Apple iPhone 16 Pro बनाम Samsung Galaxy S24 Ultra बनाम Google Pixel 9 Pro: देखें तीनों फोन्स की तुलना

Updated on 11-Sep-2024

Apple की ओर से iPhone 16 Series को लॉन्च किया जा चुका है। आज हम नए iPhone के एक मॉडल यानि iPhone 16 Pro के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra और Google Pixel 9 Pro की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि यह सभी फोन्स एक दूसरे से कैसे अलग हैं। यहाँ आपको इन तीनों फोन्स की कीमत के अलावा कैमरा, बैटरी, परफॉरमेंस और डिजाइन के अलावा डिस्प्ले की तुलना मिलने वाली है। हम आपको इन तीनों फोन्स के स्पेक्स के बारे में एक एक करके बताने वाले हैं, आप तीनों को देखकर यह अंदाजा लगा सकते है कि आपको किस फोन के साथ जाना चाहिए।

iPhone 16 Pro के स्पेक्स

iPhone 16 Pro में आपको एक बड़ी 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले Super Retina XDR है, साथ ही इसमें बेहद ही स्लिम बेजल्स मिलते हैं। कंपनी की Pro Lineup में आपको Ceramic Shield प्रोटेक्शन भी मिलता हिय। यह ग्लास के मुकाबले लगभग 2 गुना मजबूत है।

इसके अलावा इस फोन में आपको लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट मिलता है। यह 3nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसमें आपको 16 कोर का Neural Engine भी मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 48MP का Fusion Camera मिलता है, जो अब Dolby Vision में 4K Video 120fps पर रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इससे वाइड ऐंगल फोटो के साथ साथ आप मैक्रो फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक 5x Telephoto Lens को भी जोड़ा गया है।

आइए अब Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेक्स

  • इस फोन में एक 6.8-इंच की QHD+ DynamicAMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है। यह 120HZ रिफ्रेश रेट पर आने वाली डिस्प्ले है।
  • इसमें आपको 2600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ साथ Vision Booster भी मिलता है।
  • Samsung के इस फोन में आपको एक 200MP का में कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10MP का 3x Telephoto लेंस भी मिलता है।
  • इसके अलावा इया फोन में एक 50MP का एक अन्य कैमरा भी है। यह 5x Zoom के साथ आता है।

सैमसंग के इस फोन में कई स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। भारत में आप इस फोन को अलग अलग प्राइस में अलग अलग मॉडल के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन को Titanium Gray के अलावा Titanium Black और Titanium Violet के साथ साथ Titanium Yellow Color में भी खरीद सकते हैं।

Google Pixel 9 Pro के स्पेक्स

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन को आप एक 6.3-इंच की Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

इसके अलावा इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। फोन में एक 50MP का सेन्सर मिलता है, इस कैमरा के साथ फोन में एक 48MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है, फोन में एक 48MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है जो 5x Optical Zoom के अलावा 30x Super Res Zoom से लैस है।

  • Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में एक 42MP का डुअल PD कैमरा भी मिलता है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, कंपनी इस फोन के साथ 7 साल का OS और Security Update दे रही है।
  • इस फोन में IP68 प्रमाणन मिलता है, इसका मतलब है कि फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

iPhone 16 Pro VS Pixel 9 Pro VS Samsung Galaxy S24 Ultra: प्राइस की तुलना

iPhone 16 Pro स्मार्टफोन के 128Gb स्टॉरिज मॉडल को कंपनी की ओर से 1,19,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन का 256GB स्टॉरिज मॉडल 1,29,900 रुपये में आता है। वहीं फोन के 256GB और 1TB स्टॉरिज मॉडल को क्रमश: 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

  • वहीं अगर Pixel 9 Pro की बात करें तो इस फोन के 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

हालांकि अगर हम Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करते हैं तो इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के 1TB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1,59,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro के स्पेक्स
विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.3-इंच Super Retina XDR
प्रोटेक्शन Ceramic Shield
चिपसेट A18 Pro, 3nm प्रोसेस
Neural Engine 16 कोर
कैमरा 48MP Fusion Camera, Dolby Vision 4K Video 120fps, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 5x Telephoto Lens
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेक्स
विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.8-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X, 120Hz
ब्राइटनेस 2600 निट्स
कैमरा 200MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 10MP 3x Telephoto लेंस, 50MP 5x Zoom कैमरा
स्टॉरिज मॉडल Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet, Titanium Yellow
Google Pixel 9 Pro के स्पेक्स
विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.3-इंच Super Actua LTPO OLED, 3000 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz
प्रोटेक्शन Gorilla Glass Victus 2
कैमरा 50MP सेन्सर, 48MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 48MP टेलीफोटो लेंस (5x Optical Zoom, 30x Super Res Zoom), 42MP डुअल PD कैमरा
OS और सिक्योरिटी Android 14, 7 साल का OS और Security Update
प्रमाणन IP68 (Water और Dust Resistant)
iPhone 16 Pro, Pixel 9 Pro, और Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत की तुलना
फोन मॉडल स्टॉरिज और रैम कीमत (INR)
iPhone 16 Pro 128GB ₹1,19,900
iPhone 16 Pro 256GB ₹1,29,900
iPhone 16 Pro 512GB ₹1,49,900
iPhone 16 Pro 1TB ₹1,69,900
Pixel 9 Pro 16GB RAM, 256GB स्टॉरिज ₹1,09,999
Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB RAM, 256GB स्टॉरिज ₹1,29,999
Samsung Galaxy S24 Ultra 1TB स्टॉरिज ₹1,59,999
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :