iPhone 16 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दो धुरंधरों की टक्कर में कौन जीत रहा, देखें दोनों के बीच अंतर

iPhone 16 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दो धुरंधरों की टक्कर में कौन जीत रहा, देखें दोनों के बीच अंतर

जब कभी भी बात Flagship Smartphones की आती है तो हम Apple के iPhone 16 Pro Max और Samsung के Galaxy S24 Ultra को कैसे भूल सकते हैं। ये दोनों ही एंड्रॉयड और iOS फोन अपने आप में खास नहीं खासम खास हैं। इन फोन्स में आपको तकनीकी जगत के सबसे बेस्ट फीचर मिलते हैं। हालांकि, दोनों ही फोन्स को अलग अलग ग्राहकों के लिए निर्मित किया गया है लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में इन दोनों ही फोन्स का राज है। अब अगर आप इन दोनों ही फोन्स में किसी एक को खरीदना चाहते हैं तो आप जरूर इस असमंजस में होंगे कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। आज हम आपको इस दुविधा को दूर कर देने वाले हैं। आज हम आपको Apple के iPhone 16 Pro Max और Samsung के Galaxy S24 Ultra की तुलना करके बताने वाले है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। याद रखें कि यह तुलना केवल और केवल स्पेक्स और प्राइस पर ही आधारित होने वाली है।

Apple iPhone 16 Pro Max VS Galaxy S24 Ultra के डिजाइन की तुलना

iPhone 16 Pro Max में कंपनी ने Titanium फ्रेम इस्तेमाल किया है जो ग्रेड 5 है, इसके अलावा इसमें आपको दोनों ही साइड ग्लास मिलते हैं। सरैमिक शील्ड ग्लास फोन को मजबूती दे देता है। इस फोन को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो यह फोन भी टाइटैनीअम फ्रेम के साथ आता है, हालांकि यह ग्रेड 2 से निर्मित है। इस फोन में आपको Gorilla Glass Armor की सुरक्षा मिलती है, जो फोन को ज्यादा मजबूती दे देती है। सके अलावा इस फोन में भी आपको IP68 रेटिंग मिलती है।

Apple iPhone 16 Pro Max VS Galaxy S24 Ultra की डिस्प्ले के बीच अंतर

  • दोनों ही फोन्स में दमदार और बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है। हालांकि, दोनों में कुछ अंतर देखने को मिलता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra VS iPhone 16 Pro Max: लॉन्च से पहले चेक करें कैसा होने वाला है नया Galaxy Phone

iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में एक 6.9-इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। फोन में HDR10, Dolby Vision आदि का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स की है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो यह आपको एक 6.8-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश, HDR10+ और 2600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

Apple iPhone 16 Pro Max VS Galaxy S24 Ultra की परफॉरमेंस और बैटरी

  • Apple iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में कंपनी का सबसे ताकतवर Apple A18 pro 3nm प्रोसेसर मिलता है।
  • यह एक Hexa Core और 6 Core GPU से लैस है।
  • इसमें आपको गजब की परफॉरमेंस और गेमिंग का अलग ही अनुभव मिलता है।
  • वहीं, Samsung Galaxy S24 Ultra को देखते हैं तो इस फोन में आपको इस समय का सबसे ताकतवर प्रोसेसर यानि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।
  • यह 8 कोर CPU है और इसमें आपको Adreno 750 GPU भी मिलता है।
  • इस फोन से इसी कारण दमदार गेमिंग और बेहतरीन मल्टीटास्किंग की जा सकती है।

बैटरी की बात करें तो आपको बता देते है कि Apple Phone में एक 4685mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इस फोन को आप 30 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की Wired Charging के साथ आती है। यह बैटरी इसके अलावा 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता से भी लैस है। इस फोन को लेकर कहा जाता है कि यह लगभग 30 मिनट के समय में Wire के माध्यम से 65% तक चार्ज की जा सकती है।

Apple iPhone 16 Pro Max VS Galaxy S24 Ultra के कैमरा की तुलना

iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 48MP का मेन, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इस फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 200MP का मेन, 10MP का एक टेलीफोटो लेंस, 50MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Neo VS Vivo V40e: डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी को देखते हुए कौन सा फोन बेस्ट, खरीदने से पहले चेक करें दोनों की तुलना

Apple iPhone 16 Pro Max VS Galaxy S24 Ultra: निष्कर्ष

iPhone 16 Pro Max और Galaxy S24 Ultra, दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन हैं, लेकिन वे विभिन्न विशेषताओं के साथ आते हैं। डिज़ाइन की दृष्टि से, दोनों फोन्स में टाइटेनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग है, जो उन्हें मजबूती और सुरक्षा प्रदान करती है। हालांकि, iPhone में ग्रेड 5 टाइटेनियम का उपयोग किया गया है, जबकि Galaxy S24 Ultra ग्रेड 2 का उपयोग करता है।

डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 Pro Max की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करती है, जबकि Galaxy S24 Ultra की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ के साथ आती है।

परफॉरमेंस में, iPhone का A18 Pro प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है, जबकि Galaxy S24 Ultra का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर भी शानदार परफॉरमेंस का दावा करता है। बैटरी क्षमता में, Galaxy S24 Ultra की 5000mAh बैटरी अधिक क्षमता प्रदान करती है, जिससे यह अधिक समय तक चल सकती है।

Apple iPhone 16 Pro Max vs Galaxy S24 Ultra: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषता Apple iPhone 16 Pro Max Samsung Galaxy S24 Ultra
डिज़ाइन Titanium ग्रेड 5, Ceramic Shield Titanium ग्रेड 2, Gorilla Glass Armor
IP रेटिंग IP68 IP68
डिस्प्ले 6.9-इंच LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz, 2000 निट्स 6.8-इंच Dynamic LTPO AMOLED 2X, 120Hz, 2600 निट्स
प्रोसेसर Apple A18 Pro (3nm) Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी 4685mAh, 25W चार्जिंग 5000mAh, 45W चार्जिंग
कैमरा सेटअप 48MP मेन, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 48MP अल्ट्रावाइड 200MP मेन, 10MP टेलीफोटो, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रावाइड
GPU 6 Core GPU Adreno 750


कैमरा सेटअप में, Galaxy S24 Ultra का 200MP मेन कैमरा इसे एक विशेष बढ़त देता है, जबकि iPhone 16 Pro Max का 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी शानदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है।

संक्षेप में, दोनों फोन्स के अपने-अपने फायदें और कमियाँ हैं, और निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि उपयोगकर्ता किस विशेषता को अधिक प्राथमिकता देता है। यदि आप एक हाई क्वालिटी डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप चाहते हैं, तो Galaxy S24 Ultra एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वहीं, यदि आप एक फास्ट और दमदार प्रोसेसर के साथ एक बेहतरीन इकोसिस्टम की तलाश में हैं, तो iPhone 16 Pro Max आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें: नए नवेले Realme P1 Speed को कांटे की टक्कर दे रहा Realme P2 Pro: देखें दोनों के बीच का रोचक मुकाबला

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo