iQOO 13 को इंडिया में कई ट्रेंडी स्पेक्स और फीचर आदि के साथ लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में आपको IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। इस कारण यह फोन एक ज्यादा ही दमदार फोन बन जाता है। इसके अलावा फोन में एक Triple Camera सेटअप भी है जो 50MP का है। इसके अलावा इस फोन में सबसे खास स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर भी दिया गया है। अगर आप इस फोन को इंडिया में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको पहले इन टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए। आइए जानते है कि iQOO 13 को इंडिया में कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, इसके पहले आइए जानते है कि आखिर iQOO 13 को इंडिया में किन स्पेक्स पर लॉन्च किया गया है।
iQOO 13 India Launch: असल में iQOO के इस फोन में आपको एक 6.82-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको HDR10+/ Netflix HDR./Amazon Prime Video HDR आदि भी मिलता है। यह स्क्रीन एक AMOLED पैनल है और इसे कंपनी ने Schott Alpha की सुरक्षा दी है।
स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें नए जमाने का Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ साथ इसमें FoutouchOS 15 पर चलने वाला Android 15 भी दिया जा रहा है। फोन में Adreno 830 GPU भी मिलता है। फोन में आपको 256GB के साथ साथ 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। आईकू 13 में कंपनी ने 12GB रैम के साथ साथ 16GB रैम भी रखी है। आपको 12GB रैम के लिए 12GB वर्चुअल रैम और 16GB के लिए 16GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा आदि को देखते हैं तो इस आईकू 13 में आपको एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का अन्य अल्ट्रावाइड लेंस भी है। इसके अलावा iQOO 13 में आपको एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में दो कैमरा Sony के हैं। यह कैमरा OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। आईकू 13 में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
iQOO 13 स्मार्टफोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आईकू 13 का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 59,999 रुपये में आता है। फोन पर आपको HDFC और ICICI Bank की ओर से दोनों ही मॉडल पर 3000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा आप दोनों ही मॉडल पर 3000 रुपये और 5000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, इसके बाद फोन को 10 दिसम्बर से प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए और 11 तारीख से सभी के लिए सेल पर लाया जाने वाला है। iQOO 13 Amazon India के साथ साथ iQOO.com/in पर सेल किया जाने वाला है। इसके अलावा आप इसे अपने नजदीकी Vivo Exclusive Store से भी खरीद सकते हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर कौन से अन्य फोन्स iQOO 13 को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
रियलमी का नया फोन 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आया है जो 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। अब आते हैं इसकी परफॉर्मेंस पर, तो जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के साथ भारत में आने वाला पहला फोन है। इस चिपसेट को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा इसका सेल्फ़ी शूटर 16MP का है। आखिर में यह एक 5800mah बैटरी पर चलता है जो 120-वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वनप्लस 13 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, इसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ प्रीमियम सेगमेंट में OnePlus का नया Killer Phone होने वाला है। इसके दिसंबर में लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वनप्लस 13 में 6.82-इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 4500 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट है, साथ ही 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक है। वनप्लस की हैसेलब्लैड साझेदारी के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस फोन में नजर आने वाला है जो 3x जूम प्रदान करता है। वनप्लस 13 में 6,000mAh की बैटरी है, जिसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग है।
भारतीय ग्राहकों को शाओमी 15 की कीमत 65,000-70,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। इसमें 6.36-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। शाओमी 15 में ट्रिपल लीका-पावर्ड रियर कैमरे हैं, जिसमें तीन 50MP सेंसर हैं – जो वाइड, टेलीफोटो, और अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए हैं।
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर पर चलने वाला है, इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक होने की उम्मीद है। शाओमी 15 में 5,400mAh की बैटरी है, जिसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
अटकलें हैं कि Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन का लॉन्च जनवरी या फरवरी 2025 में हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत भारत में लगभग 1,45,000 रुपये से शुरू होने की भी संभावना है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फोन को हाल ही में लॉन्च हुए कवलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलाइट (स्नैपड्रैगन 8 Elite) पर लॉन्च किया जा सकता है, इसी प्रोसेसर के चलते फोन की कीमत पर भी असर पड़ सकता है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.86-इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जिसे शायद 6.9 इंच के रूप में दिखाया जा सकता है।
इस लिस्ट में अगले फोन्स के तौर पर विवो के आगामी फोन्स हैं। विवो की ओर से दिसम्बर 2024 में Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया जाने वाला है। Vivo X200 Pro की बात करें तो यह फोन एक 6.78-इंच की Quad Curved LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 200MP का पेरिस्कोप लेंस भी होने वलय है। इतना ही नहीं, विवो फोन में एक 6000mAh की बैटरी 90W की वायर्ड और 30W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला है।