Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करते ही मोटोरोला के फ्लैगशिप को कड़ी टक्कर दे रहा इनफिनिक्स

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करते ही मोटोरोला के फ्लैगशिप को कड़ी टक्कर दे रहा इनफिनिक्स

Infinix ने हाल ही में भारत में अपना पहला फ्लिप फोन, Infinix Zero Flip लॉन्च किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह देश में मिड-प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में आने वाला पहला फ्लिप फोन है। वैसे तो इनफिनिक्स भारत में फ्लिप फोन पेश करने वाला पाँचवा ब्रांड है, लेकिन अभी यह केवल समान कीमत वाले Motorola Razr 50 को आमने-सामने की टक्कर दे रहा है। यहाँ हमने इन दोनों डिवाइसेज़ की एक-दूसरे से तुलना की है, जिसमें हमने इनकी कीमत से लेकर डिस्प्ले, प्रोसेसर और अन्य चीजों को कवर किया है।

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: प्राइस

नए लॉन्च हुए Infinix Zero Flip की कीमत एकमात्र 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए है। हालांकि, इन्ट्रोडक्ट्री बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन को 44,999 रुपए की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है।

इसी बीच, Motorola Razr 50 अमेज़न इंडिया पर 64,999 रुपए में लिस्टेड है। लेकिन 5000 रुपए के कूपन और कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर उपलब्ध 10000 रुपए के बैंक डिस्काउंट के साथ इसकी प्रभावी कीमत भी घटकर केवल 44,998 रुपए रह जाएगी, जिससे यह Infinix Zero Flip की बराबरी पर आ जाएगा।

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: डिस्प्ले

Zero Flip एक 6.9-इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले लेकर आया है जो 2160Hz PWM डिमिंग, 100% P3 कलर गैमट ऑफर करती है और इसी के साथ फोन में एक 3.64-इंच की कवर डिस्प्ले मिल रही है।

वहीं दूसरी ओर, Razr 50 में एक 6.9-इंच फ्लेक्सव्यू फुल HD+ pOLED LTPO स्क्रीन दी गई है जो 2640 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस आती है। इसमें एक 3.6-इंच की बाहरी pOLED डिस्प्ले भी शामिल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट देती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: प्रोसेसर और रैम

परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट Infinix Zero Flip मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर पर चलता है जो 6nm आर्किटेक्चर पर बना है और इसे Mali G-77 MC9 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह 8GB रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

इसकी तुलना में मोटोरोला फोल्डेबल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300x (4nm प्रक्रिया पर निर्मित) प्रोसेसर से लैस है और इसे ग्राफिक्स के तीव्र कार्यों को संभालने के लिए Mali G615 MC2 GPU के साथ पेयर किया गया है।

Motorola Razr 50

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: कैमरा

कैमरा विभाग में इनफिनिक्स फोल्डेबल आउटर स्क्रीन पर 50MP के दो कैमरों से लैस है, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक प्राइमरी लेंस और 144-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें एक 50MP इनर कैमरा मिलता है जो 60fps पर 4K वीडियोज़ रिकॉर्ड कर सकता है।

इसके बाद Razr 50 स्मार्टफोन OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 13MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए एक 32MP शूटर मिलता है। इस फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और पानी से सुरक्षा के लिए IPX8 रेटेड है।

Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: सॉफ्टवेयर और बैटरी

Zero Flip हैंडसेट एंड्रॉइड 14 के साथ इनफिनिक्स के XOS 14.5 इंटरफेस पर चलता है। यह फोन भविष्य में दो एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड्स और तीन साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करता है। इनफिनिक्स ने इस फोन में एक 4720mAh की बैटरी लगाई है जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे डिवाइस को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

जबकि Moto Razr 50: एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैलो यूआई पर काम करता है और कंपनीइस फोन के साथ 3 साल के ओएस अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है। इसके अलावा यह फोन एक 4200mAh बैटरी से लैस है और यह 33W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo