iPhone 16e VS Samsung Galaxy S24 FE: मिड-रेंज में आपके लिए कौन सा फोन रहेगा बेस्ट? अभी देख लें दोनों की तुलना

Updated on 18-Mar-2025
HIGHLIGHTS

क्या आप एक मिड-रेंज फोन खरीदने जा रहे हैं, या प्लानिंग कर रहे हैं।

इस रेंज में आपको iOS पर जाना चाहिए या एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म वाला एक फोन लेना चाहिए।

आज हम iPhone 16e VS Samsung Galaxy S24 FE की तुलना कर रहे हैं।

iPhone 16e और Samsung Galaxy S24 FE दोनों ही फोन्स मिड-रेंज में आने वाले सबसे बेस्ट और बेहतरीन स्मार्टफोन्स हैं जो बहुत से प्रीमियम फीचर्स के साथ आ हैं। Apple के इस फोन के साथ आपको एक बेहतरीन फोन मिलता है, इसके अलावा अगर सैमसंग की बात करें तो इसमें दमदार फीचर्स के साथ एंड्रॉयड का गजब का अनुभव मिलता है। हालांकि, इन दोनों ही फोन्स में से एक को चुनना इतना आसान नहीं है। दोनों में ही आपको गजब के फीचर और स्पेक्स मिलते हैं और दोनों की ही अलग अलग क्षमता भी है। आज हम आपके लिए दोनों ही फोन्स के डिजाइन, बैटरी लाइफ, कैमरा क्षमता और प्राइस आदि की तुलना करने वाले हैं। इसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: नहीं जानते होंगे Jio के इन तीन सुपर किफायती प्लांस के बारे में… मिलते हैं सबसे गजब के बेनेफिट वो भी सस्ते में

डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 16e और Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन्स में आपको प्रीमियम डिजाइन मिलता है। हालांकि, दोनों ही फोन्स के आस्थेटिक अलग अलग हैं। iPhone 16e में आपको ज्यादा कम्पैक्ट डिजाइन मिलता है। इसे आप एक ही हाथ से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन आपको कुछ बड़ा और हेवी लग सकता है। Apple ने अपने फोन में आपको सरैमिक शील्ड ग्लास देता है, इसके अलावा Samsung Phone में आपको Gorilla Glass Vistus+ मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE में आपको एक 6.7-इंच की Dynamic AMOLED 2X पैनल मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इस फोन में आपको 1900 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। iPhone 16e में आपको एक Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है।

स्पेसिफिकेशन्स के बीच की तुलना

Apple iPhone 16e स्मार्टफोन में लेटेस्ट A18 चिप मिलती है। इसके अलावा सैमसंग फोन में आपको Exynos 2400e प्रोसेसर मिलता है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग फोन में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिलती है, वहीं iPhone में आपको एक 4005mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग ने अपने फोन की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग की क्षमता भी दी है। कैमरा को देखते हैं तो सैमसंग गैलक्सी S24 FE में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है।

फोन में आपको एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। वहीं अगर Apple Phone की बात करें तो इस फोन में आपको एक 48MP का सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा के मामले में आप ऐसा कह सकते है कि सैमसंग ने बाजी मार ली है। हालांकि, iPhone 16e स्मार्टफोन में आपको दमदार स्टैबलाइजेशन, Dolby Vision HDR के साथ साथ 4K Recording भी मिलती है। सैमसंग के फोन में आपको 8K Recording के साथ साथ AI क्षमताएँ भी मिलती हैं।

प्राइस की तुलना

iPhone 16e को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इसका लॉन्च प्राइस बेस मॉडल के लिए 59,900 रुपये है। हालांकि, आपको इस समय यह फोन कई डिस्काउंट और ऑफर के साथ सस्ते में मिल सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह कम प्राइस में आपको इस समय मिल सकता है। वैसे तो सैमसंग के फोन का लॉन्च प्राइस ज्यादा है लेकिन आप इसके 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 39,999 रुपये में इस समय Flipkart पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Realme P3 5G भारत में 6000mAh बैटरी के साथ मात्र 15 हजार में लॉन्च, पानी में गिरने पर भी नहीं होगा खराब

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :