Infinix Note 5 Stylus फर्स्ट इम्प्रैशन: स्टाइलस है इसकी सबसे बड़ी ताकत

Updated on 26-Nov-2018
HIGHLIGHTS

इनफिनिक्स ने आज भारत में अपने एक दमदार मेटल बॉडी स्मार्टफोन को मात्र Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ताकत इसका स्टाइलस है, यह एक पेन है जिसे XPen नाम दिया गया है। आइये अब देखते हैं कि आखिर इस मोबाइल फोन में आपके लिए क्या है।

2018 एक ऐसा साल रहा है, जब हमने बहुत से ऐसे स्मार्टफोंस को बाजार में आते देखा है, जिन्होंने अपनी एक अलग ही छाप सभी पर छोड़ी है। इस साल हमने नौच वाले स्मार्टफोंस को बहुत अधिक कीमत में आते देखा है, इसके अलावा हमने इसी फीचर के साथ बहुत से ऐसे स्मार्टफोंस को देखा है जो काफी कम कीमत में आते हैं। हमने इस साल ड्यूल कैमरा वाले फोंस को लॉन्च होते देखा है, इसके अलावा हमने सैमसंग के नए स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा यानी चार कैमरा के साथ भी आते देखा है। यहाँ मैं कहना चाहता हूँ कि ड्यूल कैमरा को हमने कम कीमत में भी इस साल आते देखा है, इसके अलावा हाई-एंड फोंस में भी हमने ड्यूल कैमरा को देखा है। 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले इस साल हाई-एंड से लेकर मिड-रेंज और बजट फोंस में भी देखने को मिली हैं। इसके अलावा हमने 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ भी स्मार्टफोंस को लॉन्च होते देखा है। लेकिन अगर मैं आपसे सवाल करूँ कि आखिर आपने इस साल किसी ऐसे फीचर के बारे में सुना है, जो आपने मात्र किसी एक हाई-एंड या फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी देखा है। आपके अनुसार ऐसे कौन से फीचर्स हैं, जिनके बारे में अगर कोई आपसे पूछे तो आप बताना जरुर चाहेंगे? 

अगर आप मुझसे पूछेंगे तो शायद मैं आपको बता सकता हूँ, आज मैंने एक ऐसे स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होते देखा है जो कम कीमत में यानी उस कीमत में जिसमें आपको ड्यूल कैमरा नौच डिस्प्ले, और अन्य सभी ट्रेंडी फीचर मिलते हैं, उसमें आपको एक ऐसे स्मार्टफोन मिल रहा है, जो आपको एक स्टाइलस ऑफर कर रहा है। अब आप शायद सोच में पड़ सकते हैं, हालाँकि अगर आप सैमसंग, LG और एप्पल के कुछ डिवाइसों के बारे में जानते हैं जो पेंसिल के साथ आते हैं तो आपको समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली है। आप आसानी से समझ सकते हैं कि एक स्टाइलस वह पेन है, जिसे एक पेन को ऑपरेट करने के लिए उसी के साथ पेश किया जाता है, और अन्य कई फीचर्स के जैसे ही यह भी एक स्मार्टफोन का अभिन्न हिस्सा होता है। असल में आज बाजार में Infinix की ओर से उसके नोट 5 स्मार्टफोन की ही पीढ़ी के एक अन्य स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, जिसे Infinix Note 5 Stylus नाम से लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 15,999 है, और इसे बोरडेक्स रेड और चारकोल ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ 4GB/64GB मोड मात्र में ही लॉन्च किया गया है, और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका स्टाइलस है। हालाँकि हमने इसी कीमत के आसपास LG के कई स्मार्टफोंस में स्टाइलस को देखा है, हालाँकि यह स्मार्टफोन उतना बढ़िया बाजार में कर नहीं पाए हैं, जितना सोचा जा रहा था, आइये आज हम जानते है कि आखिर Infinix Note 5 Stylus इस पहलू पर खरा उतरता है या नहीं? 

Infinix Note 5 Stylus डिजाईन और बनावट

इस मोबाइल फोन यानी Infinix Note 5 Stylus स्मार्टफोन में आपको एक स्टर्डी लुक मिल रहा है, फोन को फुल मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन के टॉप पर आपको ब्लेंक स्पेस मिल रहा है, इसके अलावा आपको बॉटम में फोन में मौजूद स्पीकर्स ग्रिल के अलावा Micro USB पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक मिल रहा है। मेरे पास जो डिवाइस है, जिसे मैं पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ, वह रेड कलर का है। और मुझे यह काफी अट्रैक्टिव लग रहा है, इसका लुक काफी प्रीमियम है। आपको पहली नजर में देखने पर और इसके स्टाइलस को देखने के बाद ऐसा लग सकता है कि इस डिवाइस की कीमत Rs 20,000 से ज्यादा है। हालाँकि इसकी असल कीमत आप जानते ही हैं। 

इसके अलावा फोन में मुझे नौच का अभाव देखने को मिला है, इसके अलावा आपको फरों टॉप बेजल पर इसका कैमरा और सॉफ्ट फ़्लैश भी मिल रही है, जो आप रात में फोटो लेते समय इस्तेमाल में ले सकते हैं, फोन की डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड भी दिया गया है। इसके अलावा अगर हम फोन के रियर पर चलें तो आपको यहाँ एक वर्टीकल कैमरा मोड्यूल देखने को मिलने वाला है, जो आपको कहीं न कहीं सैमसंग से कॉपी किया गया डिजाईन कह सकते हैं। इस मोड्यूल में आपको टॉप पर एक सिंगल कैमरा और बॉटम पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, जो चोकोर है। इसके अलावा आप यहाँ कंपनी के लोगो को भी देख सकते हैं, साथ ही ड्यूल LED फ़्लैश भी बगल में ही मौजूद है। आपको बता दें कि फोन में आपको 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रही है। 

Infinix Note 5 Stylus स्पेसिफिकेशन्स

इसके पहले की हम इस बारे में जानना शुरू करें आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को एंड्राइड वन के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आपको गूगल के स्टॉक एंड्राइड का आनंद इस मोबाइल फोन में मिलने वाला है, साथ ही आपको समय के साथ साथ सॉफ्टवेयर अपडेट भी निरंतर मिलने वाले हैं. स्पेक्स की बात करें तो Infinix Note 5 Stylus कंपनी का ऐसा दूसरा फ़ोन है जो Google's Android One सॉफ्टवेयर पर चलता है। Infinix Note 5 Stylus  Android 8.1 Oreo पर चलता है जो कि Google Android One program पर आधारित है। इस  फ़ोन में Google Lens, Google Assistant जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसी के साथ फ़ोन को मंथली Android security updates रेगुलर बेसिस पर मिलता रहेगा। यह एक मेटालिक डिज़ाइन में आता है।

5.93-इंच FHD+18:9 FullView डिस्प्ले के साथ LCD 500 Nits में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसके साथ ही इसका रेसोल्यूशन 1080x2160p है। इसकी स्क्रीन 2.5D गिलास से कवर्ड है। Infinix Note 5 Stylus 2.0Ghz, GPU-ARM Mali G71 के साथ MediaTek P23 Octa Core 64 bit प्रोसेसर पर काम करता है। अगर इस के स्टोरेज की बवात करें तो यह डिवाइस 4GB RAM/ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें यूज़र्स को ड्यूल सिम के साथ ड्यूल VoLTE (4G+4G) सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गयी है जिसे AI Power Management और18W फ़ास्ट चार्ज के साथ पेअर किया गया है। कंपनी इस बात का दावा करती है कि एक घंटे की चार्जिंग से यह फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

कैमरा सेट-अप में आपको AI आधारित 16MP कैमरा फ्रंट और बैक, दोनों ही पेनल्स पर मिलता है। रियर कैमरा जहाँ ड्यूल LED फ़्लैश और AI Auto Scene detection के साथ आता है वहीं दूसरा कैमरा AI Portrait, HDR, Beauty, Professional, Night, Panorama और Time-lapse के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा f 2.0 अपर्चर के साथ AI Bokeh, AI Beauty, WideSelfie और Time-lapse से लैस है।   

Infinix Note 5 Stylus डिस्प्ले और कैमरा

अगर हम इन दोनों ही फीचर्स और कंपोनेंट्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि पहली नजर में यह दोनों ही मुझे काफी पसंद आये हैं, मुझे इसके AI कैमरा से भी कोई शिकायत नहीं है और न ही डिस्प्ले में मैंने किसी तरह  की समस्या को महसूस किया है। आपको बता देते हैं कि यह दोनों ही कंपोनेंट्स डिवाइस को किस हद तक सपोर्ट करते हैं, और इनका रिजल्ट क्या है, यह सब हम आपको इस डिवाइस के रिव्यु के बाद ही सही प्रकार से बता पाएंगे। अभी के लिए इतना कहा जा सकता है कि पहली नजर में यह डिवाइस सभी मामलों में काफी बढ़िया है। 

Infinix Note 5 Stylus: Xpen Stylus

इसके माध्यम से आप नोट बना सकते हैं, मेमो लिख सकते हैं, फाइल्स को देख सकते हैं, स्मार्ट स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, डूडलिंग कर सकते हैं, कैलकुलेटर, और हैण्डराइटिंग रिकग्निशन भी आप इसके माध्यम से कर सकते हैं। आपको अब बता देखते हैं कि लगभग 20 सेकंड के लिए चार्ज करने के बाद आप इस Xpen से लगभग 90 मिनट का आउटपुट ले सकते हैं, हालाँकि यह कंपनी कह रही है, हमें इसके बारे में कैसा लगता है, यह तो इसके रिव्यु के बाद ही सही प्रकार से बताया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस पेन में मौजूद 4,096 सेन्स आपको एक डिटेल और अधिक फाइन लाइन खींचने में मदद करता है।

मैंने अपने दो से तीन तक इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए मनोरंजन के लिए इस पेन को निरंतर इस्तेमाल किया है, और हमेशा ही मैं किसी भी रूप में बोर नहीं हुआ हूँ। अगर आप बोर हो रहे हैं, तो आप गेमिंग न करके, विडियो न खेलकर या सोशल मीडिया और नेट सर्फिंग आदि न करके अपने रचनात्मक पहलू को इस सस्ते फोन के स्टाइलस के साथ बाहर निकाल सकते हैं। इसके रिव्यु में हम इसके बारे में ज्यादा जानने का प्रयास करेंगे। 

Infinix Note 5 Stylus बैटरी

फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी जो AI पॉवर मैनेजमेंट, 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यह फोन जीरो से 100 फीसदी तक 70-80 मिनट में ही चार्ज हो जाता है, हालाँकि मेरे तीन से चार दिन से इसे इस्तेमाल करते हुए कभी भी इसकी बैटरी को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी है, ऐसा भी हो सकता है कि मैंने इसमें डूडलिंग के अलावा कुछ नहीं किया है, इसलिए भी ऐसा हुआ हो। अब इसके रिव्यु में ही असल बात सामने आने वाली है। आखिर इसकी बैटरी कितनी प्रभावी है, और इसकी फ़ास्ट चार्जिंग कितनी तेज़ है। हालाँकि पहली नजर में मुझे यह काफी पसंद आई है। 

हमारी राय

अगर अंत में मैं आपसे कहूँ तो मैं ऐसा कह सकता हूँ कि अगर आप एक जैसे फीचर्स को इस्तेमाल करते हुए परेशान हो गए हैं तो एक नए फीचर के तौर पर आपको बता देते हैं कि आप अब बाजार में आये एक नए स्टाइलस वाले फोन को देख सकते हैं। जो आपको आपके अकेलेपन में कहीं भी बोर होने नहीं देने वाला है, हालाँकि यह तो आपकी रचनात्मकता को बाहर लाने में आपकी मदद कर सकता है। मुझे निजी तौर पर पहली नजर में यह मोबाइल फोन काफी पसंद आया है। और आपको?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :