Infinix Smart 7 HD vs Redmi A1 vs Micromax In 2C: Rs 6000 के अंदर सबसे दमदार कौन?
Infinix Smart 7 HD भारत में ₹6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है
यहाँ हम इसकी तुलना Redmi A1 और Micromax In 2C से कर रहे हैं
तीनों फोंस 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं
Infinix Smart 7 HD भारत में 6000 रुपये के अंदर आने वाला एक नया स्मार्टफोन है। इसमें यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर, 2+64GB मेमोरी, HD+ IPS LCD डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी है। इसका मुकाबला Redmi A1 और Micromax In 2C से है। चलिए देखें इस कीमत के आधार पर कौन सबसे बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस है।
Infinix Smart 7 HD vs Redmi A1 vs Micromax In 2C Comparison
1. Infinix Smart 7 HD में 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है जबकि Redmi A1 6.5-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 400 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसके बाद Micromax In 2C की डिस्प्ले 5.52-इंच की है जो कि एक HD+ डिस्प्ले है और 420 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है।
2. Infinix Smart 7 HD एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 12 सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जबकि Redmi A1 एंड्रॉइड 12 (गो एडीशन) के साथ MIUI 12 पर काम करता है और Micromax In 2C एंड्रॉइड 11 OS के साथ आता है।
Micromax In 2C
3. Smart 7 HD में यूनिसोक SC9863A1 (1.6 GHz मैक्स स्पीड पर 8x Cortex A55) प्रोसेसर है, वहीं Redmi A1 मीडियाटेक हीलिओ A22 चिपसेट (2.0 GHz मैक्स स्पीड पर 4x Cortex A53) से लैस है और Micromax In 2C में यूनिसोक T610 प्रोसेसर (1.8GHz मैक्स क्लॉक स्पीड पर 2x Cortex A75 + 6x Cortex A55) लगाया गया है।
4. Infinix ने अपने फोन में पीछे की तरफ 8MP प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल किया है। Redmi A1 में भी 8MP का मेन कैमरा है लेकिन इसका सेकेंडरी रियर कैमरा एक डेप्थ शूटर है। Micromax In 2C में समान कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों फोंस में 5MP का समान सेल्फ़ी सेन्सर भी मिलता है।
Redmi A1
5. तीनों डिवाइसेज़ को 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिर्फ Micromax फोन में USB-C पोर्ट है जबकि बाकी दोनों माइक्रो-USB सॉकेट के साथ आते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Infinix Smart 7 HD
Infinix Smart 7 HD का 2GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में ₹5,999 (या ₹5,399) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। 4 मई से यह फ्लिपकार्ट पर सेल में जाने वाला है।
Redmi A1 का 2GB + 32GB वेरिएंट अमेज़न पर ₹5,699 में उपलब्ध है।
Micromax In 2C के 3+32GB मेमोरी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से ₹5,999 में खरीदा जा सकता है और 2+32GB मॉडल को ₹5,699 में खरीदा जा सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile