क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट को लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ कई ब्रांड्स ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स इस लेटेस्ट चिपसेट से लैस होने की घोषणा की है। उनमें से दो iQOO और OnePlus हैं। इन दोनों ब्रांड्स ने घोषणा कर दी है कि इनके अपकमिंग iQOO 12 और OnePlus 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आएंगे। हालांकि, इन डिवाइसेज़ के बारे में हमें केवल इतना ही मालूम नहीं है, और भी कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 2024 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। आज हम लीक्स और आधिकारिक घोषणाओं के आधार पर इन दोनों डिवाइसेज़ की तुलना कर रहे हैं। आइए देखें।
यह भी पढ़ें: बाजार में सुर्खियां बटोरने आया Samsung Galaxy Z Flip 5 Retro, 20 साल बाद फिर दिखी ये खासियत, देखें
कंपनी ने पहले ही आइकू 12 के डिजाइन और 7 नवंबर के लॉन्च का खुलासा कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन iQOO 11 की तुलना में अलग हो सकता है। आधिकारिक पोस्टर में अपकमिंग फोन को लाल और सफेद रंगों में देखा गया है। इसके अलावा इसका कैमरा मॉड्यूल कर्व किनारों के साथ स्क्वायर शेप में हो सकता है।
अब चलते हैं वनप्लस 12 की तरफ, इस स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन समिट 2023 में प्रदर्शित किया गया था। हालांकि, ब्रांड ने स्मार्टफोन को एक बड़े केस में रखा था जिससे इसका डिजाइन छिप गया लेकिन सेंटर पर फ्रन्ट कैमरा और अलर्ट स्लाइडर का खुलासा हो गया। लेकिन इंटरनेट पर आ रहे लीक्स के मुताबिक इस फोन का डिजाइन पिछले फोन से मिलता होगा। वनप्लस 12 दिखने में कैसा होगा यह देखने के लिए हमें कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा।
आइकू 12 स्मार्टफोन BOE की 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकती है। इसके अलावा वनप्लस ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस 12 में 2K डिस्प्ले मेट A+ रेटेड X1 “ओरिएंटल स्क्रीन” दी जाएगी। यह डिस्प्ले 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा OnePlus 12R, मिलेगा फ्लैगशिप प्रोसेसर और दुगनी ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले: डिटेल्स
दोनों ब्रांड्स ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों डिवाइसेज़ एंड्रॉइड 14-आधारित स्किन पर काम करेंगे। आइकू ने अपने फोन की एक और डिटेल की पुष्टि की है कि यह Q1 गेमिंग चिप से लैस होगा।
आइकू 12 में संभावित तौर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल होगा जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x ज़ूमिंग क्षमता के साथ 64MP टेलीफ़ोटो सेंसर मिलेगा। इसके बाद वनप्लस 12 में भी 48MP अल्ट्रावाइड लेंस को छोड़कर समान कैमरा कन्फ़िगरेशन मिलने की उम्मीद है। बाकी सेंसर 50MP मेन कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP ओमनीविजन OV64B हो सकते हैं।
जहाँ तक बैटरी की बात है, आइकू 12 को 4880mAh बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है जो 120W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 12 में 5400mAh बैटरी दी जा सकती है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone जैसे Look वाला Itel A70 4G, जानें कीमत और स्पेक्स