Infinix के नए नवेले Fold Phone और Tecno Phantom V Flip 5G के बीच कम्पैरिजन; देखें स्पेक्स से लेकर प्राइस तक

Infinix के नए नवेले Fold Phone और Tecno Phantom V Flip 5G के बीच कम्पैरिजन; देखें स्पेक्स से लेकर प्राइस तक

Infinix ने अपने नए नवेले Fold Phone को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है, इस फोन को कंपनी ने इंडिया के बाजार में ZERO Flip 5G के तौर पर एंट्री दिलाई है। यह फोन 50 हजार रुपये के अंतर सेगमेंट में सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला फोन है। इस फोन को इंडिया में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस रेंज में इस फोन को आप एक धमाकेदार फोल्ड फोन कह सकते हैं। हालांकि, इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में पहल से ही एक अन्य फोन इसे टक्कर देने के लिए मौजूद है, इस फोन को हम Tecno Phantom V Flip 5G के तौर पर जानते हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले है, जिसके बाद आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर आपके लिए दोनों ही Fold Phones में से कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: इंडिया प्राइस क्या है?

Infinix के फोन को जैसा कि मैंने आपसे पहले भी कहा है कि 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस प्राइस में आप फोन के 8GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप Tecno के Flip Phone के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके प्राइस को भी आपको बात देते है। Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन को भी 49,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, हालांकि इस प्राइस में आपको फोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ मिलता है। यहाँ आप देख सकते हैं Infinix Phone आपको समान कीमत में दोगुनी स्टॉरिज दे रहा है।

  • आइए अन्य अन्य स्पेक्स और फीचर की तुलना करके देखते हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स के बीच क्या अंतर है।
  • यहाँ हम जो तुलना करने वाले हैं जो इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स के बीच होने वाला है।
  • आपको यह भी बता देते है कि जिस प्राइस की बात हमने आपके लिए यहाँ की है यह दोनों ही फोन्स का लॉन्च प्राइस है।

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

डिजाइन के बारे में ज्यादा बात न करते हुए आए इंफीनिक्स के फोन के कलर मॉडल की बात करते हैं, इस फोन को आप रॉक ब्लैक और वॉइलेट गार्डन कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको कोई IP रेटिंग नहीं दी जा रही है। इसका मतलब है कि फोन में आपको वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता नहीं मिलती है। इसके अलावा अगर Tecno Phone की बात करें तो इस फोन में आपको Mystic Dawn और Iconic Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। aइस फोन में भी आपको IP रेटिंग का अभाव नजर आने वाला है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max VS Samsung Galaxy S24 Ultra: दो धुरंधरों की टक्कर में कौन जीत रहा, देखें दोनों के बीच अंतर

  • डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि Infinix ZERO Flip 5G स्मार्टफोन में एक 6.9-इंचकी Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
  • यह डिस्प्ले एक LTPO पैनल है। इस डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा 1400 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।
  • इसके अलावा फोन में एक 3.6-इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिलती है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • इस छोटी डिस्प्ले पर 1100 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

वहीं अगर Tecno Phantom V Flip 5G को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह एक FHD+ स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें आपको 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा फोन में एक 1.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 800 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इस डिस्प्ले पर आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: परफॉरमेंस/प्रोसेसर की तुलना

Infinix केफोन को MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, यह 6nm प्रोसेस पर निर्मित है। इस फोन में Mali G77 MP9 GPU भी मिलता है। फोन में 8GB की रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 512GB की UFS 3.1 स्टॉरिज भी दी जा रही है। इसके अलावा अगर, Tecno Fold Phone को देखते हैं तो इस फोन में भी आपको 6nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है। फोन में वही GPU दिया जा रहा है जो हम Infinix के फोन में अभी देखकर आए हैं। इस फोन में भी आपको 8GB रैम सपोर्ट ही मिलता है, हालांकि इसमें आपको वर्चुअल रैम की सुविधा नहीं मिलती है। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टॉरिज मिलती है।

  • दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड OS का सपोर्ट मिलता है। Infinix Phone को कंपनी ने XOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है।
  • हालांकि Tecno Phone को कंपनी ने Android 13 पर लॉन्च किया है, इस फोन में HIOS 13.5 की लेयर भी मिलती है।
  • Infinix के फोन में 2 साल का OS और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिल रहा है।
  • हालांकि, Tecno Phone में भी आपको यही सुविधा दी जा रही है।

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: कैमरा की तुलना

Infinix ZERO Flip 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का OIS प्राइमेरी लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस आपको दिया जा रहा है, साथ ही मेन डिस्प्ले पर आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है, जो PDAF के साथ आता है। वहीं, Tecno Phone को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है, इस फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo V40e VS Vivo V30e: एक ही कंपनी के दो फोन्स एक दूसरे से कितने अलग, आपके लिए कौन सा बेस्ट? चेक करें

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: बैटरी और चार्जिंग क्षमता की तुलना

Infinix के फोन में एक 4720mAh की बैटरी दी जा रही है, जिसमें कंपनी ने 70W की Wired Fast Charging क्षमता दी है। Tecno Phone को देखते हैं तो इसमें एक 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: स्पेसिफिकेशन तुलना
स्पेसिफिकेशन Infinix ZERO Flip 5G Tecno Phantom V Flip 5G
कीमत ₹49,999 (8GB RAM + 512GB) ₹49,999 (8GB RAM + 256GB)
डिस्प्ले 6.9-इंच Flexible AMOLED, 120Hz, 1400 निट्स 6.9-इंच AMOLED, 120Hz, 1000 निट्स
कवर डिस्प्ले 3.6-इंच AMOLED, 120Hz, 1100 निट्स 1.32-इंच AMOLED, 800 निट्स
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8020 (6nm) MediaTek Dimensity 8050 (6nm)
GPU Mali G77 MP9 Mali G77 MP9
रैम 8GB + 8GB वर्चुअल रैम 8GB
स्टॉरिज 512GB UFS 3.1 256GB UFS 3.1
कैमरा (मुख्य) 50MP OIS + 50MP अल्ट्रावाइड 64MP मेन + 13MP अल्ट्रावाइड
सेल्फी कैमरा 50MP 32MP
बैटरी 4720mAh, 70W फास्ट चार्जिंग 4000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
OS Android 14 (XOS 14) Android 13 (HIOS 13.5)

Infinix ZERO Flip 5G VS Tecno Phantom V Flip 5G: निष्कर्ष

Infinix ZERO Flip 5G और Tecno Phantom V Flip 5G दोनों ही फ्लिप स्मार्टफोन्स 49,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं, लेकिन Infinix का मॉडल 512GB स्टॉरिज के साथ आता है, जबकि Tecno केवल 256GB प्रदान करता है। डिस्प्ले में, Infinix की AMOLED स्क्रीन 1400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ और बेहतर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल करती है, जबकि Tecno की डिस्प्ले में थोड़ी कम ब्राइटनेस और Gorilla Glass 5 है।

परफॉरमेंस के मामले में, दोनों फोन MediaTek के 6nm प्रोसेसर का उपयोग करते हैं, लेकिन Infinix वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, जो मल्टीटास्किंग में सहायक होता है। कैमरा सेटअप में, Infinix में बेहतर मेगापिक्सल क्षमता है, विशेषकर सेल्फी के लिए।

बैटरी और चार्जिंग में, Infinix की 4720mAh बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग की क्षमता अधिक प्रभावशाली है, जबकि Tecno की बैटरी क्षमता 4000mAh है।

अंततः, यदि आप स्टॉरिज, डिस्प्ले क्वालिटी, और चार्जिंग स्पीड को प्राथमिकता देते हैं, तो Infinix ZERO Flip 5G एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं, Tecno Phantom V Flip 5G भी एक प्रतिस्पर्धी फोन है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं।

यह भी पढ़ें: Infinix Zero Flip vs Motorola Razr 50: भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करते ही मोटोरोला के फ्लैगशिप को कड़ी टक्कर दे रहा इनफिनिक्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo