iPhone 16 को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है, इस फोन में A18 Bionic चिप दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको AI powered OS मौजूद है, इसके अलावा भी फोन में आपको बहुत कुछ मिलता है। आज हम Google के Google Pixel 9 की तुलना करने वाले हैं। इस फोन में कंपनी का खुद का Tensor G4 चिप मिलता है। इस स्मार्टफोन में भी आपको AI क्षमताएँ मिलती हैं, इसी कारण दोनों ही फोन्स एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी बन जाते हैं।
अगर आप एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इन दोनों फोन्स के तौर पर बेहतरीन ऑफर हैं। आप iPhone 16 के साथ ही Google Pixel 9 को भी अपने अगले फोन के तौर पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके पहले आपको दोनों ही फोन्स की तुलना को देख लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपके लिए अगला कौन सा फोन सही रहने वाला है।
Google Pixel 9 स्मार्टफोन में कुछ डिजाइन बदलाव देखे जा सकते हैं, असल में आपको यह बदलाव उस समय नजर आने वाले हैं, जब आप इसी पीढ़ी के पुराने फोन को देखते हैं। इस फोन में आपको एक फ्लोटिंग कैमरा बॉक्स मिलता है, जो पुराने फोन नहीं था। इसके अलावा इस बार कंपनी ने कुछ नए कलर ऑप्शन भी चुने हैं। वहीं अगर, iPhone 16 की बात की जाए तो इस फोन में आपको इसी की पीढ़ी के पुराने फोन वाला ही डिजाइन मिलने वाला है। इसमें एक वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलता है।
इसके अलावा फोन में इस बार पिंक कलर को जोड़ा गया है। इसके अलावा इस फोन में एक नए बटन को भी जोड़ा गया है, इसका मतलब है कि इस बार पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन के साथ आपको इस बार एक नया बटन भी मिलने वाला है। इस बटन को कैप्चर बटन का नाम दिया जा रहा है।
iPhone 16 में आपको एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि Google Pixel 9 में आपको एक 6.3-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, दोनों ही डिस्प्ले FHD+ पैनल के सात आती हैं। दोनों की डिस्प्ले ही अपने आप में बेहतरीन हैं हालांकि, Pixel फोन की डिस्प्ले को ज्यादा ब्राइट कहा जा सकता है।
Pixel 9 स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा iPhone 16 में आपको सरैमिक शील्ड मिलती है, जो पुराने फोन के मुकाबले लगभग 50% तक ज्यादा मजबूत है। ब्राइटनेस की बात करें जैसा कि हम आपको पहले भी बात चुके है कि पिक्सेल 9 स्मार्टफोन की डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट है, यह इस कारण है क्योंकि इसमें आपको 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इसके अलावा iPhone 16 में यह केवल 1600 निट्स ही है।
iPhone 16 में आपको A18 bionic चिप मिलती है, जो इस बार ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस की बात कर रही है। इस चिप में 6 कोर CPU और 5 कोर GPU मिलते हैं। एप्पल का कहना है कि इस बार इस प्रोसेसर से ग्राहकों को ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस और एनर्जी क्षमता मिलने वाली है। Pixel 9 स्मार्टफोन में Tensor G4 चिप मिलता है, जो 8 Core configuration मिलता है। Apple के A18 प्रोसेसर में आपको ज्यादा बेहतर अनुभव मिलता है।
iPhone 16 में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इस बार फोन में ऑटोफोकस और मैक्रो क्षमताएं भी मिलती हैं। Pixel 9 स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। फ्रन्ट कैमरा अभी भी वैसा ही है, जैसा पिछले फोन में था। iPhone में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, वहीं Pixel 9 में एक 10.5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, iPhone में आपको जो नया कैप्चर बटन मिल रहा है, वह इसे एक नया ही फोन बना देता है।
iPhone 16 में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है। हालांकि, कंपनी ने इस बैटरी के बारे में घोषणा नहीं की है। इसके अलावा Pixel 9 में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स की बैटरी लगभग लगभग एक दिन आराम से चलने वाली है। बता देते हैं कि iPhone 16 में आपको एक फ़ास्टर 25W की MagSafe Charging क्षमता मिलती है, इसके अलावा Pixel 9 में आपको 12W की Wireless Charging क्षमता मिलती है।
दोनों ही iPhone 16 और Pixel 9 स्मार्टफोन की कीमत 79,900 रुपये और 79,999 रुपये क्रमश: है। हालांकि, दोनों के बीच में जो बड़ा और मुख्य अंतर है, वह केवल और केवल डिस्प्ले का है। Pixel 9 की डिस्प्ले कुछ बड़ी है। इसके अलावा एक अन्य अंतर के तौर पर आपको iPhone 16 में एक 512GB स्टॉरिज मॉडल मिलता है, जो Pixel 9 में नहीं है।
iPhone 16 और Google pixel 9 स्मार्टफोन में बेहतरीन और एक दूसरे को टक्कर देने वाले फीचर मिलते हैं। iPhone 16 में जहां परफॉरमेंस सबसे उम्दा है, कैमरा के मामले में यह फोन बेहतरीन है। वहीं, पिक्सेल 9 में आपको ज्यादा बेहतर बैटरी और शानदार डिस्प्ले मिलती है। अब आपको देखना होगा कि आपकी जरूरत क्या है। अगर आपको एक बेहतरीन परफॉरमेंस वाला फोन चाहिए तो आपको पता है आपको किस फोन के साथ जाना है, इसके अलावा अगर आपको एक बढ़िया डिस्प्ले वाला फोन चाहिए तो आपको पता है कि आपको किस फोन के साथ जाना है।