Infinix Note 50x आज इंडिया में लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले ही जान लें प्राइस और टॉप फीचर्स

Updated on 27-Mar-2025

Infinix अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Note 50x को आज भारत में लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिनमें प्रोसेसर, बैटरी और अन्य शामिल हैं। उदाहरण के लिए, Infinix Note 50x मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिप से लैस होगा और यह एक 5500mAh बैटरी को पैक करेगा। इसके अलावा, कंपनी ने अपकमिंग फोन के प्राइस सेगमेंट का भी खुलासा कर दिया है।

Infinix Note 50x की लॉन्च डेट और प्राइस

पुष्टि हो गई है कि यह स्मार्ट फोन 12000 रुपए के अंदर के प्राइस सेगमेंट में आएगा, जो इसे बजट गेमर्स के लिए एक और ऑप्शन बनाता है। Infinix Note 50x का आधिकारिक अनावरण 27 मार्च, यानि आज दोपहर 12 बजे के लिए रखा गया है, जिसके दौरान उपलब्धता की डिटेल्स की भी घोषणा की जाएगी। अभी के लिए, आइए इस फोन के मुख्य स्पेक्स और टॉप फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Infinix Note 50x का डिजाइन

कंपनी इस फोन के डिजाइन को टीज़ किया था, जिसके अनुसार यह तीन रंगों: सी ब्रीज़ ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे और एनचैंट पर्पल में उपलब्ध होगा। ग्रीन वैरिएंट का टेक्सचर्ड वीगन लेदर बैक लगता है, जहां ग्रे और पर्पल मॉडल्स में स्लीक मेटलिक फिनिश मिलेगा। यह डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है।

डिजाइन के मामले में इस स्मार्टफोन में पतले बेजल्स हैं, थोड़ा पतला चिन और फ्रन्ट पैनल पर एक सेंटर होल-पंच कटआउट है। दायें किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, जबकि SIM कार्ड स्लॉट को बाईं तरफ रखा गया है।

यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता हुआ Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन, मिलता है 50MP का सेल्फ़ी कैमरा, यहाँ मिल रहा धमाका डिस्काउंट ऑफर

फोन के बैक पर एक स्ट्राइकिंग ऑक्टागनल ‘जेम-कट’ कैमरा मॉड्यूल है, जिसे एक्टिव हैलो लाइटिंग का साथ दिया गया है। यह लाइटिंग सिस्टम गेम्स लॉन्च करते समय डायनेमिक इफेक्ट्स देता है और एक सेल्फ़ी टाइमर, चार्जिंग स्टेटस इंडिकेटर और नोटिफिकेशन अलर्ट की तरह भी काम करता है। यह डिवाइस एक डुअल-कैमरा सेटअप से लैस है, जिसे इंफ्रारेड सेंसर और एक डुअल LED फ्लैश के साथ पेयर किया गया है।

Infinix Note 50x के मुख्य स्पेक्स और फीचर्स

इनफिनिक्स नोट 50x में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 5500mAh बैटरी से लैस है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह डिवाइस 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी ऑफर करता है, जिससे यह जरूरत पड़ने पर दूसरे गैजेट्स को भी पावर दे सकता है। एंट्री-लेवल पर यह फीचर बेशक प्रभावशाली है।

Note 50x मीडियाटेक के डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है, जिसे 90fps पर गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, सटीक रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है की यह डिवाइस कम से कम 6GB रैम के साथ आएगा।

जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है, यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 पर चलता है और कई AI-पावर्ड फीचर्स के साथ आता है, जिनमें एआई ऑब्जेक्ट इरेज़र, एआई इमेज कटआउट, एआईजीसी पोर्ट्रेट मोड, एआई नोट और फ़ोलैक्स एआई वॉइस असिस्टेंट शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए यह फोन 50MP डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस है, जिसे 8MP फ्रन्ट कैमरा का साथ दिया गया है। फ्रन्ट पर बेहतर सेल्फ़ी के लिए एक डेडिकेटेड फ्लैश भी है। इनफिनिक्स ने इस हैंडसेट के साथ दो साल के OS अपडेट्स और तीन साल के सिक्यॉरिटी पैच देने का भी वादा किया है।

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड जमकर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, फ्राईडे को आ रहीं ये 7 मसालेदार फिल्में और वेब सीरीज, ‘विजय सेतुपति’ की Viduthalai Part 2 भी लिस्ट में

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :