Apple iPhone 16 India Launch: iPhone 15 और iPhone 16 के बीच होंगे ये 16 बड़े अंतर, देखें सबके सब

Apple iPhone 16 India Launch: iPhone 15 और iPhone 16 के बीच होंगे ये 16 बड़े अंतर, देखें सबके सब

Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च करने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। Apple ने पुष्टि की है कि वह 9 सितंबर को अपने Glowtime इवेंट के दौरान नए iPhone लाइनअप को लॉन्च करने वाला है। अब, आप सोच रहे होंगे कि क्या Apple इस बार अपने स्टैन्डर्ड iPhone 16 में कुछ बदलाव करेगा या फिर हमेशा की तरह ही कुछ छोटे मोटे बदलाव के साथ ही यह डिवाइस लॉन्च किया जाने वाला है। चलिए, यहाँ जानते हैं कि आखिर iPhone 16 में क्या क्या बदलाव होने वाले हैं, हम आपको ऐसे 16 बदलावों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको नई iPhone 16 Series में देखने को मिल सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

हार्डवेयर एक जैसा हो सकता है?

इस साल, Apple मुख्य रूप से AI पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसलिए, हो सकता है कि इसमें कोई हार्डवेयर बदलाव न हो, जिसका मतलब है कि कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले, सभी iPhone 15 की तरह ही हो सकते हैं।

डिस्प्ले भी समान हो सकती है?

इंटरनेट पर कई अफ़वाहें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Apple डिस्प्ले को बढ़ा सकता है, लेकिन यह केवल iPhone 16 Pro मॉडल में ही देखा जा सकता है। iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED पैनल होने की उम्मीद है, हालांकि, दुख की बात है कि यह केवल 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ या सकती है।

नया डिज़ाइन बनाए नए फोन को खास

अब, ऐसा भी नहीं है कि कुछ भी बदलने वाला नहीं है। डिज़ाइन एक बड़ा पैरामीटर है जो नए iPhone 16 के साथ बदल सकता है। वर्तमान में, iPhones पर कैमरा मॉड्यूल डाऐगनल है, लेकिन स्टैन्डर्ड iPhone 16 मॉडल के साथ, इस डिजाइन को वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में बदला जा सकता है।

Spatial वीडियो

कारण यह है कि नए iPhones को spatial वीडियो का सपोर्ट मिल सकता है। इसका मतलब है कि आप iPhone 16 से अधिक डेप्थ वाले 3D वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

कैमरा में कोई बदलाव होने के संकेत नहीं हैं?

इस साल iPhone 16 में सबसे अधिक संभावना है कि पिछले मॉडल वाले ही कैमरा सिस्टम हो सकते हैं। पिछले साल, iPhone 15 ने 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा था, इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस साल कैमरा हार्डवेयर में कोई बदलाव हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही अपने फोन्स में बढ़िया कैमरा रखा हुआ है। संभावना है कि आपको 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ वही 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए भी, इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।

नई A18 बायोनिक चिप

iPhone 16 सीरीज़ के साथ, Apple अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन चिपसेट, A18 लेकर आ रहा है। इस चिपसेट से iPhone 16 में बेहतर फ़ोटो और कैमरा परफॉरमेंस की उम्मीद है क्योंकि इसमें बेहतर ISP है।

बेहतर परफॉरमेंस

जाहिर है कि बेहतर चिप का मतलब बेहतर परफॉरमेंस है। iPhone वैसे भी बहुत स्मूथ होते हैं और A18 चिपसेट के साथ, आप iPhone 16 पर और भी बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद कर सकते हैं। परफॉरमेंस के अलावा, A18 चिप अन्य चीज़ों को भी प्रभावित करेगी।

बैटरी क्षमता

A18 चिप 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसका मतलब है कि यह iPhone 15 पर 4nm आधारित A16 बायोनिक चिप की तुलना में कहीं अधिक पावर कुशल होगी। इसका मतलब है कि iPhone 16 में बैटरी लाइफ़ भी बेहतर होगी।

बड़ी बैटरी

iPhone 16 में iPhone 15 की तुलना में बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है। अब, अगर यह सच है तो आपको बड़ी बैटरी + बेहतर बैटरी क्षमता के साथ डबल लाभ मिल सकते हैं।

Apple इंटेलिजेंस

WWDC के दौरान, Apple ने हमें एक टीज़र दिया कि हम 9 सितंबर को क्या उम्मीद कर सकते हैं। iPhone 16 में Apple इंटेलिजेंस फ़ीचर होने की प्रबल संभावना है। ये फ़ीचर केवल iPhone 16 Pro और Pro Max पर उपलब्ध होंगे, बेस वेरिएंट में ये नहीं मिलेंगे।

ज्यादा बेहतर Siri

अगर आपको इस बात पर संदेह है कि Apple Siri में बदलाव करेगा या नहीं, तो आप Apple इवेंट इनवाइट एनीमेशन देख सकते हैं। यह बिल्कुल नए Siri एनीमेशन जैसा ही है। और इवेंट का नाम भी “ग्लोटाइम” रखा गया है। तो यह स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि Siri में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

AI रेडी फ़ोन

तो, Apple ने यह स्पष्ट कर दिया है कि iPhone 15 इसके AI फ़ीचर को हैंडल नहीं कर सकता। इसकी तुलना में, iPhone 16 पूरी तरह से AI-रेडी होगा। यह एक बड़ा फ़ायदा है क्योंकि आपको iPhone 16 में ही सभी प्रमुख OpenAI फ़ीचर मिलेंगे।

iOS 18

ईमानदारी से कहूँ तो यह कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है क्योंकि iPhone 15 में भी iPhone 16 की तरह ही iOS 18 होगा। यहाँ केवल इतना अंतर है कि इसमें AI-पावर्ड फीचर्स नहीं होंगे जो नए iPhone 16 पर मिलने वाले हैं।

फ़ास्टर RAM

फिर से, यह कोई बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं है, लेकिन iPhone 16 में iPhone 15 के 6GB RAM के बजाय 8GB RAM मिलेगा। लेकिन यह भी अच्छा है, इससे फ़ोन का ओवरऑल परफॉरमेंस बेहतर होगा।

नया कैप्चर बटन

अंत में, iPhone 16 में एक नया कैप्चर बटन भी हो सकता है। आप इसके साथ DSLR कैमरे की तरह ही तस्वीरें क्लिक कर पाएंगे।

iPhone 16 Series का प्राइस

पिछले तीन सालों से, Apple ने भारत में iPhone की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। iPhone 13, 14, 15 – सभी को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया। इसलिए, Apple iPhone 16 की कीमत बढ़ा सकता है। हालाँकि, अफवाहों के अनुसार, इस बार भी US की कीमत $799 होगी। इसका मतलब यह हो सकता है कि भारतीय कीमतें भी वैसी ही रहे जैसी पिछले साल के मॉडल की थी। हालांकि, अभी इसपर आधिकारिक तौर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में हम सभी को लॉन्च का इंतज़ार करना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo