Apple की iPhone SE रेंज उन लोगों के लिए हमेशा पहली पसंद रही है जो जेब पर बोझ डाले बिना एप्पल के ईकोसिस्टम का अनुभव लेना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि iPhone SE 4 में, जिसे iPhone 16e भी कहा जा रहा है, एक बड़ा अपग्रेड मिलने वाला है। यह बजट डिवाइस, जो पूरी तरह से एक नया डिजाइन, बेहतर स्पेक्स और शायद और भी कम कीमत के साथ आने वाला है, यह एप्पल की एंट्री-लेवल पेशकशों के लिए बार को ऊंचा करेगा। लेकिन यह अपनी पिछली जनरेशन iPhone SE 3 की तुलना में कैसा होगा? आइए इसकी कीमत, डिजाइन, फीचर्स और तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स में संभावित अंतरों के बारे में नजदीकी से जानते हैं।
ऐसी अफवाह आ रही है कि iPhone SE 4 स्मार्टफोन मार्च 2025 में लॉन्च होगा। लीक्स के मुताबिक, इसकी ग्लोबल कीमत $500 (लगभग Rs 42,700) या फिर इससे भी थोड़ी कम हो सकती है। यह संभव है कि भारत में SE 4 की कीमत 49,999 रुपए रखी जा सकती है, जो कि iPhone SE 3 के 43,900 रुपए के लॉन्च प्राइस से थोड़ी ऊपर है। यह छोटी सी बढ़ोतरी उन बेहतर स्पेसिफिकेशन्स में नजर आ सकती है जिनके साथ यह फोन आएगा, लेकिन फिर भी यह सबसे किफायती आईफोन्स में से एक रहेगा।
आईफोन SE 4 में SE 3 के पुराने iPhone 8-प्रेरित डिज़ाइन से अलग, कम स्लैब-जैसे एस्थेटिक्स के साथ एक स्लीक एस्थेटिक हो सकता है। इसकी डिजाइन लैंगुएज iPhone XR या iPhone 12 से काफी हद तक मिलती-जुलती होगी।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में खरीदने के लिए ये 5 मिड-रेंज फोन्स हैं BEST! एक-एक फीचर के हो जाएंगे फैन
आईफोन SE 4, या आईफोन 16e, एक 6.06-इंच तक की ओलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो SE 3 के 4.7-इंच के LCD पैनल पर एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा। इसमें एप्पल के ज्यादा हाई-एंड डिवाइसेज की तरह और भी ज्यादा इमर्सिव अनुभव के लिए पहले से ज्यादा पतले बेज़ल्स मिलने की उम्मीद है।
नए iPhone SE 4 के अंदर A18 चिपसेट के साथ 8GB रैम शामिल होने की उम्मीद है, जो SE 3 में पाए गए A15 और 4GB रैम पर एक बहुत बड़े अपग्रेड को दिखाएगा। इसका मतलब यह होगा कि इसमें मल्टीटास्किंग काफी ज्यादा स्मूद हो जाएगी, डिमांडिंग ऐप्स के लिए बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी और एप्पल के लेटेस्ट AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
अफवाहों के जरिए यह सामने आया है कि SE 4 में बेहतर डिटेल के लिए “फ्यूशन” लेंस तकनीकी के साथ एक 48MP का रियर कैमरा और 2x ज़ूम क्षमता मिल सकती है। यह भी SE 3 के 12MP कैमरा पर एक महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे ज्यादा शार्प तस्वीरें ली जा सकेंगी और फोटोग्राफी के लिए ज्यादा विकल्प भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: ये हैं 2025 के लिए Jio के सबसे सस्ते प्लान, भर-भरकर मिलेगा डेटा, देखें लिस्ट