Apple's iPhone 16 unveiling today: What to expect from next era of smartphones
क्या होगा अगर हम कहें कि Apple इस साल Pro Max मॉडल नहीं ला रहा? जी हां, यह अंदाजा जल्द ही असलियत में बदलने वाला है क्योंकि एक नए “Ultra” वैरिएंट पर काम चल रहा है। Plus वैरिएंट के साथ-साथ iPhone 17 Pro Max को भी नए iPhone 17 Ultra मॉडल के साथ रिप्लेसमेंट मिल सकती है, जो प्रो मैक्स से बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ऑफर करेगा।
यह पहली बार नहीं है कि हम किसी “अल्ट्रा” मॉडल के बारे में सुन रहे हैं, क्योंकि ऐसी ही अफवाह हम 2023 में iPhone 15 सीरीज के साथ भी सुन चुके हैं। हालांकि, पिछले कई सालों से प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स एक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे हैं और उनके बीच एकमात्र अंतर साइज़ था। अब, फाइनली आईफोन 17 सीरीज के साथ इसमें बदलाव होने वाला है क्योंकि एप्पल इस बार आईफोन 17 प्रो मैक्स की जगह पर आईफोन 17 अल्ट्रा को ला सकता है, जिसमें लाइनअप के अन्य मॉडल्स की तुलना में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स हो सकते हैं। लेकिन, क्या इस साल सच में ऐसा होने वाला है?
ये रहे वो 5 कारण जिनसे हमें लगता है कि एप्पल अपने हाई-एंड या सीरीज के सबसे पॉपुलर मॉडल के लिए “Pro Max” नाम को “Ultra” के साथ रिप्लेस कर सकता है।
यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देख डालें ये 5 हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में-सीरीज, 5वीं वाली का तो अलग ही फैनबेस!
1. आईफोन 17 अल्ट्रा एक रीडिजाइन डायनेमिक आइलैंड के साथ आ सकता है जो साइज़ में थोड़ा छोटा होगा। रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है कि नए डायनेमिक आइलैंड डिजाइन के साथ डिस्प्ले के सीमित यूनिट बनाए जा रहे हैं जो केवल हाई-एंड आईफोन 17 अल्ट्रा मॉडल के लिए होंगे। इसीलिए, संभावना है कि यह नई डिस्प्ले आईफोन 17 प्रो में देखने को न मिले।
2. पिछले हफ्ते एप्पल की वेपर चैंबर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की योजनाओं को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं। अब, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को आईफोन 17 अल्ट्रा के लिए बचाकर रख सकती है। यह हेवी कामों को संभालने के लिए स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस में भी सुधार ला सकती है।
3. डिजाइन लीक्स से यह पता चला है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स, जिसे लॉन्च के दौरान संभावित तौर पर आईफोन 17 अल्ट्रा के तौर पर जाना जाएगा, मेज़रमेंट में थोड़ा मोटा है जिसके कारण इसमें थोड़ी बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो पिछली जनरेशन के मॉडल्स से बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करेगी।
4. ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि एप्पल आईफोन 17 अल्ट्रा वैरिएंट के लिए 12GB रैम ऑफर कर सकता है, और बेहतर AI प्रोसेसिंग, स्मूद परफॉर्मेंस और स्टोरेज पेश कर सकता है। यह भी एक महत्वपूर्ण सुधार होगा, क्योंकि हम कई सालों से वही 8GB रैम देख रहे हैं, जहां कुछ प्रतिस्पर्धी तो 16GB तक भी रैम ऑफर कर रहे हैं।
5. अपकमिंग आईफोन में हम कुछ एक्सक्लूसिव कैमरा अपग्रेड्स की भी उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी निश्चित नहीं है कि क्या-क्या अपग्रेड्स हो सकते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि एप्पल आईफोन 17 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कुछ एडवांस्ड पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो क्षमताएं लाने की योजना बना सकता है।