iQOO 11S: 200W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेक्स

iQOO 11S: 200W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, देखें प्राइस और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

iQOO ने अपने लेटेस्ट iQOO 11S स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है।

फ़ोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3799 yuan (लगभग Rs. 43,160) रखी गई है।

iQOO ने अपने लेटेस्ट iQOO 11S (आईक्यू 11S, आई क्यू 11S) स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 4013 mm² VC कूलिंग प्लेट, ग्रेफ़ाइट कूलिंग लेयर दी गई है। यह एविएशन-ग्रेड एलुमिनियम मिडल फ्रेम डिजाइन के साथ आया है। इस डिवाइस में वीवो द्वारा बनाया गया V2 चिप भी शामिल है। आइए देखते हैं यह फोन कैसे स्पेक्स लेकर आया है और इसकी कीमत क्या है। 

iQOO 11S Top 5 Features

iQOO 11S डिस्प्ले: 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और ब्राइटनेस फीचर

iQOO ने अपने नए फोन में 6.78-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड E6 LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करती है। 

iQOO 11S launched

यह भी पढ़ें: Moto Razr 40 Ultra vs Oppo Find N2 Flip: Motorola का नया फोल्डेबल लॉन्च होते ही जीत रहा सबके दिल! क्या Oppo पर पड़ेगा भारी?

iQOO 11S परफॉरमेंस: शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 चिप्सेट और LPDDR5X रैम

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 4nm चिपसेट और एड्रीनो 740 GPU से लैस है। चिपसेट को 16 GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित ओरिजिन ओएस 3.0 पर काम करता है। 

iQOO 11S कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा 

फ़ोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 13MP टेलीफ़ोटो लेंस मिल रहा है। साथ ही इसमें V2 इमेजिंग चिप और LED फ्लैश भी शामिल है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट पर 16MP कैमरा दिया है। 

iQOO 11S बैटरी: 200W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh बैटरी

डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh बैटरी लगाई गई है जो 200W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Tecno Camon 20 Premier 5G Launch Date: इस दिन भारत आ रहा तगड़ी स्टोरेज वाला ये दमदार 5G फोन, ये 5 फीचर बना देंगे दीवाना

iQOO 11S कनेक्टिविटी: 5G सपोर्ट और दूसरे फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए iQoo 11s (आईक्यू 11S, आई क्यू 11S) में 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, Bluetooth 5.3, GPS/GLONASS, USB Type-C, NFC  का सपोर्ट दिया गया है।

iQOO 11S launched

iQOO 11S स्मार्टफोन: धुरंधर स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत

स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3799 yuan (लगभग Rs. 43,160) रखी गई है। जबकि 16GB + 256GB मॉडल 4099 yuan (लगभग Rs. 46,545) में आया है। वहीं 16GB+512GB और 16GB+1TB को क्रमश: 4399 yuan (लगभग Rs. 49,950) और 4799 yuan (लगभग Rs. 54,495) में खरीदा जा सकता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo