Apple iPhone SE 4: जल्द आ सकता है Apple का ये छोटू iPhone, ये 5 अपग्रेड इसे बना देने वाले हैं दमदार

Updated on 31-Dec-2024
HIGHLIGHTS

iPhone SE 4 को iPhone 14 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Apple के इस नए iPhone में 48MP का मेन और 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है।

इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें Apple का लेटेस्ट A18 चिपसेट भी हो सकता है।

अभी कुछ महीने पहले ही ग्लोबल बाजार के साथ साथ इंडिया के बाजार में भी Apple अपनी Apple iPhone 16 Series को लॉन्च कर चुका है। हालांकि, अब सबकी नजरें Apple के किफायती स्मार्टफोन यानि Apple iPhone SE 4 पर लगी हैं। हालांकि, Apple ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन अगर रुमर्स आदि पर ध्यान दिया जाए तो इस फोन को नए साल 2025 में कभी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य लीक और रुमर्स पर ध्यान दिया जाए तो Apple iPhone SE 4 को कंपनी कुछ बेहतरीन अपग्रेड्स के साथ लॉन्च कर सकती है। आइए जानते है कि कंपनी इस फोन में किन बदलावों को ला सकती है।

Apple iPhone SE 4 का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन में iPhone 14 का ही डिजाइन नजर आने वाला है। इसके अलावा इस फोन में 4.7-इंच की LCD स्क्रीन को अपग्रेड करके अब नए iPhone SE 4 को 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको होम बटन के स्थान पर फेस आईडी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में अपना दमखम दिखाएंगे ये वाले अल्ट्रा स्मार्टफोन, इनपर टिकी है सबकी नजर, लॉन्च से पहले ही देख लें फीचर

Apple iPhone SE 4 का कैमरा

iPhone SE 4 को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि, यह फोन कैमरा के मामले में एकदम नया और दमदार हो सकता है। फोन में एक 48MP का बेहतरीन कैमरा मिलने के आसार हैं, इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलेगा। इसका मतलब है कि कैमरा को लेकर यह फोन एक दमदार iPhone कहलाने वाला है।

Apple iPhone SE 4 की परफॉरमेंस

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Apple के आगामी iPhone SE 4 में कंपनी का लेटेस्ट A18 चिपसेट मिल सकता है, फोन में 8GB की रैम के अलावा Apple Intelligence Feature भी इसमें मिलने वाले हैं। इस फोन में आपको राइटिंग टूल, Genmoji, Photo Clean Up और एकदम नया Siri मिलने वाला है।

Apple iPhone SE 4 में USB C चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा

ऐसा भी कहा जा रहा है कि आगामी Apple iPhone SE 4 स्मार्टफोन में USB C Charging Port मिलने वाला है। इसका मतलब है कि एक बड़े अपग्रेड के तौर पर इस फोन से लाइटिंग पोर्ट को हटा दिया जाने वाला है। इसके अलावा आप इसे उसी सेम केबल से चार्ज भी कर सकते हैं, जिससे iPad, MacBook और किसी अन्य एंड्रॉयड फोन को चार्ज किया जाता है।

Apple का इन-हाउस मॉडम

iPhone SE 4 को कंपनी Apple के अपने खुद के मॉडम के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका कोडनेम अगर देखा जाए तो यह Centauri है। इसके अलावा इसमें आपको 5G के साथ साथ WiFi, Bluetooth, और GPS का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

अगर Apple iPhone SE 4 के प्राइस को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इस iPhone को 499 डॉलर यानि इंडियन प्राइस में लगभग लगभग 49,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसमें से कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर एप्पल की ओर से सामने नहीं आई है, इसी कारण इस जानकारी को आपको केवल अफवाह ही मानना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ये हैं 2024 के 3 सबसे अनोखे स्मार्टफोन, यूनीक डिजाइन और सन्न कर देने वाले हैं फीचर, आज तक नहीं सुना होगा इनका नाम

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :