iPhone 16 Pro Max VS iPhone 15 Pro Max: भारत में दोनों का प्राइस और स्पेक्स के अलावा डिजाइन आदि में बदलाव, चेक करें सब डिटेल्स
Apple iPhone 16 Pro Max को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह iPhone 15 Pro Max की ही पीढ़ी का नया फोन है। नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ अब Apple का स्मार्टफोन पोर्टफोलियो और ज्यादा बढ़ गया है। दोनों ही फोन्स के प्राइस की बात करें तो इसे देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि यह दोनों भी प्रीमियम फोन्स हैं। इसके अलावा इनके स्पेक्स भी प्रीमियम ही हैं। हालांकि, iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन को iPhone 15 Pro Max के मुकाबले कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है। यहाँ हम iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स के प्राइस के साथ ही दोनों ही फोन्स के बीच हुए बदलावों को चेक कर सकते हैं।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: दोनों का इंडिया प्राइस
iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 256GB मॉडल के लिए 1,44,900 रुपये है। हालांकि फोन का टॉप एंड मॉडल 1TB स्टॉरिज के साथ 1,69,900 रुपये की कीमत में आता है। वहीं, iPhone 15 Pro Max की बात करें तो इस फोन के 256GB मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये है, हालांकि फोन का 1TB स्टॉरिज मॉडल 1,69,900 रुपये की कीमत में आता है। लेटेस्ट फोन में कंपनी ने बेस मॉडल की कीमत को बढ़ा दिया है, हालांकि हाई-एंड मॉडल के कीमत को पिछले फोन के जैसा ही रखा गया है। कीमत का यह अंतर कहीं न कहीं नए फोन के स्पेक्स और फीचर्स पर भी देखने को मिलता है।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना
दोनों ही iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन्स में आपको एप्पल का सिग्नेचर डिजाइन ही मिलता है। दोनों में ही आपको प्रीमियम टाइटैनीअम फ्रेम और सरैमिक शील्ड मिलती है। हालांकि iPhone 16 Pro Max में डिजाइन में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। इस बार आपको ज्यादा वाईब्रेन्ट कलर और ज्यादा बेहतर अर्गोनॉमिक्स मिलते हैं। हालांकि, डिस्प्ले दोनों ही फोन्स में एक जैसी ही है।
- दोनों ही फोन्स में एक 6.7-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो ProMotion तकनीकी से लैस है, इन दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
- इसके अलावा ब्राइटनेस का लेवल भी एक जैसा ही है। दोनों में ही आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: प्रोसेसर/परफॉरमेंस की तुलना
iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इसमें Apple A18 Pro Bionic चिप को शामिल किया गया है, यह 3nm प्रोसेस पर निर्मित है। यहाँ जाहिर तौर पर iPhone 15 Pro Max में मौजूद A17 Pro के मुकाबले ज्यादा बेहतर और ज्यादा फास्ट हैं। A18 चिप में 6-Core CPU और 6- Core GPU मिलता है। इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में आपको AI क्षमता भी मिलता है। जो इस फोन को एक बेहतरीन फोन बना देता है।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: कैमरा की तुलना
कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन्स में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन में एक ज्यादा बेहतर कैमरा मिल रहा है, दोनों ही फोन्स में एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है। हालांकि iPhone 16 Pro Max में यह कैमरा ज्यादा बेहतर क्षमताओं के साथ आता है। इसमें 5x Optical Zoom को भी रखा गाउआ है। यहाँ केवल इतना ही कहा जा सकता है कि iPhone 16 Pro Max में एक ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप मिलता है।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना
iPhone 16 Pro Max में एक ज्यादा अच्छी बैटरी देखी जा रही है। असल में इसमें A18 Pro चिप है, इसी कारण इसमें बैटरी क्षमता भी आपको अच्छी दी जा रही है, और इस प्रोसेसर से फोन ज्यादा बेहतर भी हो जाता है। दोनों ही फोन्स में 25W की Wireless Charging क्षमता है, जो आपको MafSafe के माध्यम से मिलती है। इसके अलावा इसमें iPhone 16 Pro Max में आपको ज्यादा बेहतर थर्मल मैनेजमेंट मिलता है। इससे फोन को ज्यादा तेजी से बिना गर्म हुए चार्ज किया जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: नए फीचर्स
iPhone 16 Pro Max में आपको नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है, इसके अलावा एक एक्शन बटन भी है, हालांकि इसे तो iPhone 15 Pro Max में भी देखा जा चुका है। कैमरा कंट्रोल बटन के माध्यम से ग्राहकों को ज़ूम, कैप्चर और कैमरा सेटिंग में बदलाव करने की आजादी मिलती है।
फीचर | iPhone 16 Pro Max | iPhone 15 Pro Max |
---|---|---|
कीमत | 256GB: ₹1,44,900 1TB: ₹1,69,900 | 256GB: ₹1,39,900 1TB: ₹1,69,900 |
डिजाइन और डिस्प्ले | प्रीमियम टाइटैनियम फ्रेम 6.7-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले 120Hz ProMotion तकनीक 2000 निट्स ब्राइटनेस वाईब्रेन्ट कलर और बेहतर अर्गोनॉमिक्स | प्रीमियम टाइटैनियम फ्रेम 6.7-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले 120Hz ProMotion तकनीक 2000 निट्स ब्राइटनेस समान डिज़ाइन |
प्रोसेसर/परफॉरमेंस | Apple A18 Pro Bionic चिप 3nm प्रोसेस 6-Core CPU और 6-Core GPU AI क्षमता के साथ बेहतर प्रदर्शन | Apple A17 Pro चिप 6-Core CPU और 6-Core GPU AI क्षमता की कमी |
कैमरा | 48MP मेन कैमरा 5x Optical Zoom बेहतर कैमरा क्षमताएँ | 48MP मेन कैमरा 3x Optical Zoom समान कैमरा क्षमताएँ |
बैटरी और चार्जिंग क्षमता | 25W Wireless Charging (MagSafe) बेहतर थर्मल मैनेजमेंट तेजी से चार्जिंग | 25W Wireless Charging (MagSafe) समान थर्मल मैनेजमेंट |
नए फीचर्स | नया कैमरा कंट्रोल बटन एक्शन बटन ज़ूम, कैप्चर और कैमरा सेटिंग में बदलाव | एक्शन बटन पुराने कैमरा कंट्रोल फीचर्स |
निष्कर्ष
हम जानते है कि iPhone 16 Pro Max को कई नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है, इसके अलावा डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, ऐसे में आपको जाहिर तौर पर नए डिवाइस के साथ चले जाना चाहिए। इसका A18 Pro चिप इसे एक नए जमाने का दमदार फोन बना देता है। इसके अलावा Ai क्षमताओं के साथ यह फोन आपको एक नए ही स्मार्टफोन अनुभव की ओर ले जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile