाला है, इसके अलावा OnePlus 13R और OnePlus Watch 3 को भी एक ही ईवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना होगा कि आखिर यह स्मार्टफोन किस प्राइस में और किन स्पेक्स के साथ धमाकेदार एंट्री करता है।
हो सकता है कि आपको किसी भी कारण से नवंबर 2024 में कोई स्मार्टफोन पसंद नहीं आया है, कीमत के कारण स्पेक्स के कारण किसी भी अन्य कारण से आपने किसी फोन में वो दम नहीं देखा है, जो आपको अपने अगले फोन में चाहिए। ऐसे में हमने आपको जिन भी आगामी फोन्स के बारे में बताया है, उन सभी को दमदार स्पेक्स और बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि सभी फोन्स में क्वलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जाए, हालांकि अभी के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूरी है कि यह सभी आगामी फोन्स जिन्हें दिसम्बर 2024 में लॉन्च किया जाने वाला है, जो बेस्ट होने वाले है।
यह भी पढ़ें: क्रेजी डील में खरीद लें Vivo का 50MP फ्रन्ट कैमरा और 12GB रैम वाला विवो वी29, खरीदने वालों की जुटी भीड़