digit zero1 awards

iPhone 17 Air VS Galaxy S25 Slim: लॉन्च से पहले ही देख डालें दोनों के बीच प्राइस, स्पेक्स और अन्य अंतर, एक ही जगह मिलेगी सभी डिटेल्स

iPhone 17 Air VS Galaxy S25 Slim: लॉन्च से पहले ही देख डालें दोनों के बीच प्राइस, स्पेक्स और अन्य अंतर, एक ही जगह मिलेगी सभी डिटेल्स
HIGHLIGHTS

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही फोन्स की कीमत 89,990 रुपये के आसपास होने वाली है।

दोनों ही फोन्स बेहद पतले भी हो सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 Air केवल और केवल 5.5mm का होने वाला है।

हालांकि, Samsung Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन को भी पतले फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 लाइनअप 22 जनवरी को लॉन्च होने को तैयार है। इस सीरीज में सैमसंग की ओर से Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, इंटरनेट पर लीक और अफवाहों के जरिए एक नया मॉडल चर्चा में है इसे Samsung Galaxy S25 Slim के तौर पर देखा जा रहा है। जैसा कि नाम से पता चलता है, Galaxy S25 Slim एक पतला स्मार्टफोन होगा, जिसमें अन्य Galaxy S25 मॉडलों की तरह ही फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, लंबे समय से एक पतला iPhone भी अफवाहों और चर्चा में नजर आ रहा है, जिसे iPhone 17 Air के तौर पर देखा जा रहा है। हाँ, आपने सही सुना, iPhone 17 सीरीज के साथ Apple इस नए मॉडल को पेश कर सकता है, जो Plus मॉडल की जगह ले सकता है, हालांकि, अभी के लिए यह केवल अफवाहों में ही बना हुआ है। आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती है। Apple के iPhone लॉन्च साइकल के अनुसार, iPhone 17 Air इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Slim के लॉन्च से पहले जानें इंडिया प्राइस, लॉन्च की तारीख, स्पेक्स के साथ साथ फीचर भी, ऐसा होने वाला है ये नया सैमसंग फोन

हालांकि, Samsung और Apple ने अभी तक इन अफवाहों वाले स्मार्टफोन्स के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन अगर इतने सारे लीक आए दिन सामने आ रहे हैं तो ऐसा माना जा सकता है कि यह फोन कहीं तो चर्चा में हैं। इसी कारण आप हम आपके लिए इन दोनों ही अफवाहों में बने हुए फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप इनके लॉन्च से पहले ही जान सकते है कि आखिर यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने और कैसे अलग हो सकते हैं, इसके अलावा इनकी लॉन्च डेट को लेकर भी हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं।

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Slim: अनुमानित कीमत

iPhone 17 Air को अमेरिका में $899 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, जो भारत में लगभग 89,990 रुपये के आसपास की कीमत बैठती है। इसके अल्वा Samsung Galaxy S25 Slim की कीमत लगभग 90,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है, ऐसे में इन दोनों ही फोन्स की आपस में काफी टक्कर हो सकती है।

यहाँ आपने iPhone 17 Air और Galaxy S25 Slim की अनुमानित कीमत आदि को देख लिया है, आइए अब एक नजर इन दोनों ही फोन्स के कुछ लीक हुए स्पेक्स और फीचर्स पर भी डाल लेते हैं।

iPhone 17 Air vs Galaxy S25 Slim: संभावित स्पेक्स और फीचर

iPhone 17 Air की मोटाई लगभग 5.5mm हो सकती है। हालांकि दूसरी ओर Galaxy S25 Slim थोड़ा मोटा हो सकता है, इसकी मोटाई लगभग 6.4mm हो सकती है। दोनों डिवाइस में IP68 रेटिंग होगी, जिससे ये वॉटर-रेसिस्टेंट बनेंगे।

iPhone 17 Air में 6.6-इंच OLED डिस्प्ले 1290 x 2796 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ हो सकता है। वहीं, Galaxy S25 Slim में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ होने की उम्मीद की जा रही है।

iPhone 17 Air में Apple A19 चिप को देखा जा सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शंस नजर आ सकते हैं। Galaxy S25 Slim में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने की संभावना जताई जा रही है, इसमें भी आपको रैम और स्टॉरिज iPhone के जैसे ही मिल सकते हैं।

iPhone 17 Air में 48MP प्राइमरी कैमरा और एक अतिरिक्त सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप होगा। दूसरी ओर Galaxy S25 Slim में 200MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों डिवाइस में 3000mAh से 4000mAh बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा दोनों में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpaa 2 आई पसंद? तो आज ही OTT पर देख डालिए ये मिलती-जुलती साउथ एक्शन फिल्में, तीसरी वाली को तो भूलकर भी मिस न करें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo