अरे नहीं! तो इस कारण देर से आएगा अब तक का सबसे महंगा iPhone? क्या आप इंतज़ार करेंगे!

Updated on 23-Aug-2023
HIGHLIGHTS

अब जैसे जैसे इसका लॉन्च करीब आ रहा है अफवाहों से भारी ट्रेन भी बड़ी तेजी से हमारे पास पहुँच रही है। आए दिन फोन सीरीज को लेकर नए नए लीक आ रहे हैं।

हालांकि लेटेस्ट iPhone को लेकर कितने ही लीक और अफवाह सामने आ रहे हैं। इस बार iPhone को लॉन्च करने में कुछ देरी हो सकती है।

असल में, जानकारी मिल रही है कि iPhone 15 Pro Max को आने में कुछ समय लग सकता है।

इस साल के सबसे महंगे iPhones का लॉन्च जैसे जैसे करीब आ रहा है, Apple Fans की आँखों में चमक बढ़ती जा रही है। हालांकि कुछ लोग इस फोन को बेहद ही महंगा भी करार दे रहे हैं। असल में, अभी कीमत सामने नहीं आई है, इसके बाद भी कहा जा रहा है कि iPhone 15 Series काफी महंगी होने वाली है। आगामी iPhone 15 Series को इसी साल सितंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है? आमतौर पर देखा जाता रहा है कि Apple अपने नए iPhones को सितंबर महीने ही लॉन्च करता है। क्या इस बार भी ऐसा होने वाला है, यह एक बड़ा सवाल है?  

इमेज सेन्सर तैयार न होने के चलते हो सकती है देरी?

अब जैसे जैसे इसका लॉन्च करीब आ रहा है अफवाहों से भारी ट्रेन भी बड़ी तेजी से हमारे पास पहुँच रही है। आए दिन फोन सीरीज को लेकर नए नए लीक आ रहे हैं। हालांकि लेटेस्ट iPhone को लेकर कितने ही लीक और अफवाह सामने आ रहे हैं। इस बार iPhone को लॉन्च करने में कुछ देरी हो सकती है। असल में, जानकारी मिल रही है कि iPhone 15 Pro Max को आने में कुछ समय लग सकता है। आसान शब्दों में ऐसा भी कह सकते है कि यह फोन कुछ लेट लॉन्च हो सकता है, इसका कारण इमेज सेन्सर का तैयार न होना है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max को Ultra के साथ किया जाएगा रिप्लेस, 10x ज़ूम वाले पेरिस्कोप लेंस के साथ होगी धांसू फोटोग्राफी

क्या कहती है इंटरनेट पर चल रही रिपोर्ट?

9to5Mac की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो आपको बता देते है कि, Apple का सबसे बड़ा मेन कैमरा सप्लायर यानि Sony, Apple को समय पर iPhone 15 Pro Max का मेन कैमरा सेन्सर नहीं दे पा रहा है। इसी कारण इस फोन के लॉन्च में कुछ देरी देखने को मिल सकती है। यह जानकारी रिपोर्ट में एक जाने माने विश्लेषक की ओर से दी जा रही है। 

iPhone 15 Pro Max देरी से होगा लॉन्च (iPhone 15 Pro Max Delay Reason)

इंटरनेट पर जानकारी आ रही है कि इस हाई-एंड iPhone Model में एक पेरिस्कोप लेंस को जगह दी जाने वाली है, जो बेहतरीन ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करने वाला है। हालांकि iPhone 15 के वनीला मॉडल में यह लेंस नहीं होने वाला है। यहाँ साफ हो जाता है कि अगर iPhone 15 Pro Max कुछ देरी से लॉन्च होता है तो इसका कैमरा सेन्सर होगा, जो Apple को समय पर नहीं मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Google का नया कमाल: अब Android में SIM ट्रांसफर करने का झंझट होगा खत्म, QR Code से ही हो जाएगा काम

क्या एक साथ लॉन्च होंगे सभी iPhone?

अब यहाँ सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या सभी लेटेस्ट iPhones को एक ही साथ एक ही समय पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका जवाब हाँ में दिया जाना चाहिए। असल में iPhone 15 सीरीज के सभी फोन्स को एक साथ पेश किया जाने वाला है, इसके बाद iPhone 15 Pro Max को कुछ दिन देरी से सेल पर लाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ iPhone 14 Plus के साथ भी चुका है, इस फोन को भी देरी से सेल के लिए लाया गया था। हालांकि iPhone 14 सीरीज में इसे भी एक ही दिन लॉन्च कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: X की टक्कर में Threads ला रहा अपना Web Version, अब केवल फोन पर ही नहीं विंडोज़ पर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Sale और Launch में एप्पल रखता है कुछ समय!

असल में आमतौर पर देखा गया है कि Apple अपने सभी फोन्स के लॉन्च और उनकी सेल में कुछ 8-10 दिन का गैप रखकर चलता है। इसी कारण ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 15 Series को 12 सितंबर को लॉन्च करके इन्हें सेल के लिए 22 सितंबर को लाया जाएगा। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं है कि क्या चारों मॉडल को एक साथ ही सेल पर लाया जाएगा या नहीं। 

iPhone 15 Pro Max में होंगे कुछ दमदार फीचर

iPhone 15 Pro Max के कुछ स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में आपको Apple A17 Bionic चिप मिलने वाली है। इस चिप को लेकर कहा जा रहा है कि यह A16 के मुकाबले बेहद फास्ट और ज्यादा एफिसिएन्ट होने वाली है। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max में iPhone 14 Pro Max के मुकाबले फास्ट चार्जिंग भी मिलने वाली है। फोन में इस बार लगभग 35W की वाइर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। अब देखना होगा कि यह iPhone देरी से आता है या Sony समय पर सेन्सर Apple को मुहैया करवा देता है। /

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :