सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए काल बनकर आ रही iPhone 16 Series, लॉन्च डेट, इंडिया प्राइस, डिजाइन और स्पेक्स के साथ साथ सब कुछ यहाँ जानें

सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए काल बनकर आ रही iPhone 16 Series, लॉन्च डेट, इंडिया प्राइस, डिजाइन और स्पेक्स के साथ साथ सब कुछ यहाँ जानें
HIGHLIGHTS

iPhone 16 Series का इंडिया प्राइस क्या होने वाला है।

iPhone 16 Series की लॉन्च डेट क्या है?

iPhone 16 Series के डिजाइन चेंज और स्पेक्स के बारे में डिटेल्स।

Apple की ओर से आगामी Apple iPhone 16 Series को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। एक लॉन्च ईवेंट में यह फोन सीरीज हर साल के Apple Launch के जैसे ही पेश की जाने वाली है। आपको जानकारी के लिए बताया देते हैं कि लॉन्च ईवेंट इंडिया में 10:30PM पर होने वाला है। इस लॉन्च ईवेंट में Apple की ओर से Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए जाने वाला है, इसके अलावा कंपनी अपनी Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3 के साथ साथ AirPods 4 और AirPods Max 2 को लॉन्च कर सकती है। आइए अब जानते है कि Apple iPhone 16 Series को लेकर अभी तक क्या क्या सामने आया है।

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की लॉन्च डेट और सेल डिटेल्स

अगर Bloomberg के Mark Gurman की ओर से सामने आई एक जानकारी को देखा जाए तो Apple iPhone 16 के लॉन्च ईवेंट को 10 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा iPhone 16 Series की उपलब्धता डिटेल्स की बात करें तो यह 20 सितंबर 2024 से उपलब्ध हो जाने वाली है, यानि इस दिन से आपको iPhone 16 Series अपने हाथों में मिलेगी। इसकी सेल लॉन्च के 10 दिन बाद शुरू हो सकती है।

iPhone 16 Series का इंडिया प्राइस क्या होने वाला है?

हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक iPhone 16 Series के प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई लीक और अफवाहें इसे लेकर जानकारी मुहैया करवा रही हैं। असल में iPhone 16 Series का प्राइस इस साल ज्यादा हो सकता है, इसका कारण इसके हाइयर प्रोडक्शन कोस्ट को बताया जा रहा है।

  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus को इस साल 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की कीमत में क्रमश: लॉन्च किया जा सकता है।
  • हालांकि, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो इन दोनों ही फोन्स की कीमत में लगभग लगभग 10000 रुपये का इजाफा देखा जा सकता है।
  • यह अंतर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की तुलना में होने वाला है, इन फोन्स को इंडिया में पिछले साल क्रमश: 1,34,900 और 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इस साल इस प्राइस में आप 10000 रुपये का इजाफा देख सकते हैं।

iPhone 16 Series को किन किन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है?

आइए जानते है कि इस साल सभी एंड्रॉयड फोन्स को टक्कर देने आ रही Apple iPhone 16 Series को किन किन कलर के साथ पेश किया जा सकता है!

कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि Standard iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ग्रीन और पिंक के अलावा ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा अगर iPhone 16 Pro मॉडल्स को देखा जाए तो यह फोन्स Black, White या Silver, Gray या Natural Titanium और नए Rose Gold कलर में मिल सकते हैं।

iPhone 16 Series के स्पेक्स और फीचर

जानकारी मिल रही है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पिछली पीढ़ी के फोन्स के जैसे ही स्क्रीन साइज़ में पेश किया जा सकता है। हालांकि, डिजाइन में तो कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, यह तो तय है। इस बार के सबसे बड़े बदलाव के तौर पर आप Vertical Camera Lens देख सकते हैं। इसके अलावा इस बार Apple केओर से नए कैप्चर बटन को भी देखा जाने वाला है।

लीक आदि पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि, iPhone 16 Pro मॉडल में आपको इस बार एक बड़ा स्क्रीन साइज़ मिलने वाला है। iPhone 16 Pro को इस बार एक 6.3-इंच की डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max को एक 6.9-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

बैटरी की बात करते हैं तो पता चलता है कि सभी मॉडल में बैटरी को कुछ बूस्ट मिल सकता है, iPhone 16 में एक 3561mAh की बैटरी मिल सकती है, वहीं Pro Max मॉडल में एक 4676mAh की बैटरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। Pro Model में कंपनी की ओर से 40W की Wired Charging क्षमता मिल सकती है, वहीं इसमें 20W की MagSafe Charging सपोर्ट भी मिल सकती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo