iQOO 13 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और अब यह फोन 11 दिसंबर, 2024 यानि आज से पहली सेल में जाने के लिए तैयार है। iQOO 13 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर कुछ बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है, जिनमें 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, 6000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 16GB तक रैम ऑप्शंस शामिल हैं।
iQOO 13 चीन में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन था, जबकि भारत में यह खिताब Realme GT 7 Pro को जाता है। ऐसे में आईकू 13 एक हाई-परफॉर्मेंस देने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो प्रतिस्पर्धी कीमत पर आता है। आइए इस नए स्मार्टफोन की कीमत और सेल ऑफर्स समेत सभी जानकारियों को देखते हैं।
आईकू 13 की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस — नार्डो ग्रे और लेजेंड में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 12GB/256GB और 16GB/512GB वेरिएंट्स के लिए क्रमश: 54,999 रुपए और 59,999 रुपए रखी गई है। पहली सेल में लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को फ्लैट 3000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नॉन विवो/आईकू डिवाइसेज पर 3000 रुपए का और विवो/आईकू डिवाइसेज पर 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध होगा।
आईकू 13 को आप ऑनलाइन आईकू की आधिकारिक ई-स्टोर और अमेज़न के जरिए खरीद सकेंगे। हालांकि, आईकू 13 के लॉन्च के साथ सभी आईकू फोन्स भी विवो-एक्सक्लूसिव स्टोर्स और दूसरे मेनलाइन चैनल्स समेत ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
यह ध्यान देने वाली बात है कि इसी प्राइस सेगमेंट में आने वाले कई अन्य स्मार्टफोन्स पहले से ही बाजार में मौजूद हैं, जो आपकी अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसलिए नए iQOO 13 को खरीदने से पहले आपको इसके इन टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स को जरूर देख लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2024 में Google पर सबसे ज्यादा ये सब हुआ सर्च, नाम जानकार दंग रह जाएंगे
रियलमी का यह नया फोन 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट के साथ भारत में आने वाला पहला फोन है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा इसका सेल्फ़ी शूटर 16MP का है। आखिर में यह एक 5800mah बैटरी पर चलता है जो 120-वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग का यह फ्लैगशिप 6.2-इंच डायनेमिक LTPO AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स ब्राइटनेस देती है। यह स्मार्टफोन Exynos 2400 चिपसेट से लैस है और इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल है जिसमें 50MP वाइड, 10MP टेलीफ़ोटो और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसका सेल्फ़ी कैमरा 12MP का है। डिवाइस एक 4000mAh बैटरी पर चलता है और Samsung DeX को भी सपोर्ट करता है। यह IP68 रेटेड भी है।
आईफोन 15 एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन एप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा डिवाइस 3349mAh बैटरी के साथ सामान्य इस्तेमाल में 9 घंटों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।