Apple (एप्पल) ने अपने लाइनअप में चार iPhones (आईफोंस) लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। पिछले कई सालों की तरह एप्पल ने नए मॉडल लॉन्च करने के बाद अपने नए मॉडल के दामों को कम किया है। हमेशा की तरह इस साल भी Apple ने इस साल भी अपने कई iPhones की कीमतें कम की हैं तो चलिए जानते हैं iPhone के नए दामों के बारे में…
iPhone 11 (आईफोन 11) का यह मॉडल Rs 54,900 में मिल रहा है जिसकी कीमत में Rs 5,000 की कटौती की गई है। iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है। IPhone 11 को पॉवर देना A13 बायोनिक चिपसेट है, जो अभी भी अधिकांश Android स्मार्टफ़ोन की तुलना में तेज़ है। यहां से खरीदें
जहां तक Apple iPhone 11 के 128GB वेरिएंट की बात है इसे भी Rs 5000 का प्राइस कट दिया गया है। पहले इस फोन को Rs 59,900 में सेल किया जा रहा था। यहां से खरीदें
iPhone 12 Mini की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को Rs 69,900 में सेल किया जा रहा था लेकिन अब इसकी कीमत में Rs 10000 की कटौती की गई है जिसके बाद आप इसे Rs 59,900 में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें
Rs 10,000 के प्राइस कट के बाद iPhone 12 mini के 128GB वेरिएंट को Rs 62,149 में सेल किया जा रहा है। पहलेस आईफोन (iPhone) की कीमत Rs 74,900 रखी गई थी। यहां से खरीदें
iPhone 12 mini के दाम में भी Rs 10,000 की कटौती की गई है और अब iPhone 12 mini के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए Rs 84,900 के बजाए Rs 74,900 में खरीद सकते हैं।
iPhone 12 के प्राइस कट की बात करें तो फोन के 64GB मॉडल को Rs 79,900 के बजाए Rs 65,900 में खरीद सकते हैं। आईफोन के इस मॉडल की कीमत में Rs 15,000 की कटौती की गई है। यहां से खरीदें
Apple iPhone 12 के 128GB मॉडल को पहले Rs 84,900 में सेल किया जाता था लेकिन अब आईफोन 12 के नए मॉडल को प्राइस कट के बाद Rs 68,999 में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें
iPhone 12 के 256GB वेरिएंट की कीमत में भी Rs 14,000 की गिरावट देखी गई है। इसके बाद आप इस iPhone को Rs 94,900 के बजाए Rs 80,900 में खरीद सकते हैं।